💥 उल्हासनगर में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 93
कोरोना मुक्त 20,624, मृत्यु 620, कुल संख्या 21,337
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 83
कोरोना मुक्त 19,872, मृत्यु 547, कुल संख्या 20,502
💥 बदलापुर में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 133
कोरोना मुक्त 21,710, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,211
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 56, एक्टिव 588
कोरोना मुक्त 1,37,629, मृत्यु 2260, कुल 1,40,915
हीरो बोधा / करण बोधा
25 रुपये की बढ़ोतरी
मुंबई। 1 सितंबर की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इतना ही नहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, इसके दाम प्रति सिलेंडर 75 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.
25 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर अब 884.5 रुपये का हो गया है. जबकि इसके पहले ये 859.50 रुपये का मिल रहा था. इसके पहले 17 अगस्त को LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे. और इसके पहले 1 जुलाई को LPG सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे. मुंबई में भी 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का रेट अब 884.5 रुपये है, जबकि अबतक ये 859.50 रुपये था. कोलकाता में LPG सिलेंडर का रेट 886 रुपये से बढ़कर 911 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. जबकि चेन्नई में LPG सिलेंडर के लिए आज से आपको 900.50 रुपये देने होंगे, जो कि कल तक 875.50 रुपये था. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में LPG सिलेंडर के लिए आपको 897.5 रुपये देने होंगे. गुजरात के अहमदाबाद में LPG के लिए 866.50 रुपये देने होंगे. अभी तक भोपाल में यह सिलेंडर अब 840.50 रुपए में मिल रहा था, जोकि आज से 865.50 रुपए हो गया है.
14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम बढ़े
शहर पुराना रेट नया रेट
दिल्ली 859.50 884.5
मुंबई 859.50 884.5
कोलकाता 886 911
चेन्नई 875.50 900.5
लखनऊ 897.5 922.5
अहमदाबाद 866.50 891.5
भोपाल 840.50 890.5
इस साल 190.50 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर
आपको बता दें कि साल 2021 की शुरुआत यानि जनवरी में दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया. अप्रैल की शुरुआत में हुई 10 रुपये की कटौती के बाद घरेलू रसोई गैस के दाम दिल्ली में 809 रुपये हो गए थे. साल भर में देखें तो LPG सिलेंडर के दाम 190.50 रुपये तक बढ़ चुके हैं. जबकि दिसंबर से लेकर अब तक लगभग 300 रुपए सिलेंडर के दाम बढ़ चुके हैं.
कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हुआ
रसोई गैस सिलेंडर के अलावा, कमर्शियल गैस सिलेंडर भी 75 रुपये महंगा हो गया है. 17 अगस्त को कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 68 रुपये बढ़े थे. अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1618 रुपये की जगह आपको 1693 रुपये का मिलेगा.
उल्हासनगर में 18 नए मरीज, 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 18 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,337 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 620 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,624 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.66 बताया गया है। वहीं 93 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 54 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 6, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6442 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 44,904 तथा 45 वर्ष से अधिक 93,351 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,502 हो गई है। 96.92 प्रतिशत के साथ आज तक 19,872 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.40 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 83 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 547 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,13,635 पहुंच गई है। आज 213 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 204 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 32,357 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 14,437 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 8 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 8 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,211 हो गई है। मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.74 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,710 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.59 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 133 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 70,945 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 161 नेगेटिव और 8 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 56 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 56 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,915 तक जा पहुंची है इनमें 588 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,629 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2260 तक पहुंच गई है। 51 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 7, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 20, डोंबिवली पश्चिम में 9, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇