"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

देश में ओमिक्रॉन नहीं, उल्हासनगर में नए मरीज 3 एक्टिव 23, अंबरनाथ में नए मरीज 1 एक्टिव 41, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 22

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 23

कोरोना मुक्त 21,189, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,859

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,401, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,985

💥 बदलापुर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 28

कोरोना मुक्त 22,544, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,949

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 22, एक्टिव 190

कोरोना मुक्त 1,42,020, मृत्यु 2334, कुल 1,45,017

हीरो बोधा / करण बोधा
कोरोना नियमों को तोड़ा तो 500 से लेकर 50 हजार तक का लगेगा जुर्माना
मुंबई मुंबई में कोरोना (Corona in Mumbai) संक्रमण नियंत्रण में आ जाने से कोरोना को नियमों को लेकर लोग लापरवाह हो गए थे. लेकिन कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. मुंबई का प्रशासन भी इस नए खतरे की आशंकाओं को देखते हुए सतर्क हो गया है. जिस साउथ अफ्रीका में सबसे पहले इस वेरिएंट के पाए जाने का पता चला, उसी साउथ अफ्रीका से पिछले 20-22 दिनों में हजार से पंद्रह सौ प्रवासी मुंबई आए हैं. इससे ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण का डर और भी ज्यादा बढ़ गया है. इसका ध्यान रखते हुए मुंबई महानगरपालिका (BMC) कोरोना प्रतिबंधक नियमों को और कड़क कर दिया है. इन नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपए से 50,000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. महापालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal, BMC Commissioner) ने स्पष्ट किया कि रेस्टोरेंट्स, होटल्स, मॉल्स, बेस्ट समेत सभी सार्वजनिक परिवहन में वैक्सीन की दोनों डोज लिए हुए लोगों को ही एंट्री मिलेगी. अगर यह नियम तोड़ा गया तो जुर्माना वसूला जाएगा. 
महाराष्ट्र आने वालों का RTPCR टेस्ट जरूरी
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में इस बाबत जोर दिया गया है कि जो भी विदेशी यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर आ रहे हैं या महाराष्ट्र के किसी भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ रहे हैं उनको आरटी पीसीआर टेस्ट जरूरी है. यदि वह यात्री नेगेटिव भी होता है फिर भी उसके लिए 14 दिनों का क्वॉरंटाइन जरूरी है.इसके साथ ही राजेश भूषण ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई यात्री महाराष्ट्र में आकर कनेक्टिंग फ्लाइट ले रहा है तो भी उसे एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी है.
अब तक देश में एक भी ओमिक्रॉन का मामला नहीं
हालांकि राहत की बात यह है कि आज (बुधवार, 1 दिसंबर) फिर एक बार महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने यह स्पष्ट किया है कि देश में और महाराष्ट्र में अब तक एक भी ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है, इसलिए राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है. लेकिन सतर्कता, सावधानी और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मुंबई महानगरपालिका ने कोरोना प्रतिंबंधक नियम पहले से कड़क कर दिए हैं.
मास्क के बदले रुमाल का कमाल नहीं चलेगा
इसके अलावा मास्क लगाना जरूरी होगा. मास्क के बदले रुमाल का कमाल नहीं चलेगा. मास्क बिना पाए जाने पर दंड वसूला जाएगा. ओमिक्रॉन के संभावित खतरे को दूर करने के लिए बीएमसी ने कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए सख्ती बढ़ा दी है. सार्वजनिक ठिकानों पर थूकना बैन है. भीड़ बढ़ाना मना है. सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है.
500 से 50,000 तक बढ़ना पड़ेगा जुर्माना
मुंबई में कोरोना के नियमों का पालन ना करने वालों के लिए 500 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा. टैक्सी हो या ऑटो रिक्शा या कोई अन्य प्राइवेट वाहन, कोई भी अगर बिना वैक्सीन के सफर करते हुए पाया जाता है तो यात्री और चालक दोनों से 500 रुपए वसूले जाएंगे. इसी तरह बस में ही अगर नियम तोड़ कर कोई सफर करता हुआ पाया जाता है तो पकड़े जाने पर 500 रुपए फाइन देना होगा. अगर प्राइवेट बसों में कोई नियमों को तोड़ता हुआ पाया गया तो बस मालिक को 10 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर भरने पड़ेंगे. इसी तरह मॉल्स या थिएटर्स या कोई संस्था इस तरह से कोरोना के नियमों का उल्लंघन करती है तो उस संस्था से वसूली जाने वाली  जुर्माने की रकम 10 हजार से 50 हजार रुपए होगी.
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,859 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,189 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.93 बताया गया है। वहीं 23 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 9 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,36,975 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,67,685 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,985 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,401 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,29,126 पहुंच गई है। आज 162 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 161 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,16,415 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 57,619 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 4 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 4 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,949 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.23 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,544 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 28 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 83,021 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 82 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 22 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,017 तक जा पहुंची है इनमें 190 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,020 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2334 तक पहुंच गई है। 25 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 3, कल्याण पश्चिम में 9, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 7, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.