"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

डांस बार में छापामारी, उल्हासनगर में नए मरीज 1 एक्टिव 22, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 41, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 14

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 22

कोरोना मुक्त 21,212, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,881

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,431, मृत्यु 557, कुल संख्या 21,005

💥 बदलापुर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 19

कोरोना मुक्त 22,578, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,974

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 14, एक्टिव 180

कोरोना मुक्त 1,42,212, मृत्यु 2336, कुल 1,45,203

हीरो बोधा / करण बोधा
तहखाने से 17 लड़कियों को छुड़ाया
मुंबई अंधेरी के दीपा बार में रविवार की रात मुम्बई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने छापा मारकर 17 लड़कियों को हिरासत में ले लिया है. छापेमारी के दौरान बार के मैनेजर और कैशियर सहित 3 स्टाफ पर अंधेरी पुलिस स्टेशन में ही FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस को जिस्मफरोशी का शक था. वहीं, लड़कियों को दीवार में बने तहखाने में छुपाया गया था. पुलिस के अनुसार एक NGO की शिकायत पर कार्रवाई की गई. इस दौरान लोकल थाने की पुलिस को इस रेड की भनक तक नहीं लगी. दरअसल, एक NGO की तरफ से ये शिकायत की गई थी कि कोरोना काल में भी इस डांस बार मे खुले आम नियमो का उल्लंघन तो ही रहा है. साथ ही मुम्बई पुलिस की नियम के मुताबिक बार मे खुले आम बार डांसर्स के ठुमके लगते है और रोजाना सैकड़ो लोग इन बार डांसर्स पर लाखों रुपए लुटाने भी आते है. वहीं, बार नियमो के खिलाफ डांस बार चल ही नही रहा था, बल्कि पूरी रात चलता था. लेकिन स्थानीय अंधेरी पुलिस को कभी इसकी भनक तक नही लगी. वहीं, सोशल सर्विस ब्रांच की टीम शनिवार रात लगभग साढ़े 11 से 12बजे के करीब रेड मारी थी. 
ऑर्केस्ट्रा के नाम जिस्मफरोशी का शक
बता दें कि जानकारी के मुताबिक, मुंबई में डांस बार पर पाबंदी हटने के बाद से केवल चार लड़कियों के काम करने की अनुमति है. लेकिन ऑर्केस्ट्रा के नाम पर 4 से अधिक लड़कियों से डांस कराया जाता है. पुलिस के छापे के डर से इन लड़कियों को एक खुफिया तहखाने में छिपा दिया जाता है. इस दौरान जब पुलिस की पूरी टीम और NGO भी सकपका गए कि आखिर बार डांसर्स बार से बाहर निकली नही तो गए कहां. वहीं, इसी बीच NGO की टीम के लोग दोबारा बार के मेक अप रूप में गए तो फिर उनकी नजर मेकअप रूम की दीवार में लगे शीशे पर अटक गई. क्योंकि ये आम शीशा नही था बल्कि आम शीशे से काफी बड़ा था.
शीशे की दीवार के पीछे था तहखाना
सोशल सर्विस ब्रांच के डीसीपी राजु भुजबल ने बताया कि जब टीम ने छापा मारा तो वहां पहले कुछ नहीं दिखा. वहीं, पुलिस को मौके से दीवार पर लगे शीशे पर शक हुआ. इस पर उन्होंने बड़ा सा हथौड़ा मंगाया गया और दीवार के शीशे को तोड़ने के आदेश दिए. वहीं, 15 घंटे तक चली कार्रवाई में शीशे के पीछे एक बड़ा सा गुप्त रूम था जिसे कैविटी कहते है. इसकी क्षमता इतनी की इसमे कुल 17 बार डांसर्स को छुपा कर रखा गया था.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आखिर कार इस तहखाने से कुल 17 बार डांसर्स को निकाला गया. वहीं, इस तहखाने मे बिस्तर, AC, कोल्ड ड्रिंक और फ़ूड पैकेट्स थे, लेकिन वेटीलेशन सिस्टम न के बराबर था. इस दौरान पुलिस ने कई घंटो की चली कार्रवाई के बाद कुल 17 बार डांसर्स और बार के मैनेजर और कैशियर सहित 3 स्टाफ पर अंधेरी पुलिस स्टेशन में ही FIR दर्ज की गई है.
ओमीक्रॉन के मामलों के चलते 11-12 दिसंबर को की गई मुंबई में धारा 144 लागू
वहीं, मुंबई के गिरगांव चौपाटी समुद्र तट पर रविवार को भारी भीड़ देखी गई. ओमीक्रॉन (Omicron Cases Mumbai) मामलों के मद्देनजर बीते 11 और 12 दिसंबर को मुंबई में धारा 144 (Section 144 in Mumbai) लगाई गई है. इस दौरान लोगों और वाहनों की रैलियां/मोर्चा/जुलूस निकालना प्रतिबंधित हैं. राज्य में अब तक ओमीक्रॉन वेरिएंट के कुल 17 मामले हैं. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई कमिश्नरेट क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है. जिससे अगले दो दिनों में रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लग गई है.
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,881 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,212 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.94 बताया गया है। वहीं 22 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 11 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,65,891 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,77,942 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,005 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,431 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,31,134 पहुंच गई है। आज 114 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 114 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,25,390 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 72,057 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 3 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 3 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,974 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.27 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,578 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.08 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 19 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 84,461 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 92 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 14 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,203 तक जा पहुंची है इनमें 180 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,212 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2336 तक पहुंच गई है। 20 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 2, कल्याण पश्चिम में 4, डोंबिवली पूर्व में 6, डोंबिवली पश्चिम में 2, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.