💥 उल्हासनगर में नए मरीज 52, एक्टिव मरीज 273
कोरोना मुक्त 21,262, मृत्यु 648, कुल संख्या 22,183
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 29, एक्टिव मरीज 165
कोरोना मुक्त 20,465, मृत्यु 563, कुल संख्या 21,193
💥 बदलापुर में नए मरीज 42, एक्टिव मरीज 96
कोरोना मुक्त 22,637, मृत्यु 380, कुल संख्या 23,155
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 422, एक्टिव 1328
कोरोना मुक्त 1,42,590, मृत्यु 2341, कुल 1,46,740
हीरो बोधा / करण बोधा
24 घंटे में 10,860 नए केस, दो की मौत
मुंबई। देश में कोरोना की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं। मुंबई में मंगलवार को 10860 नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा दो मौतें दर्ज हुई। वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5481 नए कोरोना मामले दर्ज हुए।मुंबई में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मुंबई में कोरोना के 10860 नए केस दर्ज हुए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत दर्ज हुई। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना के 47476 एक्टिव केस हो गए हैं।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है. उन्होंने आज (4 नवंबर, मंगलवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मुंबई में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे है, उसके मद्देनजर स्कूल बंद करने का फैसला बहुत सही समय पर लिया गया है. लोग भीड़ से बचें, यह बार – बार मुख्यमंत्री कह रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों को कोरोना संक्रमण को रोकने की मुहिम में सरकार के साथ आना चाहिए. शादी – विवाह में लोग जाने से बचें. जो नियम बनाये गए हैं, लोग उसके हिसाब से ही शादी-विवाह का आयोजन करें. किशोरी पेडणेकर ने कहा कि,’अगर लॉकडाउन नहीं चाहिए, तो नियमों का पालन करें , मास्क लगाएं, भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. जिस दिन शहर में 20 हज़ार से ज्यादा आंकड़ा पार होने लगा, उस दिन शहर में लॉकडाउन या फिर मिनी लॉकडाउन लगाने की जरूरत पड़ेगी. हमने यह भी निर्णय लिया है, कि जिस बिल्डिंग में 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीज मिलेंगे उसे पूरी तरह से सील किया जाएगा.’
नई गाइडलाइन जारी
मुंबई में बढ़ते हुए कोरोना संकट को देखते हुए इस पर नियंत्रण लगाने के लिए मुंबई की हाउसिंग सोसाइटीज और इमारतों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इसके मुताबिक किसी इमारत की किसी मंजिल में कोई कोरोना का सक्रिय मरीज पाया गया तो उस पूरी मंजिल को सील कर दिया जाएगा। अगर कोरोना के दस केस सामने आए या बड़ी सोसाइटियों और हाई राइज बिल्डिंगों में 20 फीसदी घरों में कोरोना के केस पाए गए तो पूरी इमारत सील कर दी जाएगी।
मुंबई में बढ़ते हुए कोरोना संकट को देखते हुए इस पर नियंत्रण लगाने के लिए मुंबई की हाउसिंग सोसाइटीज और इमारतों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इसके मुताबिक किसी इमारत की किसी मंजिल में कोई कोरोना का सक्रिय मरीज पाया गया तो उस पूरी मंजिल को सील कर दिया जाएगा। अगर कोरोना के दस केस सामने आए या बड़ी सोसाइटियों और हाई राइज बिल्डिंगों में 20 फीसदी घरों में कोरोना के केस पाए गए तो पूरी इमारत सील कर दी जाएगी।
ठाणे, मुंबई, पुणे में स्कूल बंद
ठाणे, मुंबई व पुणे जिले में कक्षा 1 से 9 तक की शारीरिक कक्षाएं 31 जनवरी तक बंद रहेंगी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का कहना है कि स्कूल की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी। बता दें कि इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12160 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा संक्रमण से 10 लोगों की मौत भी हुई थी। जबकि सोमवार को अकेले मुंबई शहर में कोरोना के 8,082 नए मामले सामने आए जो पिछले साल 18 अप्रैल के बाद किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर रहा। बीमारी के कारण दो और मरीजों की मौत हुई थी।
उल्हासनगर में 52 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 52 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 22,183 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,262 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.85 बताया गया है। वहीं 273 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 32, होम आयसोलेशन में 219 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 9, उल्हासनगर-2 में 7, उल्हासनगर-3 में 15, उल्हासनगर-4 में 16 और उल्हासनगर-5 में 5 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 23,948 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,298 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,08,646 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,93,949 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 1050 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 29 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 29 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,193 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,465 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 165 हैं। मृतकों की कुल संख्या 563 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,34,392 पहुंच गई है। आज 136 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 107 नेगेटिव और 29 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,31,054 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 42 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 42 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,155 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 98.03 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,637 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.32 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 74 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 86,787 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 151 नेगेटिव और 34 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 422 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 422 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,46,740 तक जा पहुंची है इनमें 1328 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,590 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2341 तक पहुंच गई है। 42 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 50, कल्याण पश्चिम में 110, डोंबिवली पूर्व में 170, डोंबिवली पश्चिम में 77, मांडा टिटवाला में 11, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇