"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

Online Exam की मांग लिए सड़कों पर उतरे विद्यार्थी, उल्हासनगर में नए मरीज 4 एक्टिव 405, अंबरनाथ में नए मरीज 15 एक्टिव 222, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 60

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 405

कोरोना मुक्त 25,081, मृत्यु 653, कुल संख्या 26,139

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 222

कोरोना मुक्त 23,515, मृत्यु 572, कुल संख्या 24,309

💥 बदलापुर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 152

कोरोना मुक्त 24,968, मृत्यु 382, कुल संख्या 25,502

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 60, एक्टिव 3575

कोरोना मुक्त 1,59,900, मृत्यु 2406, कुल 1,65,567

हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई में शिक्षा मंत्री के घर का किया घेराव
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र के कई इलाकों में 10 वीं और 12 वीं के छात्रों ने ऑनलाइन एग्जाम लेने की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे. इन विद्यार्थियों ने मुंबई की धारावी में स्थित स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के बंगले का घेराव किया. सैकड़ों की तादाद में जमा हुई छात्र-छात्राओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. विद्यार्थियों का तर्क है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो एग्जाम ऑफलाइन क्यों लिया जा रहा है. विद्यार्थियों ने TV9 से बात करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर चर्चित हिंदुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) के कहने पर जमा हुए हैं. मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक हिंदुस्तानी भाऊ पर आंदोलनकारी छात्रों को भड़काने के आरोपों की जांच की जा रही है. जांच में तथ्य पाया गया तो आगे की कार्रवाई होगी. इस बीच खबर आ रही है कि गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए हिंदुस्तानी भाऊ वकीलों से मशवरा कर रहे हैं. गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं. 
रविवार को स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा था कि राज्य में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा तय समय पर होगी और ऑफलाइन पद्धति से होगी. इस बात को लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश है. विद्यार्थी परीक्षा का समय बढ़ाने और ऑनलाइन पद्धति से एग्जाम लेने की मांग कर रहे हैं. विद्यार्थिओं के आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि जो भी मांगें हैं उसके लिए चर्चा की जा सकती है, आंदोलन की क्या जरूरत है? शिक्षा राज्य मंत्री  बच्चू कडू ने कहा कि बिना सूचना दिए आंदोलन करना गलत है. कल (1 फरवरी) इस मुद्दे पर विचार करने के लिए एक अहम बैठक बुलाई जाएगी और समस्याओं का हल खोजने की कोशिश की जाएगी.
मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद, उस्मानाबाद, नांदेड़, जलगांव में विद्यार्थी सड़कों पर उतरे
राज्य में कोरोना का कहर कायम है. इस वजह से सारे कार्यालयों में ऑनलाइन तरीके से कामकाज हो रहा है. विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ऑनलाइन तरीके से हो रही है. ऐसे में विद्यार्थियों की जान जोखिम में डालते हुए 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से लेने का फैसला किस आधार पर किया जा रहा है? इस तर्क के आधार पर  ऑनलाइन एग्जाम लेने की मांग करते हुए विद्यार्थी सैकड़ों की तादाद में सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि नागपुर,औरंगाबाद, उस्मानाबाद, नांदेड़ और जलगांव में भी  सड़कों पर उतरे. विद्यार्थियों द्वारा इन शहरों में कहीं-कहीं तोड़-फोड़ की घटनाऐं भी सामने आईं. 
वर्षा गायकवाड़ मंगलवार को करेंगी इस मुद्दे पर चर्चा
विद्यार्थियों के इस आंदोलन के बाद वर्षा गायकवाड़ ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 मराठी से बात करते हुए कहा, ‘विद्यार्थियों की दो अलग-अलग मांगें सामने आ रही हैं. कुछ बच्चों की मांग है कि परीक्षा रद्द करें और कुछ की मांग है कि परीक्षा ऑनलाइन ली जाए. महाराष्ट्र की भौगोलिक परिस्थिति अलग-अलग है. इस वजह से परीक्षा लेने में कई अड़चनें पेश आती हैं. 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 30 लाख से अधिक है. राज्य भर में एक ही दिन में, एक ही वक्त पर परीक्षा ली जाती है. आदिवासी भागों और दूर-दराज के इलाकों में भी विद्यार्थी रहते हैं. पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से हालात काफी बदले हैं. विद्यार्थियों पर भी कोरोना और एग्जाम का दोहरा बोझ है. विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए दूर ना जाना पड़े इसके लिए कोशिशें भी जारी हैं. हम परीक्षा जल्दी करवाना चाहते हैं जिससे जिससे अगली क्लास में एडमिशन में देरी ना हो.  रास्तों पर उतरने के लिए उन्हें उकसाना सही नहीं है. अगर कोई समस्या है तो हम चर्चा के लिए तैयार है.’
आगे वर्षा गायकवाड़ ने यह भी कहा जो लोग विद्यार्थियों के हित में उनकी मांग लेकर सामने आ रहे हैं उनसे वे कल चर्चा करेंगी. उन्होंने कहा ‘TV9 के माध्यम से मेरी बात विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ से हो गई है. उन्होंने मुझसे प्रॉमिस किया है कि वे बच्चों से अपील करेंगे कि वे घर जाएं और पढ़ाई पर ध्यान दें ‘ विधानपरिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि अगर विद्यार्थियों की मांगों पर पहले ही गौर किया जाता तो आज उन्हें सड़कों पर उतरने की नौबत ही नहीं आती. फिलहाल विद्यार्थियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है.
उल्हासनगर में 4 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,139 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 653 हो गई है। आज 83 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,081 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.95 बताया गया है। वहीं 405 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 365 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 7,328 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,377 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,60,567 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,10,973 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 13,433 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 15 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 15 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,309 हो गई है। 96.73 प्रतिशत के साथ आज तक 23,515 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.91 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 222 हैं। मृतकों की कुल संख्या 572 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,44,066 पहुंच गई है। आज 142 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 127 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,63,054 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 10 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 10 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,502 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 382 हो गई है। यहां पर 97.90 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,968 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.59 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 152 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,282 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 99 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 60 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,567 तक जा पहुंची है इनमें 3575 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,59,900 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2406 तक पहुंच गई है। 252 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 26, डोंबिवली पूर्व में 17, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.