💥 उल्हासनगर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 92
कोरोना मुक्त 20,816, मृत्यु 638, कुल संख्या 21,546
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 66
कोरोना मुक्त 20,053, मृत्यु 550, कुल संख्या 20,669
💥 बदलापुर में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 100
कोरोना मुक्त 22,075, मृत्यु 370, कुल संख्या 22,545
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 62, एक्टिव 638
कोरोना मुक्त 1,39,037, मृत्यु 2287, कुल 1,42,400
हीरो बोधा / करण बोधा
4 से स्कूल, 7 से मंदिर-मस्जिद और 22 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हाल
मुंबई। कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से महाराष्ट्र में बंद धार्मिक स्थलों को 7 अक्टूबर से खोलने की इजाजत दे दी गई है। नवरात्र के पहले दिन से राज्य में सभी मंदिरों के साथ अन्य धार्मिक स्थल भी खुल जाएंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। विपक्षी दल बीजेपी लंबे समय से धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए आंदोलन कर रही थी। इसके अलावा स्कूलों को खोलने की भी अनुमति दी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के अधिकांश दिन में चलने वाले स्कूल को 4 अक्टूबर से प्रतिबंधों के साथ फिर से खोलने की अनुमति शुक्रवार को दे दी। ग्रामीण क्षेत्र में 5-12वीं कक्षा, कस्बा और शहरी क्षेत्रों में 8-12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से स्कूल बंद थे। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि कोविड-19 के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गयी है। उन्होंने कहा कि श्री ठाकरे और कोविड-19 टास्क फोर्स से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति देने के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य होगी। संख्या के आधार पर, स्कूल सीमित कक्षाओं या वैकल्पिक दिन की कक्षाओं का विकल्प चुन सकते हैं। स्कूल और मंदिरों सहित सभी प्रार्थना स्थलों को खोलने के फ़ैसले के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने एक और बड़ा फ़ैसला किया है. 22 अक्टूबर से राज्य के सिनेमाहॉल और नाट्यगृह शुरू होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वर्षा बंगले में हुई मीटिंग में यह फ़ैसला किया गया है. कोरोना नियमों का पालन करते हुए महाराष्ट्र भर में थिएटर्स शुरू करने की अनुमति ठाकरे सरकार ने दे दी है.
आज (शनिवार, 25 सितंबर) मुख्यमंंत्री उद्धव ठाकरे ने सिनेमा और नाटकों से जुड़े कलाकारों, निर्देेशकों, निर्माताओं, मल्टीप्लेक्सेस और सिनेमा हॉल के मालिकों के साथ एक अहम मीटिंग की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिनेमाहॉल और थिएटर्स शुरू करने का फैसला किया. इस फैसले के तहत 22 अक्टूबर से राज्य के सभी सिनेमाघर, नाटक घर खुल जाएंगे. करीब डेढ़ साल से राज्य के थिएटर्स बंद थे.
फिल्म इंडस्ट्री की आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए अहम फैसला
देश के कई राज्यों में थिएटर्स शुरू किए जा चुके हैं. दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों में सिनेमाहॉल शुरू हैं. इस वजह से महाराष्ट्र के सिनेमाहॉल ओनर्स की भी कई दिनों से यह मांग थी कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए थिएटर्स शुरू करने की अनुमति दी जाए. बॉलीवुड की सबसे अच्छी कमाई मुंबई शहर से होती है. यानी कमाई का एक बड़ा हिस्सा फिल्म इंडस्ट्री को नहीं मिल पा रहा था. इसलिए अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर से सभी थिएटर्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्सेस खोलने का फैसला किया है. सिनेमाहॉल और थिएटर्स बंद होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों, कर्मचारियों और उद्यमियों की हालत खस्ता होती जा रही थी. खास कर बैक स्टेज में काम करने वाले और छोटे कर्मचारियों की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. उनके लिए एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो रहा था. राज्य सरकार ने शूटिंग की तो अनुमति दे दी थी, लेकिन थिएटर्स बंद होने की वजह से सवाल उठ रहे थे कि शूटिंग करने का फायदा क्या जब फिल्म थिएटर्स में लगने वाली ही नहीं है. अब यह समस्या दूर होगी. पूरे फिल्म उद्योग ने इस फैसले का स्वागत किया है और खुशियां जाहिर की हैं.
उल्हासनगर में 13 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,546 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 638 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,816 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.61 बताया गया है। वहीं 92 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 23, होम आयसोलेशन में 55 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 3 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 89,986 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,17,749 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 7 ही मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 7 ही कोरोना रोगी मिला हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,669 हो गई है। 97.01 प्रतिशत के साथ आज तक 20,053 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.31 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 66 हैं। मृतकों की कुल संख्या 550 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,18,201 पहुंच गई है। आज 240 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 233 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 47,137 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 21,050 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 19 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 19 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,545 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 370 हो गई है। यहां पर 97.91 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,075 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.44 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 100 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 74,237 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 170 नेगेटिव और 19 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 62 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 62 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,400 तक जा पहुंची है इनमें 638 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,037 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2287 तक पहुंच गई है। 59 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 37, डोंबिवली पूर्व में 10, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇