"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

पूर्व मंत्री की गलत रणनीति के चलते उल्हासनगर में भाजपा का सफाया, विधायक रहे नदारद, उल्हासनगर में नए मरीज 24, एक्टिव 459, अंबरनाथ में नए मरीज 30, एक्टिव 178

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 24एक्टिव मरीज 459

कोरोना मुक्त 9395, मृत्यु 336, कुल संख्या 10,190

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 30, एक्टिव मरीज 178
कोरोना मुक्त 6822मृत्यु 264, कुल संख्या 7264

🔺 बदलापुर में नए मरीज 25एक्टिव मरीज 271
कोरोना मुक्त 6952, मृत्यु 97, कुल संख्या 7320

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 159, एक्टिव 1757
कोरोना मुक्त 47,019, मृत्यु 1001, कुल संख्या 49,777
युसूफ शेख । हीरो बोधा
विजू पाटील बने स्थायी समिति सभापति
भारत (गंगोत्री) बने सभागृह नेता
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका की तिजोरी पाने के लिए पूर्व मंत्री की गलत रणनीतियों के चलते आज उल्हासनगर में भाजपा का सफाया हो गया है। जिसमें सबसे बड़ी जीत शिवसेना की ही हुई है। टीम ओमी कालानी द्वारा भाजपा से बगावत करने के बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी महापौर चुनाव में हार के बाद लगातार मनपा के हर समिति में हार का सामना भाजपा को करना पड़ा क्योंकि भाजपा नगरसेवक ही अब बगावत पर उतर आए हैं। स्थायी समिति चुनाव में भाजपा के बागी नगरसेवक विजय पाटील ने भाजपा की नगरसेविका जया प्रकाश माखीजा को एक वोट से हरा दिया है। इस हार में सबसे अहम भूमिका रही भाजपा नगरसेवक प्रकाश नाथानी ने उन्होंने भी भाजपा से बगावत करते हुए स्थायी समिति सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया जिससे शिवसेना को कामयाबी मिली। सूत्रों से खबर मिली है कि विधायक कुमार आयलानी के कहने पर नाथानी ने इस्तीफा दिया है। ऐसी चर्चा भाजपाईयों में भी चल रही थी क्योंकि वो चुनाव प्रक्रिया में नदारद थे जबकि शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे इस चुनाव की सारी प्रक्रिया अपने हाथ में लिए हुए थे। श्री शिंदे ने राकांपा के भारत राजवानी (गंगोत्री) को सभागृह नेता नियुक्त किया और कहा कि सेना ने जो वादा किया है उसके अनुसार उन्हें पद दिया गया है। मनपा मुख्यालय के बाहर राकांपाईयों की भीड़ देखकर लग रहा था कि राजवानी शक्ति प्रदर्शन करके आगामी 2022 का संकेत दे रहे हैं। भाजपा एक तरफ हार पर चिंतन कर रही है तो वहीं शिवसेना द्वारा पूर्व मंत्री का वर्चस्व खत्म करके राहत की सांस ले रही है। पूर्व मंत्री द्वारा स्थानीय नेताओं को खरी खोटी भी सुनाई गई है क्योंकि जीत की उनकी रणनीति हार में कब बदल गई पता ही नहीं चला। चार अन्य प्रभाग समितियों में सभापति बने * प्रभाग समिति-1 में भाजपा (टीओके) की जयश्री पाटील * प्रभाग समिति-2 में भाजपा (टीओके) की शुभांगी निकम * प्रभाग समिति-3 भाजपा (साई पक्ष) की ज्योति पिंटो बठिजा * प्रभाग समिति-4 में कांग्रेस की अंजली सालवे का समावेश है।

उल्हासनगर में आज 32 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 24 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,190 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 336 हो गई है। आज 32 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9395 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.20 बताया गया है। वहीं 459 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 159, होम आयसोलेशन में 153 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 6822 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 30 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7264 हो गई है। आज शहर पूर्व में 25 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। 93.91 प्रतिशत के साथ आज तक 6822 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.45 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 178 हैं। 3.63 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 264 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 36 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 28,968 पहुंच गई है। आज 130 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 100 नेगेटिव और 30 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 25 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 25 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7320 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.32 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 97 हो गई है। यहां पर 94.97 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6952 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.70 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 271 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,353 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 25 नेगेटिव और 25 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज 159 मरीज मिले
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 159 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार के करीब 49,777 तक जा पहुची है इनमें 1757 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 47,019 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज एक मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1001 तक पहुंच गई है। 230 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 35, कल्याण पश्चिम में 36, डोंबिवली पूर्व में 48, डोंबिवली पश्चिम में 23, मांडा टिटवाला में 10, पिसवली में 3 तथा मोहना में 04 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.