"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

क्या पूरी मुंबई को हुआ है वायरल?, उल्हासनगर में नए मरीज 283 एक्टिव 1462, अंबरनाथ में नए मरीज 205 एक्टिव 1072, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1142

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 283, एक्टिव मरीज 1462

कोरोना मुक्त 21,411, मृत्यु 648, कुल संख्या 23,521

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 205, एक्टिव मरीज 1072

कोरोना मुक्त 20,597, मृत्यु 566, कुल संख्या 22,235

💥 बदलापुर में नए मरीज 130, एक्टिव मरीज 820

कोरोना मुक्त 22,699, मृत्यु 380, कुल संख्या 24,029

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1142, एक्टिव 7886

कोरोना मुक्त 1,42,903, मृत्यु 2343, कुल 1,53,613

हीरो बोधा / करण बोधा
एक ही जैसे लक्षण सामने आने से बढ़ा कंफ्यूजन
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) और ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रोज 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. इनमें से आधा यानी 20 हजार से ज्यादा या इसके करीब केस मुंबई से सामने आ रहे हैं. पिछले चार दिनों से यही स्थिति है. रविवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के भी 207 नए केस सामने आए. इस बीच महाराष्ट्र में मौसम भी काफी तेजी से बदल रहा है और लोग तेजी से बीमार भी पड़ रहे हैं.
मुंबई की बात करें तो शनिवार को बारिश हुई. रविवार को मौसम खुल गया. सोमवार को तापमान एकदम से गिर गया. मुंबई में सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन के तौर पर सामने आया है. ऐसे में मुंबई में बहुत ज्यादा तादाद में लोगों में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. समस्या यह है कि कोरोना और ओमिक्रॉन के लक्षण भी यही हैं. कोरोना की तीसरी लहर में ज्यादातर लोगों में सौम्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में मुंबईकर कंफ्यूज हैं कि उन्हें आखिर हुआ क्या है? उन्हें वायरल फीवर हुआ है या फिर उन्हें कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए.
नाक, कान और गले का खयाल, कोरोना या वायरल दोनों के लिए यही उपचार
जानकारों की राय में पहली और दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में सबसे ज्यादा श्वसन तंत्र का ध्यान रखने की जरूरत है. यानी नाक, कान और गले का खयाल रखने की जरूरत है. तीसरी लहर में सबसे ज्यादा गला दर्द करने और गले में खरास, नाक बहने, नाक सूज जाने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ये लक्षण ठंड की वजह से भी दिखाई दे सकते हैं. वजह जो भी हो, लेकिन फिलहाल सभी लोगों को इन तीनों चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है.
इंटरनेट ज्ञान से नहीं मिलेगा आराम, उल्टा नीम हकीम खतरे जान
शरीर में श्वसन तंत्र बेहद नाजुक होता है. इसलिए इन परेशानियों से निपटने में गूगल और इंटरनेट से जुटाए गए ज्ञान का सहारा लेकर खुद को ठीक करने की कोशिश कई बार मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. इसलिए नाक, कान, गले से जुड़ी समस्याएं सामने आएं तो डॉक्टरों को जरूर दिखाएं. लोग अलग-अलग तरह के नुस्खे वाली दवाइयां और काढ़े लेते हैं. इसका अंजाम यह होता है कि यह कई लोगों को सूट नहीं करता और उन्हें एलर्जी हो जाती है. इससे इंफेक्शन और भी ज्यादा बढ़ सकता है. कई लोग गले में उंगली डालकर उल्टी करने की कोशिश करते हैं. खास कर इस मौसम में इससे बचना चाहिए. जानकारों की राय में इससे भी इंफेक्शन बढ़ने का खतरा होता है.
दिल्ली की तरह मुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण, इसलिए भी बढ़ रहा इंफेक्शन
अब दिल्ली की तरह मुंबई की हवाओं में भी जहर तेजी से घुल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में भी 365 दिनों में से 200 से ज्यादा दिन अधिक प्रदूषण होने का इंडेक्स सामने आया है. हवाओं में धूलकण खतरनाक रूप से घुल रहे हैं. बड़ी तादाद में लोग मॉर्निंग वॉक से जब घर आते हैं तो गले में शिकायत होने की बात करते हैं. इसलिए ना सिर्फ कोरोना से बचने के लिए बल्कि प्रदूषण से बचने के लिए भी चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी है. खास कर अधिक उम्र के लोगों में और बच्चों में सांस लेने की समस्याएं सामने आ रही हैं.
इसलिए विशेषज्ञों की राय है कि जब तक यह नहीं पता कि नाक, कान, गले में परेशानी क्यों हो रही है तब तक कंफ्यूजन में रह कर इलाज ना करें. अपनी अक्ल लगाएं, डॉक्टर के पास जाएं. डॉक्टर जो मर्ज बताए, उस मर्ज की ही दवा आजमाएं. वरना गूगल ज्ञान से होता नहीं आराम है, याद रहे, नीम हकीम खतरे जान है.
उल्हासनगर में 283 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 283 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 23,521 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 121 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,411 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.03 बताया गया है। वहीं 1462 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 141, होम आयसोलेशन में 1184 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 33, उल्हासनगर-2 में 36, उल्हासनगर-3 में 84, उल्हासनगर-4 में 65 और उल्हासनगर-5 में 65 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 49,404 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,316 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,23,969 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,98,638 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 6481 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 205 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 205 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 22,235 हो गई है। 92.63 प्रतिशत के साथ आज तक 20,597 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1072 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 566 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,37,362 पहुंच गई है। आज 604 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 399 नेगेटिव और 205 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,33,317 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 130 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 187 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 24,029 हो गई है। मृतकों का 1.60 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 95.68 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,699 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.71 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 820 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 88,653 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 216 नेगेटिव और 187 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1142 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1142 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,53,613 तक जा पहुंची है इनमें 7886 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,903 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2343 तक पहुंच गई है। 113 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 195, कल्याण पश्चिम में 331, डोंबिवली पूर्व में 413, डोंबिवली पश्चिम में 155, मांडा टिटवाला में 40, पिसवली में 3 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.