"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में महावितरण के मनमाने बिल के विरोध में आमरण अनशन शुरू, उल्हासनगर में नए मरीज 27, एक्टिव 615, अंबरनाथ में नए मरीज 39, एक्टिव 403

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 27एक्टिव मरीज 615

कोरोना मुक्त 8502, मृत्यु 309, कुल संख्या 9426

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 39, एक्टिव मरीज 403
कोरोना मुक्त 5891मृत्यु 236, कुल संख्या 6530

🔺 बदलापुर में नए मरीज 57एक्टिव मरीज 362
कोरोना मुक्त 6012, मृत्यु 77, कुल संख्या 6451

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 280एक्टिव 3444
कोरोना मुक्त 39,763, मृत्यु 857, कुल संख्या 44,064
युसूफ शेख । हीरो बोधा
स्वाभिमान संघटना द्वारा बेमुद्दत अनशन शुरू
अंबरनाथ। महावितरण के मनमाने कारोबार एवं इस लाॅकडाऊन में लाईट बिल में भारी बढ़ोत्तरी करने के बाद भी बार-बार पत्र देने एवं आंदोलन करने के बाद भी लोगों के लाईट बिल कम नहीं किए जाने पर अंबरनाथ स्वाभिमान संघटना तालुका अध्यक्ष विकास हेमराज, राहुल हेमराज आदि कार्यकर्ताओं ने महावितरण कार्यालय के समक्ष आंदोलन छेड़ कर आमरण उपोषण पर बैठ गए हैँ। विकास हेमराज ने बताया कि 6 माह से लाॅकडाऊन शुरू है इस काल में महावितरण द्वारा लोगों को लाईट बिल भरने के लिए बहुत ज्यादा रकम का बिल दिया गया है। उनके पास कई शिकायतें आने के बाद उन्होंने एक महिना पूर्व महावितरण कार्यालय में आंदोलन करके लाईट बिलों की होली जलाया था उनसे अधिकारियों ने वादा किया था कि बिल कम किए जाएंगे, लेकिन आज तक बिल कम नहीं किए गए हैं उल्ट उन्हें जल्द से जल्द बिल की रकम भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है लोगों को टार्चर किया जा रहा है। एक तो लाॅकडाऊन के कारण लोगों के पास रकम नहीं लोग मोहताज है। सरकार ने स्वतः लोगों तक खाना पहुंचाया है। आर्थिक मंदी से लोग त्रस्त है उस पर सीतम ढाया है महावितरण ने और महाविकास आघाड़ी भी कुछ कर नहीं रही है। ये महाविकास आघाड़ी नहीं महाभकास आघाड़ी है ऐसा हेमराज ने कहा है। दिल्ली सरकार ने लोगों को 200 युनिट तक लाईट बिल फ्री किया है तो दूसरी ओर महाराष्ट्र राज्य में लाईट का बिल दुगना भेजकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। स्वाभिमान संघटना ने बढ़ाकर भेजे गए लाईट बिल को तुरंत रद्द करने की मांग की है। महाविकास आघाड़ी सरकार एवं महावितरण के विरोध ने स्वाभिमान संघटना के पदाधिकारि 5 अक्टूब से बेमुद्दत उपोषण पर बैठ गए हैं। अड. अमोल वाजे, विशाल सोनावने, लखन चौहान आदि उपोषण पर बैठे हैं।
उल्हासनगर में मृतकों का प्रतिशत सर्वाधिक
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 27 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9426 हो गई है। आज कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है। मृतकों की संख्या 309 हो गई है। देशभर में उल्हासनगर एक ऐसी महानगरपालिका थी जहां पर रिकवरी रेट सबसे अच्छा चल रहा था जो अब गिर गया है तो वहीं मृतकों के प्रतिशत में भी उल्हासनगर मनपा ने रिकार्ड बनाते हुए सर्वाधिक प्रतिशत हासिल किया है। मृतकों का प्रतिशत 5 से अधिक है। आज 47 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8502 से अधिक हो गई है। रिकवरी प्रतिशत तो देश भर में सबसे अच्छा था वो अब कम हो गया रिकवरी प्रतिशत 90.20 बताया गया है। वहीं 615 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 165, होम आयसोलेशन में 179 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। 
अंबरनाथ में कोविड टेस्ट 25 हजार के करीब, आज 2 मरे
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में कोविड 19 टेस्ट कराने में तेजी आयी है। टेस्ट कराने वालों का आंकड़ा 25 हजार पहुंचने के करीह हैं लेकिन कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होते जा रही है। कई बीमार आक्सीजन पर निर्भर हैं। आज सोमवार को शहर में 39 बाधित मिले हैं और दो की मौत हुई है। मृतकों का प्रतिशत कम नहीं हो रहा है। कोरोना से अब तक 236 मरीजों की मौत हुई है। शहरवासी अभी भी कोरोना को मजाक में ले रहे हैं, कई तो मास्क नहीं पहन रहे हैं। सामाजिक दो गज की दूरी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। आज तक अंबरनाथ में 6 महिनों में 6530 कोरोना बाधित हुए हैं। एक्टिव मरीज 403 जोकि 6.17 प्रतिशत हैं। 90.21 प्रतिशत के साथ अब तक 5891 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। मृतकों का प्रतिशत भी ज्यादा है जो 3.61 बताया गया है। आज तक 24150 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया है। डेंटल कोविड अस्पताल में 123 मरीज अपना उपचार करवा रहे हैं। एंटीजन टेस्ट भी हो रहा है। आज 318 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आयी है जिसमें 265 नेगेटिव और 39 पाॅजिटीव हैं तो 14 एनकनकलुसिव हैं। आज शहर पश्चिम में 12 तो पूर्व में 27 बाधित मिले हैं। बताया जा रहा है कि ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण में तेजी आएगी इसलिए सावधान रहिए सतर्क रहिये सरकारी नियमों का पालन करें।
बदलापुर में आज 57 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 57 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6451 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.19 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 77 ही है। यहां पर 93.19 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6012 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.61 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 362 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 9655 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 49 नेगेटिव और 57 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 280 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 280 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44,064 तक जा पहुची है इनमें 3444 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 39,763 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 7 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 857 हो गयी है 405 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है।मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 64, कल्याण पश्चिम में 65, डोंबिवली पूर्व में 88, डोंबिवली पश्चिम में 48, मांडा टिटवाला में 09, पिसवली में 0 तथा मोहना में 6 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.