"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

सिंधी समाज ने की डीसीपी से मांग रिंकू पर हो एफआयआर, उल्हासनगर में नए मरीज 3 एक्टिव 33, अंबरनाथ में नए मरीज 1 एक्टिव 19, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 32

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 33

कोरोना मुक्त 21,227, मृत्यु 648, कुल संख्या 21,908

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 19

कोरोना मुक्त 20,447, मृत्यु 558, कुल संख्या 21,022

💥 बदलापुर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 18

कोरोना मुक्त 22,599, मृत्यु 378, कुल संख्या 22,995

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 32, एक्टिव 196

कोरोना मुक्त 1,42,366, मृत्यु 2338, कुल 1,45,378

हीरो बोधा / करण बोधा
सिंधी समाज के इष्ट देव साईं झुलेलाल पर की थी खेदजनक टिप्पणी
उल्हासनगर। अमृतवेला ट्रस्ट के प्रमुख गुरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू द्वारा अपने सत्संग में सिंधी समुदाय तथा उनके इष्ट देव भगवान साई झुलेलाल के लिए खेद जनक टिप्पणी की थी जिस कारण देश-विदेश में बसे सिंधी समाज ने भारी रोष प्रकट किया है। इसके विरोध में गुरुवार 23 दिसंबर को उल्हासनगर शहर के सभी सिंधी समाज के एनजीओ द्वारा उल्हासनगर परिमंडल 4 के पुलिस उपायुक्त श्री प्रशांत मोहिते से मिलकर उपरोक्त मामले में सिंधी समाज की भावना को ठेस पहुंचाने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू पर एफआईआर दर्ज करने का निवेदन पत्र दिया है। डीसीपी ने कहा कि कानूनी पहलुओं पर विचार करके एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। वहीं सिंधी काउंसिल आफ इंडिया व भारतीय सिंधू सभा के महेश सुखरामानी ने पुरजोर से मांग की है कि शहर में अशांति फैलने से पहले रिंकू पर कानूनी कार्रवाई हो और आर्टिकल 153ए और धारा 295 के अंतर्गत मामला दर्ज हो अगर पुलिस ही साथ नहीं देगी तो हालत काबू के बाहर होने की जिम्मेदारी पुलिस को लेनी होगी। निवेदन पत्र देते समय भारतीय सिंधु सभा के उल्हासनगर अध्यक्ष एडवोकेट दीपक वाटवानी, जय झुलेलाल संघर्ष सेवा समिति के दीपक मंगतानी रंगीला, समाजसेवी सरिता खानचंदानी, ताराचंद झामनानी, गुलशन लुल्ला, कपिल ताराचंदानी, दिलीप आहूजा, बंटी सुखेजा, मोती लुधवानी, खुशी पमनानी भी मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त ने शिष्टमंडल की बात पर गौर करते हुए विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने को इस मामले की जांच के तुरंत आदेश दिए। रिंकू के बयान पर सिंधी समाज में भारी रोष देखा गया है। ज्ञात हो कि गुरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू ने बुधवार की रात को एक वीडियो जारी करके अपने तरीके से माफी मांगी है लेकिन अब सिंधी समाज कानूनी कार्रवाई चाहता है।
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,908 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,227 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.89 बताया गया है। वहीं 33 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 9, होम आयसोलेशन में 22 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।20,275 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,87,714 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,86,039 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,022 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,447 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 19 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 558 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,32,580 पहुंच गई है। आज 140 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 139 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,29,875 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 82,931 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 2 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 2 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,995 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 378 हो गई है। यहां पर 98.28 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,599 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 18 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 85,672 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 118 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 32 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,378 तक जा पहुंची है इनमें 196 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,366 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2338 तक पहुंच गई है। 17 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 3, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 5, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.