"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

आनलाईन पढ़ाई बच्चों के पल्ले नहीं पड़ रही, उल्हासनगर में नए मरीज 50, एक्टिव 636, अंबरनाथ में नए मरीज 40, एक्टिव 410

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 50एक्टिव मरीज 636

कोरोना मुक्त 8455, मृत्यु 308, कुल संख्या 9399

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 40, एक्टिव मरीज 410
कोरोना मुक्त 5847मृत्यु 234, कुल संख्या 6491

🔺 बदलापुर में नए मरीज 58एक्टिव मरीज 365
कोरोना मुक्त 5952, मृत्यु 77, कुल संख्या 6394

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 392एक्टिव 3576
कोरोना मुक्त 39,358, मृत्यु 850, कुल संख्या 43,784
युसूफ शेख । हीरो बोधा
35 प्रतिशत स्कूल फीस कम करने की मांग
नेताओं को पालकों एवं स्कूल प्रशासन 
की मिटिंग लेने आगे आना होगा
अंबरनाथ। लाॅकडाऊन में लोगों की हालत खस्ता है बच्चों की पढ़ाई भी जरूरी है। आनलाईन नाम मात्र पढ़ाई हो रही है जो बच्चों के पल्ले नहीं पढ़ रही है। स्कूल प्रशासन स्कूल जिंदा है ऐसा बताने के लिए आनलाईन दिखावे की पढ़ाई कर रहे हैं और पालकों से पूरी फीस देने का तकाजा कर रहे हैं जोकि जायज नहीं है ऐसा पालकों का कहना है। अंबरनाथ, उल्हासनगर, कल्याण सहित ठाणे जिले में स्कूल प्रशासन मोबाईल पर नोटीस भेजकर पालकों से ये कह रहे हैं कि उनका अपना खर्च है। शिक्षकों को वेतन देना पड़ता है। लाईट, पानी बिल, सुरक्षा रक्षक, बिल्डिंग की देखरेख का खर्च है तो दूसरी ओर पालकों ने भी स्कूल प्रशासन से ये कहा है कि इस लाॅकडाऊन में उनसे 35 प्रतिशत तक कम फीस ली जाए। 6 माह से ज्यादा तो पढ़ाई हुई ही नहीं है। इसलिए नया युनीफाॅर्म बनाने के लिए ना कहा जाए। कंप्यूटर एक्टीवीटी प्रोग्राम, कराटे स्पोर्ट्स और लैब इत्यादी के बहाने कोई फीस ना ली जाए। बस और ट्रांसपोर्ट फीस ना ली जाए क्योंकि स्कूल में बच्चे गए ही नहीं तो बस ट्रांसपोर्ट फीस किस बात की। गरीब जो फीस नहीं भर सकते उनकी फीस माफ की जाए जिन पालकों के पास रकम कम है तो उनको किस्तों में फीस लेकर उनको पैनल्टी ना लगाई जाए ऐसी मांग पालक कर रहे हैं। ठाणे जिले के हर एक शहर से स्थानिक नेताओं को आगे आकर स्कूल प्रशासन और पालकों की एक समन्वय बैठक लेकर उपरोक्त बातों के लिए स्कूल प्रशासन को मनाने की जरूरत है।
अंबरनाथ में चोरियों का सिलसिला बढ़ा
अंबरनाथ। अंबरनाथ में चोरियों का सिलसिला शुरू है। शहर पूर्व में सहायक निबंधक सह. संस्था में कंप्यूटर की चोरी हुई है तो पश्चिम में उलनचाल से एक किंमती बाईक की चोरी हुई है। शहर पूर्व में नवरे आर्केड में स्थित सह. निबंधक सहकारी संस्था के सुरेश अंधारे(57) ने शिवाजी नगर पुलिस को बताया कि 2 अक्टूबर दोपहर 4 बजे से 3 अक्टूबर 12 बजे के बीच उनके बंद कार्यालय के दरवाजे की कड़ी तोड़कर दरवाजे से अंदर प्रवेश करके अज्ञात चोर ने कार्यालय का 20 हजार का एक डेल कंपनी का आल इन वन कंप्यूटर व 10 हजार का जोड़ा गया सीपीयु और तीन हजार का एक एलजी का माॅनीटर चोरी करके चला गया। दूसरी घटना शहर पश्चिम के उलनचाल में मुघल्स होटल के पास हुई है। यहां पर आगरा रोड कल्याण निवासी देवांग मशरु(35) ने प्रमाणिक किराना स्टोर के पास अपनी होंडा युनिकार्ड एमएच05 ईके 3758 लाल रंग की खडी करके चले गए। एक 30 से 35 वर्षीय चोर ने जिसने मुंह पर रुमाल बांधा था चोरी करके चला गया। इस बाईक की किंमत 1 लाख 60 हजार बताई गई है। बाईक मालिक देवांग ने दो गलती की है। एक तो बाईक पर नंबर प्लेट नहीं लगाया दूसरे हेंडल में बाईक की चाबी लगाकर चले गए। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। शहर पूर्व के आयटीआय कालोनी के एक घर से दो किंमती मोबाईल की चोरी भी हुई है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उल्हासनगर में मृतकों की संख्या 308
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 50 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9399 हो गई है। आज कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या 306 हो गई है। प्रतिशत के हिसाब से मृतकों की संख्या देशभर में सबसे अधिक 5 प्रतिशत तक आ गई है। आज 62 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8455 से अधिक हो गई है। रिकवरी प्रतिशत तो देश भर में सबसे अच्छा था वो अब कम हो गया रिकवरी प्रतिशत 89.96 बताया गया है। वहीं 636 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 181, होम आयसोलेशन में 184 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। मृतकों की बढ़ती संख्या अभी भी चिंता का विषय है। 
अंबरनाथ में मृतकों की संख्या 234
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 40 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 6491 हो गई है। आज शहर पूर्व में 29 और पश्चिम में 10 रोगी मिले हैं। आज तक 5847 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। एक्टिव रोगी अब 410 हैं। तीन मरीजों की आज मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या अब 234 हो गई है। मृतकों का प्रतिशत 3.60 है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 122 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 23,839 पहुंच गई है। आज 215 लोगों ने टेस्ट कराया है। जिसमें 175 नेगेटिव और 40 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 58 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 58 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6394 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.20 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 77 ही है। यहां पर 93.08 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 5952 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.70 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 365 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 9549 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 58 नेगेटिव और 68 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 392 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 392 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43,794 तक जा पहुची है इनमें 3576 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 39,358 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 6 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 850 हो गयी है 481 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है।मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 52, कल्याण पश्चिम में 122, डोंबिवली पूर्व में 118, डोंबिवली पश्चिम में 77, मांडा टिटवाला में 17, पिसवली में 0 तथा मोहना में 6 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.