💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 89
कोरोना मुक्त 20,792, मृत्यु 635, कुल संख्या 21,516
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 67
कोरोना मुक्त 20,037, मृत्यु 550, कुल संख्या 20,654
💥 बदलापुर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 80
कोरोना मुक्त 22,042, मृत्यु 370, कुल संख्या 22,492
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 72, एक्टिव 636
कोरोना मुक्त 1,38,859, मृत्यु 2284, कुल 1,42,217
हीरो बोधा / करण बोधा
अब तक ले चुका 15 लोगों की जान
स्पेशल टीम तलाश में जुटी
गढ़चिरौली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadhchiroli) जिले एक आदमखोर बाघ (Tiger) ने अब तक 15 लोगों की जान ले ली है. इलाके में लगातार हो रहे इस आदमखोर बाघ के हमलों से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में स्थानीय जिला प्रशासन ने इस बाघ को पकड़ने के लिए एक विशेष दस्ते (Special Team) तैयार किया है. यह टीम लगभग 40 किमी हर दिन पैदल चलकर बाघ की तलाश कर रही है. इससे पहले वन विभाग की टीम ने नागझिरा टाइगर रिसॉर्ट से 20 सदस्यों वाली RRT (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) को बुलाया गया था. दरअसल, वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गढ़चिरौली में अब तक 15 लोगों की जान लेने वाले आदमखोर बाघ की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम बाघ की तलाश में जंगल में रोजाना करीब 40 किलोमीटर पैदल चलते हैं लेकिन अभी तक बाघ पकड़ से बाहर है, इस बाघ की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि हमारे इस विशेष दस्ते में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स और रैपिड रेस्क्यू टीम की संयुक्त टीम शामिल है.
स्पेशल टीम और 150 कैमरों की मदद से हो रही बाघ की तलाश
गौरतलब है कि, आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम ने इस ऑपरेशन में लगभग 150 कैमरा ट्रैप लगाए हैं. साथ ही ड्रोन से भी उसकी तलाशी की जा रही है. इसके अलावा बाघ की तलाश के लिए स्पेशल टीम स्थानीय गांव वालों की भी मदद ले रही है. एक अधिकारी ने बताया कि टीम लगातार दिन रात आदमखोर बाघ को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है. वहीं प्रदेश के इस जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने इस ऑपरेशन को और भी मुश्किल बना दिया है. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, गढ़चिरौली के जंगलों में अभी 32 बाघ मौजूद हैं. इसके कारण आदमखोर बाघ को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है.
गांव की गलियों में पसरा सन्नाटा
बता दें कि गडचिरौली जिला जंगल, वन्यजीव और किसानों के जिले में रूप में इसकी पहचान है. यहां खेतिहर किसान और आदिवासियों बहुसंख्यक रूप से मौजूद है. हालांकि, बीते कुछ महीनों से एक आदमखोर बाघ के डर की वजह से स्थानीय किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन ने भी आगामी 15 दिनों तक किसानों और स्थानीय लोगों को जंगल और खेतों में न जाने के निर्देश दिए है. साथ ही यहां की सड़कों पर अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल इस इलाके में एक-दो गाड़ियां ही नजर आती हैं.
आदमखोर बाघ को पकड़ना है बड़ी चुनौती
आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए गड़चिरोली तहसील के जंगलों में 27 सदस्यीय वाली दो टीमें खोजने का लगातार काम कर रही है. लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश से इस इलाके के सभी नदी और नाले ओवरफ्लो हो चुके हैं. जिसके चलते वनविभाग की टीम का पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया है. ये इलाका पूरी तरह जंगलों से घिरा होने के कारण बाघ के साथ अन्य जंगली जानवरों के हमले का खतरा भी लगातार मंडराता रहता है.
उल्हासनगर में 3 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,516 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 635 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,792 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.64 बताया गया है। वहीं 89 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 21, होम आयसोलेशन में 51 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 70,053 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,13,841 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 11 ही मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 11 ही कोरोना रोगी मिला हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,654 हो गई है। 97.01 प्रतिशत के साथ आज तक 20,037 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.32 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 67 हैं। मृतकों की कुल संख्या 550 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,17,529 पहुंच गई है। आज 171 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 160 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 44,649 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 19,714 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 9 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 9 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,492 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 370 हो गई है। यहां पर 97.99 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,042 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.35 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 80 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 73,705 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 169 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 72 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 72 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,217 तक जा पहुंची है इनमें 636 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,38,859 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2284 तक पहुंच गई है। 49 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 15, कल्याण पश्चिम में 21, डोंबिवली पूर्व में 20, डोंबिवली पश्चिम में 7, मांडा टिटवाला में 7, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇