💥 उल्हासनगर में नए मरीज 47, एक्टिव मरीज 484
कोरोना मुक्त 24,998, मृत्यु 653, कुल संख्या 26,135
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 23, एक्टिव मरीज 262
कोरोना मुक्त 23,460, मृत्यु 572, कुल संख्या 24,294
💥 बदलापुर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 198
कोरोना मुक्त 24,907, मृत्यु 381, कुल संख्या 25,486
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 83, एक्टिव 3769
कोरोना मुक्त 1,58,848, मृत्यु 2404, कुल 1,65,507
हीरो बोधा / करण बोधा
कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर पार
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई। 1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस दिन आपके किचन के बजट पर भी प्रभाव पड़ने की आशंका है, क्योंकि 1 फरवरी को ही एलपीजी के नए रेट जारी होंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है, ऐसे में एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है, वैसे यह भी संभव है कि 5 राज्यों में हो रहे चुनाव को देखते हुए हो सकता है घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत जारी रहे। अक्टूबर से अब तक नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पेट्रोल-डीजल के रेट भी स्थिर हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग है और रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे। ऐसे में बहुत कम संभावना है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें। कामर्शियल सिलेंडर के रेट में कुछ बदलाव हो सकता है। कच्चे तेल के दाम में लगी आग से होने वाले नुकसान की भरपाई चुनाव बाद हो सकती है। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के रेट में 5 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है तो एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। बता दें सितंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच एलपीजी घरेलू सिलेंडर केवल 15 रुपये महंगा हुआ। एक सितंबर 2021 को दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 884.50 रुपये था, 6 अक्टूबर को 15 रुपये बढ़कर 899.50 रुपये का हो गया। 6 अक्टूबर के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ, हालांकि इस दौरान कच्चे तेल के दाम में काफी उछाल आ चुका है।
पिछले एक साल में 205 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
अगर जनवरी 2021 से जनवरी 2022 की तुलना करें तो तब से लेकर अब तक घरेलू गैस सिलेंडर 205.5 रुपये महंगा हो चुका है। पिछले साल फरवरी में तो सिलेंडर के दाम तीन बार में बढ़कर 694 रुपये से 794 रुपये पर पहुंच गया। चार दिन बाद एक मार्च को 25 रुपये और बढ़कर 819 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद पश्चिम बंगाल चुनाव को देखते हुए 10 रुपये सस्ता हुआ और 1 जून तक 809 रुपये पर टिका रहा। इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में भी दाम बढ़ाए गए।
उल्हासनगर में 47 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 47 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,135 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 653 हो गई है। आज 121 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 24,877 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.65 बताया गया है। वहीं 484 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 20, होम आयसोलेशन में 432 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 14, उल्हासनगर-2 में 4, उल्हासनगर-3 में 5, उल्हासनगर-4 में 12 और उल्हासनगर-5 में 12 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 7,328 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,377 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,60,567 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,10,973 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 13,433 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 23 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 23 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,294 हो गई है। 96.56 प्रतिशत के साथ आज तक 23,460 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 262 हैं। मृतकों की कुल संख्या 572 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,43,899 पहुंच गई है। आज 174 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 151 नेगेटिव और 23 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,62,263 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 6 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 6 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,492 हो गई है। मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 381 हो गई है। यहां पर 97.72 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,949 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.77 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 162 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,173 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 104 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 83 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,507 तक जा पहुंची है इनमें 3769 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,58,848 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2404 तक पहुंच गई है। 260 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 9, कल्याण पश्चिम में 23, डोंबिवली पूर्व में 38, डोंबिवली पश्चिम में 10, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇