💥 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 113
कोरोना मुक्त 20,702, मृत्यु 630, कुल संख्या 21,445
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 86
कोरोना मुक्त 19,962, मृत्यु 549, कुल संख्या 20,597
💥 बदलापुर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 122
कोरोना मुक्त 21,897, मृत्यु 369, कुल संख्या 22,388
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 54, एक्टिव 698
कोरोना मुक्त 1,38,226, मृत्यु 2271, कुल 1,41,633
हीरो बोधा / करण बोधा
बीमा कंपनियों की मिली जानकारी
मुंबई। महाराष्ट्र में सात लाख से अधिक किसानों ने मानसून के इस मौसम के दौरान बीमा कंपनियों को फोन कर अत्यधिक बारिश से फसलों को पहुंचे नुकसान की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को खेतों में जाकर निरीक्षण और क्षति का आकलन करना होगा, इसके बाद वे जो रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर किसानों को बीमा राशि दी जाएगी। राज्य कृषि आयुक्तालय के मुख्य सांख्यिकीय अधिकारी विनयकुमार अवाटे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''एक अगस्त तक पूरे महाराष्ट्र के किसानों से भारी बारिश से फसलों को क्षति पहुंचने के संबंध में कुल 2,56,985 कॉल मिले। इस तरह के कॉल की संख्या एक सितंबर तक बढ़कर 4,15,747 हो गई और नौ सितंबर को यह बढ़कर 5,53,491 हो गई। वहीं पिछले दो दिनों में इस तरह के कॉल की संख्या सात लाख के पार चली गई। अधिकारी ने बताया कि आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं क्योंकि सप्ताहांत में आए कॉल संबंधी जानकारी सोमवार को अद्यतन (अपडेट) की जाएगी। उन्होंने बताया कि फसल क्षति के अलावा किसानों ने मृदाक्षरण, मवेशी घर को पहुंचे नुकसान और अन्य क्षति की जानकारी दी है। उनके मुताबिक राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले सप्ताह भारी बारिश के बाद किसानों की ओर से आने वाले इस तरह के कॉल की संख्या उल्लेखनीय तरीके से बढ़ गई।
उल्हासनगर में 10 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,445 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 630 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,702 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.54 बताया गया है। वहीं 113 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 19, होम आयसोलेशन में 68 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 64,616 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,06,850 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,597 हो गई है। 96.91 प्रतिशत के साथ आज तक 19,962 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.41 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 86 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 549 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,15,845 पहुंच गई है। आज 119 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 115 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 38,313 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 16,338 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 9 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 9 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,388 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 369 हो गई है। यहां पर 97.80 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,897 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.54 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 122 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 72,498 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 122 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 54 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 54 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,41,633 तक जा पहुंची है इनमें 698 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,38,226 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2271 तक पहुंच गई है। 53 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 30, डोंबिवली पूर्व में 11, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇