"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

पाकिस्तान से धूल-आंधी महाराष्ट्र पहुंची, उल्हासनगर में नए मरीज 80 एक्टिव 1189, अंबरनाथ में नए मरीज 56 एक्टिव 778, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 255

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 80, एक्टिव मरीज 1189

कोरोना मुक्त 23,947, मृत्यु 651, कुल संख्या 25,787

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 56, एक्टिव मरीज 778

कोरोना मुक्त 22,722, मृत्यु 571, कुल संख्या 24,071

💥 बदलापुर में नए मरीज 45, एक्टिव मरीज 413

कोरोना मुक्त 24,564, मृत्यु 380, कुल संख्या 25,360

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 255, एक्टिव 6003

कोरोना मुक्त 1,55,395, मृत्यु 2380, कुल 1,64,261

हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई-पुणे में गाड़ियों पर बिछी सफेद धूल की चादर
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई मुंबई पुणे समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में रविवार को तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनियों के मुताबिक मुंबई, कोंकण और उत्तर महाराष्ट्र के क्षेत्रों में बेमौसम बरसात (Unseasonal rain in maharashtra) का कहर शुरू है. उत्तरी कोकण और मध्य महाराष्ट्र में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. वातावरण में धुंध और धूल की परतें दिखाई दे रही हैं. पिछले महीने भर से कहीं ठंड प्रचंड हो रही है, तो कहीं रात-बेरात बेमौसम बरसात हो रही है. मौमस में इन बदलावों ने रविवार को एक नई परेशानी पैदा कर दी है. रविवार को पाकिस्तान से आई हुई धूल भरी आंधी गुजरात होते हुए अरब सागर से अब महाराष्ट्र पहुंच गई है. इस वजह से खास कर मुंबई और पुणे में हवाओं में बड़ी मात्रा में धूलकण (Mumbai Weather) समा गए हैं. इससे खास कर मुंबई में  पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर एक अजीब सफेद रंग की धूल की परत (White powder layer)  जम  गई है.
मुंबई में दोपहिए, चार चक्कों वाली गाड़ियां और घरों में इस सफेद धूल की चादरों का साम्राज्य छा गया है. पाकिस्तान से आने वाली धूल भरी आंधियों के महाराष्ट्र पहुंचने की बात अनौपचारिक रूप से तो कही जा रही है, लेकिन अभी तक भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसकी पुष्टि नहीं की है. भारतीय मौसम विभाग के विशेषज्ञ के.एस.होसालिकर ने ट्वीट कर यह तो बताया कि धूल भरी आंधियां चलेंगी, लेकिन वजह नहीं बताई है. इतना कहा गया है कि अगले 12 घंटे में अरब सागर से होते हुए उत्तरी कोंकण, मुंबई, ठाणे, पालघर के आस-पास तेज हवाएं और आंधी चलेंगी. मुंबईकरों को इसके कारणों के बारे में स्पष्ट तौर से कुछ पता नहीं है. चिंता की वजह यही है. 
मुंबई में छाई सफेद धूल की चादर, आसमान में छाए हैं बादल
फिलहाल सड़कों पर ना सिर्फ गाड़ियां चलाते वक्त सामने की चीजें देखने में परेशानी हो रही है, बल्कि सांस लेने में भी तकलीफें बढ़ गई हैं. आसमान में बादल लुका-छुपी कर रहे हैं. वे मौसम को और भी ज्यादा सुस्त बना रहे हैं. धूप की किरणें दिखाई नहीं देने और धूल की कणें फैली होने से विजिबिलिटी और भी कम हो गई है. 
बेमौसम बरसात हुई, तेज ठंडी हवाओं से सर्दी भी बढ़ गई
मुंबई के दादर, लोअर परेल, महालक्ष्मी और आसपास के इलाकों में रविवार को हल्की बारिश होने की वजह से मौसम में ठंड बढ़ गई. मुंबई, ठाणे, पालघर समेत उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार, धुले, नासिक, जलगांव के कुछ भागों में एक बार फिर बरसात हुई. साथ ही मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में ठंडी तेज हवाएं भी चल रही हैं. आम तौर पर मुंबई में सर्दी नहीं पड़ती है. लेकिन इन सभी वजहों से मुंबई में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.
कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले में बेमौसम बरसात ने की हालत खराब
इधर महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग जिले में कुडाल, सावंतवाडी, दोडामार्ग, वेगुर्ले तालुके में कई इलाकों में आज बेमौसम बरसात हुई है. इस बेमौसम बरसात ने आम और काजू उत्पादक किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
उल्हासनगर में 80 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 80 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 25,787 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 651 हो गई है। आज 197 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 23,947 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.86 बताया गया है। वहीं 1189 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 89, होम आयसोलेशन में 1023 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 16, उल्हासनगर-2 में 7, उल्हासनगर-3 में 10, उल्हासनगर-4 में 21 और उल्हासनगर-5 में 26 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 93,345 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,362 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,51,174 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,07,668 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 12,820 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 56 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 56 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,071 हो गई है। 94.39 प्रतिशत के साथ आज तक 22,722 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.23 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 778 हैं। मृतकों की कुल संख्या 571 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,42,723 पहुंच गई है। आज 258 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 202 नेगेटिव और 56 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,19,265 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 45 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 45 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,360 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 96.86 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,564 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 416 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 92,289 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 142 नेगेटिव और 45 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 255 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 255 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,64,261 तक जा पहुंची है इनमें 6003 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,55,395 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2380 तक पहुंच गई है। 847 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 30, कल्याण पश्चिम में 89, डोंबिवली पूर्व में 80, डोंबिवली पश्चिम में 24, मांडा टिटवाला में 7, पिसवली में 0 तथा मोहना में 25 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.