"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

‘अब लक्षण नहीं तो टेस्ट नहीं’, उल्हासनगर में नए मरीज 261 एक्टिव 1890, अंबरनाथ में नए मरीज 318 एक्टिव 1473, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1646

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 261, एक्टिव मरीज 1890

कोरोना मुक्त 21,507, मृत्यु 648, कुल संख्या 24,045

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 318, एक्टिव मरीज 1473

कोरोना मुक्त 20,684, मृत्यु 567, कुल संख्या 22,724

💥 बदलापुर में नए मरीज 172, एक्टिव मरीज 1017

कोरोना मुक्त 22,953, मृत्यु 380, कुल संख्या 24,350

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1646, एक्टिव 10200

कोरोना मुक्त 1,43,266, मृत्यु 2348, कुल 1,56,296

हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई के संरक्षक मंत्री ने बताए महाराष्ट्र में कोरोना के नए नियम
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र में अब आप किसी कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आते हैं और आपके अंदर अगर कोविड के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो अब आपका कोविड टेस्ट नहीं करवाया जाएगा. अब तक 3T के नियम (ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, टेस्टिंग) के तहत अगर किसी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आती थी तो उससे संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर टेस्ट करवाया जाता था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नई  गाइडलाइन का पालन करते हुए अब जिन लोगों में लक्षण नही है, उनका कोविड टेस्ट नहीं किया जाएगा. यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी. साथ ही मुंबई के संरक्षक मंत्री होने के नाते भी उन्होंने कहा कि, ‘लेकिन मुंबई महानगरपालिका ऐसे लोगों पर नज़रें जरूर रखेगी. साथ ही अपने पहले के प्रोटोकॉल के मुताबिक कोई भी बिना लक्षण वाला मरीज अगर हमारे पास आता है, तो हम उसे एडमिट करेंगे.’ अब अगर आपके मन में इस तरह का कोई कंफ्यूजन है कि एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए जो RT-PCR टेस्ट करवाने की शर्त है, उससे छुटकारा मिल गया क्या? तो इसका जवाब है, नहीं. यह नियम ऐसे लोगों के लिए है जो किसी कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आते थे और लक्षण दिखाई नहीं देने पर भी उन्हें प्रशासन की ओर से कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए जाते थे. 
कोविड सेल्फ टेस्ट किट को लेकर यह है नया नियम
इन दिनों मुंबई में कोविड सेल्फ टेस्ट किट की मांग और बिक्री तेजी से बढ़ी है. लोग सेल्फ टेस्ट किट से अपने-अपने घरों में ही कोरोना टेस्ट कर रहे हैं. वे कोरोना टेस्ट करवाने लैब तक नहीं आ रहे हैं. मुंबई में कोरोना केस कम होने की एक वजह यह भी बताई जा रही है. इस प्रचलन से शहर में कोरोना संक्रमितों का असली आंकड़ा सामने नहीं आ रहा है. क्योंकि कई लोग जो सेल्फ कोविड टेस्टिंग किट लेकर जाते हैं, उसकी जानकारी वे बीएमसी को नहीं देते. इनमें से कई लोग पॉजिटिव भी होते हैं. ऐसे में मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख ने कहा कि, ‘हमने अब नियम बना दिया है कि जो भी डिस्ट्रीब्यूटर सेल्फ टेस्टिंग किट लेकर जाते हैं. वे अपने स्टॉक का रिकॉर्ड रखें. वह रिकॉर्ड वे लोकल बीएमसी वार्ड को भी शेयर करें, ताकि बीएमसी उस पर नज़र रखे.’ 
मुंबई के 30 कंटेनमेंट जोन अचानक 0 कैसे हो गए?
मंगलवार को आए आंकड़ों में मुंबई के 30 कंटेनमेंट ज़ोन अचानक 0 कैसे हो गए? पत्रकारों ने जब यह सवाल किया तो मंत्री  असलम शेख ने बताया कि हर कंटेनमेंंट ज़ोन का एक समय होता है. उसकी मियाद खत्म होने के बाद उन्हें खोल दिया जाता है इसी के चलते कंटेनमेंट ज़ोन अब खत्म हो गए हैं और नंबर जीरो आया है.
मुंबई में दो दिनों से कोरोना केस कम आ रहे हैं. इससे पहले लगातार चार दिनों तक कोरोना केस 20 हजार को पार कर रहे थे या उसके करीब बने हुए थे. लेकिन सोमवार को 13 हजार 648 और मंगलवार को 11 हजार 647 कोरोना केस सामने आए. इस पर यह आशंका जताई जा रही थी कि केस कम आने की वजह बीएमसी की ओर से टेस्टिंग कम किया जाना है. इसका जवाब देते हुए असलम शेख ने कहा कि, ‘ऐसा नहीं है कि टेस्टिंग कम किया गया, इसलिए मामले कम हुए. कोरोना टेस्टिंग 60 से 70 हज़ार रोज़ाना हो रही है. दरअसल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बीएमसी की तरफ से जो कदम उठाए गए हैं, उसका असर दिखाई दे रहा है.
उल्हासनगर में 261 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 261 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,045 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 49 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,507 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 89.44 बताया गया है। वहीं 1890 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 135, होम आयसोलेशन में 1588 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 74, उल्हासनगर-2 में 39, उल्हासनगर-3 में 60, उल्हासनगर-4 में 62 और उल्हासनगर-5 में 26 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 59,536 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,321 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,29,575 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,00,347 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 9069 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 318 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 318 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 22,724 हो गई है। 91.04 प्रतिशत के साथ आज तक 20,684 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1473 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 567 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,38,321 पहुंच गई है। आज 474 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 156 नेगेटिव और 318 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,11,979 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 172 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 172 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 24,350 हो गई है। मृतकों का 1.57 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 94.24 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,953 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 4.18 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1017 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 89,630 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 205 नेगेटिव और 172 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1646 नए पाॅजिटीव, 3 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1646 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,56,296 तक जा पहुंची है इनमें 10200 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,43,266 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2348 तक पहुंच गई है। 208 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 374, कल्याण पश्चिम में 546, डोंबिवली पूर्व में 415, डोंबिवली पश्चिम में 189, मांडा टिटवाला में 72, पिसवली में 5 तथा मोहना में 45 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.