💥 उल्हासनगर में नए मरीज 50, एक्टिव मरीज 130
कोरोना मुक्त 21,255, मृत्यु 648, कुल संख्या 22,033
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 28, एक्टिव मरीज 80
कोरोना मुक्त 20,459, मृत्यु 563, कुल संख्या 21,102
💥 बदलापुर में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 45
कोरोना मुक्त 22,629, मृत्यु 380, कुल संख्या 23,054
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 151, एक्टिव 580
कोरोना मुक्त 1,42,497, मृत्यु 2341, कुल 1,45,899
हीरो बोधा / करण बोधा
जनवरी के तीसरे हफ्ते तक हो सकते हैं 80 लाख केस, 80 हजार मौतें
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। डॉक्टरों और विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरुआती चरण में है। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने आशंका जताई है कि जनवरी के तीसरी सप्ताह तक राज्य में कोरोना वायरस के 80 लाख मामले आ सकते हैं और 80 हजार लोगों की मौत हो सकती है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुातबिक, राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. प्रदीप व्यास ने सभी जिला कलेक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि तीसरी लहर में कोविड-19 संक्रमणों की संख्या बहुत बड़ी होने वाली है। डॉ व्यास के पत्र में कहा गया है 'अगर तीसरी लहर में 80 लाख कोविड मामले होते हैं, तो इसमें 1 फीसदी मौत का अनुमान मान लिया जाए तो 80 हजार मौतें देखने को मिल सकती है।' डॉ व्यास ने अधिकारियों से अपील की कि वो ओमिक्रॉन वैरिएंट को हल्का और कम घातक मानकर न चले। यह उन लोगों के लिए उतना ही घातक है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और उन्हें कॉमरेडिटीज है। इसलिए टीकाकरण में तेजी लाएं और लोगों के जीवन को बचाएं। व्यास की ओर से पत्र को राज्य के सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और जिला परिषदों के सीईओ को भेजा गया है। इससे पहले राज्य के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने लॉकडाउन लगाने का हिंट देते हुए कहा कि था कि राज्य इसके काफी नजदीक पहुंच गया है, लेकिन, इस पर फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही लेंगे। उन्होंने कहा कि यात्राओं और स्कूल कॉलेजे पर फैसला साथ-साथ लिया जाएगा। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए थे, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक रहे। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई थी। भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 161 नए मामले सामने आने के बाद इस वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है। ओमीक्रोन वैरिएंट के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351,केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं।
उल्हासनगर में 50 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 50 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 22,033 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,255 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.47 बताया गया है। वहीं 130 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 18, होम आयसोलेशन में 104 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 8, उल्हासनगर-2 में 15, उल्हासनगर-3 में 8, उल्हासनगर-4 में 13 और उल्हासनगर-5 में 6 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 20,295 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,05,764 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,92,858 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 28 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 28 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,102 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,459 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 80 हैं। मृतकों की कुल संख्या 563 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,33,685 पहुंच गई है। आज 194 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 166 नेगेटिव और 28 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,25,905 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 12 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 12 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,054 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 98.15 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,629 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.19 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 45 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 86,602 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 111 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 151 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 151 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,899 तक जा पहुंची है इनमें 580 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,497 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2341 तक पहुंच गई है। 25 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 16, कल्याण पश्चिम में 40, डोंबिवली पूर्व में 56, डोंबिवली पश्चिम में 27, मांडा टिटवाला में 8, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇