💥 उल्हासनगर में नए मरीज 262, एक्टिव मरीज 1300
कोरोना मुक्त 21,290, मृत्यु 648, कुल संख्या 23,238
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 251, एक्टिव मरीज 901
कोरोना मुक्त 20,564, मृत्यु 565, कुल संख्या 22,030
💥 बदलापुर में नए मरीज 187, एक्टिव मरीज 820
कोरोना मुक्त 22,699, मृत्यु 380, कुल संख्या 23,899
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1672, एक्टिव 6858
कोरोना मुक्त 1,42,790, मृत्यु 2342, कुल 1,52,471
हीरो बोधा / करण बोधा
लेकिन व्यापारियों, दुकानदारों और धार्मिक स्थलों को छोड़ दिया गया
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नियमों और प्रतिबंधों की नई नियमावली (Maharashtra new corona guidelines) जारी की है. इसके तहत शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स, होटल और रेस्टोरेंट्स, हेयर सलून, जिम और ब्यूटी पार्लर को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी गई है. रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक रेस्टोरेंट बंद रखने को कहा गया है, सिर्फ होम डिलिवरी को 24 घंटे तक खुले रखने की इजाजत दी गई है. लेकिन शनिवार रात को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के आदेश से जारी किए गए और रविवार से लागू इस मिनी लॉकडाउन (Mini lockdown in maharashtra) से जुड़े नए नियमों और प्रतिबंधों में ना तो मंदिरों और धार्मिक स्थलों का कोई जिक्र किया गया है और ना ही दुकानदारों और व्यापारियों के लिए किसी नए नियम का उल्लेख है. दुकानदारों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं को नई गाइडलाइंस के प्रतिबंधों से छूट दी गई है. इसकी वजह क्या है? इसकी वजह कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए निर्देशों में स्पष्ट है. नई गाइडलाइंस जारी करने के बाद सीएम ने शनिवार रात ही अपना एक खास मैसेज जारी किया. उन्होंने इस संदेश में लिखा, “हम लॉकडाउन लगा कर सबकुछ ठप करना नहीं चाहते हैं. रोजी-रोटी बंद करना नहीं चाहते हैं. जिंदगी की रफ्तारा को रोकना हमारा मकसद नहीं है. लेकिन कुछ नियमों और प्रतिबंधों का पालन करते हुए राज्य को कोरोना वायरस से हमेशा के लिए मुक्त करना है. नियमों का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी विभागों और पुलिस को दे दिया है. इधर-उधर बेवजह घुमते हुए कोरोना दूत ना बनें.”
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में व्यापारियों की कमर टूट गई थी
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के वक्त जो लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंध लगे थे, उनसे व्यापारियों की कमर टूट गई थी. मंदिर और धार्मिक स्थल भी बंद किए जाने की वजह से संबंधित रोजगार पर भी संकट आया था. इसी तजुर्बे को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस बार व्यापारियों और दुकानदारों को राहत दी है और उन्हें कड़े प्रतिबंधों से दूर रखा है.
मंदिरों और धार्मिक स्थलों को प्रतिबंधों से इसलिए छूट दी गई
बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र भर में मंदिर खोलो आंदोलन किया गया था. इस बात की खिल्ली उड़ाई गई थी कि राज्य में दारू चालू है, लेकिन दर्शन बंद है. राज्य सरकार को शराबियों की चिंता है लेकिन श्रद्धालुओं की नहीं. यही वजह है कि इस बार ठाकरे सरकार ने नए प्रतिबंधों से जुड़ी गाइडलाइंस में मंदिरों और धार्मिक स्थलों का उल्लेख तक नहीं किया. इतना जरूर कहा गया है कि आने वाले वक्त में अगर लोग कोरोना संबंधित नियमों का सख्ती से पालन नहीं करेंगे तो राज्य सरकार सख्ती बढ़ा देगी. तब शायद दुकानें और मंदिरों समेत सभी धार्मिक स्थलों पर भी प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.
उल्हासनगर में 262 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 262 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 23,238 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,290 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.62 बताया गया है। वहीं 1300 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 134, होम आयसोलेशन में 1039 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 59, उल्हासनगर-2 में 26, उल्हासनगर-3 में 52, उल्हासनगर-4 में 84 और उल्हासनगर-5 में 41 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 49,404 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,316 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,23,969 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,98,638 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 6481 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 251 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 251 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 22,030 हो गई है। 93.34 प्रतिशत के साथ आज तक 20,564 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 901 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 565 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,36,683 पहुंच गई है। आज 693 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 442 नेगेटिव और 251 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,33,317 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 187 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 187 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,899 हो गई है। मृतकों का 1.60 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 95.68 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,699 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.71 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 820 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 88,653 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 216 नेगेटिव और 187 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1672 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1672 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,52,471 तक जा पहुंची है इनमें 6858 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,790 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2342 तक पहुंच गई है। 72 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 259, कल्याण पश्चिम में 584, डोंबिवली पूर्व में 576, डोंबिवली पश्चिम में 173, मांडा टिटवाला में 55, पिसवली में 9 तथा मोहना में 16 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇