"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

"स्व. श्री अशोक बोधा नाना नानी पार्क" को मंजूरी, उल्हासनगर में नए मरीज 2 एक्टिव 23, अंबरनाथ में नए मरीज 3 एक्टिव 41, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 18

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 23

कोरोना मुक्त 21,191, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,861

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,402, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,988

💥 बदलापुर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 27

कोरोना मुक्त 22,547, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,951

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 18, एक्टिव 197

कोरोना मुक्त 1,42,030, मृत्यु 2335, कुल 1,45,035

हीरो बोधा / करण बोधा
सभी का आभार, जल्द होगा उद्घाटन
उल्हासनगर। दैनिक उल्हास विकास के संस्थापक संपादक "वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री अशोक बोधा के नाम पर नाना नानी पार्क" उद्यान के नामकरण का उल्हासनगर मनपा आम सभा में आज प्रस्ताव पारित किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले करीब 40 वर्षों से ठाणे जिले के लोकप्रिय हिन्दी दैनिक उल्हास विकास का लगातार प्रकाशन करने वाले निडर संपादक श्री अशोक उकाराम बोधा का चार वर्ष पूर्व 19 दिसंबर 2017 को निधन हो गया था। ऐसे में उनके मित्र, शुभचिंतक व चाहने वालों ने उनके नाम से स्मारक बनाने की मांग की थी। ऐसे में श्री अशोक बोधा साहब के निवास स्थान व कार्यालय के पास उल्हासनगर-1 में नाना-नानी पार्क उद्यान को "स्व. श्री अशोक बोधा नाना नानी पार्क" का प्रस्ताव रखा गया था। जिसे आज 2 दिसंबर 2021 को उल्हासनगर महानगरपालिका की आम सभा में पारित कर दिया गया है। सांसद डाॅ. श्रीकांत शिंदे, महापौर श्रीमती लीलाबाई आशान, उपमहापौर भगवान भालेराव, स्थायी समिति सभापति टोनी सीरवानी, सभागृह नेता भारत राजवानी (गंगोत्री), विरोधी पक्ष नेता किशोर वनवारी, शिवसेना नेता अरुण आशान, राजेंद्र चौधरी, धनंजय बोडारे, गट नेता जमनू पुरस्वानी, जीवन ईदनानी, स्थानीय नगरसेवक राजेश टेकचंदानी, महेश सुखरामानी व प्रकाश माखीजा, शेरी लुंड, प्रदीप रामचंदानी, राजेश वधरिया ने सहयोग, प्रेम व सम्मान देकर इस प्रस्ताव को पारित करने में सहयोग दिया। हालांकि इस प्रस्ताव का अखबार में सच्चाई लिखने के कारण कुछ नगरसेवकों ने विरोध भी किया लेकिन बोधा साहब के प्रति उनके मित्रों के प्रेम व सम्मान के आगे उनकी एक न चली और प्रस्ताव पारित हो गया।
ओमिक्रॉन वैरिएंट की भारत में भी दस्तक
कर्नाटक में मिले हैं दो मामले
कर्नाटक देश में कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। कर्नाटक में दो मरीजों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दोनों ही संक्रमित मरीज द. अफ्रीका से आए थे। जॉइंट हेल्थ सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए इन मरीजों में मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए गए मरीजों में से एक की उम्र 64 साल है, जबकि एक शख्स की उम्र 46 साल है। केंद्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जिन दो लोगों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, दोनों ही कर्नाटक के रहने वाले हैं। इन दोनों ही मरीजों में मामूली लक्षण ही पाए गए हैं और उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब तक दुनिया भर के 29 देशों में 373 ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका, इजरायल, जापान जैसे बड़े देश इस लिस्ट में शामिल हैं। अब भारत भी इसमें शामिल हो गया है। बीते कई दिनों से भारत में इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही थी और एयरपोर्ट पर सघन जांच हो रही थी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा, 'फिलहाल दुनिया भर में कोरोना के केसों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। अकेले यूरोप में बीते एक सप्ताह में दुनिया भर के 70 फीसदी केस पाए गए हैं।' उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यूरोप में 2.75 लाख नए कोरोना केस मिले हैं। इसके अलावा 31 हजार लोगों की मौत दर्ज की गई है। दरअसल ओमिक्रॉन वैरिएंट के इतर भी यूरोप के देशों के अलावा रूस आदि में भी कोरोना के नए केसों में तेजी देखने को मिल रही थी। उन्होंने कहा कि अब तक दुनिया भर के 29 देशों में 373 ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका, इजरायल, जापान जैसे बड़े देश इस लिस्ट में शामिल हैं। अब भारत भी इसमें शामिल हो गया है। बीते कई दिनों से भारत में इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही थी और एयरपोर्ट पर सघन जांच हो रही थी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा, 'फिलहाल दुनिया भर में कोरोना के केसों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। अकेले यूरोप में बीते एक सप्ताह में दुनिया भर के 70 फीसदी केस पाए गए हैं।' उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यूरोप में 2.75 लाख नए कोरोना केस मिले हैं। इसके अलावा 31 हजार लोगों की मौत दर्ज की गई है। दरअसल ओमिक्रॉन वैरिएंट के इतर भी यूरोप के देशों के अलावा रूस आदि में भी कोरोना के नए केसों में तेजी देखने को मिल रही थी।
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,861 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,191 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.94 बताया गया है। वहीं 23 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 9 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,39,394 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,68,567 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 3 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 3 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,988 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,402 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,29,236 पहुंच गई है। आज 101 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 98 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,17,714 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 59,534 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 2 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 2 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,951 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.23 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,547 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.11 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 27 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 83,185 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 161 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 18 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,035 तक जा पहुंची है इनमें 197 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,030 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2335 तक पहुंच गई है। 10 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 7, कल्याण पश्चिम में 4, डोंबिवली पूर्व में 3, डोंबिवली पश्चिम में 3, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.