💥 उल्हासनगर में नए मरीज 43, एक्टिव मरीज 558
कोरोना मुक्त 24,877, मृत्यु 653, कुल संख्या 26,088
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 572
कोरोना मुक्त 23,383, मृत्यु 572, कुल संख्या 24,271
💥 बदलापुर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 198
कोरोना मुक्त 24,907, मृत्यु 381, कुल संख्या 25,486
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 137, एक्टिव 3949
कोरोना मुक्त 1,58,588, मृत्यु 2402, कुल 1,65,424
हीरो बोधा / करण बोधा
BJP ने किया विरोध
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई। महाराष्ट्र की सियासी गलियारों में एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। यह विवाद सुपर मार्केट में शराब की बिक्री को लेकर है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि अब किराने की दुकानों और सुपर मार्केट में भी शराब बिक्री की अनुमति दी जाएगी। इस फैसले के बाद से यहां सियासी घमासान छिड़ गया है। बीजेपी के विरोध दर्ज करने के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक संजय राउत ने कहा कि फडनवीस सरकार ने ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी देने की नीति बनाने की योजना बनाई, तो वो क्या था? आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि शराब एक दवा है और इसे कम मात्रा में पिएं। इससे पहले शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने सुपर मार्केट में प्रदेश में शराब बेचने के राज्य सरकार के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया। राउत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा थ कि इससे उन फल किसानों को फायदा होगा जो शराब बनाने वालों को अपनी उपज बेंचेंगे और इससे राज्य सरकार को भी लाभ मिल सकता है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरष्ठि नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्य सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा, ''हम महाराष्ट्र को मद्य महाराष्ट्र नहीं बनने देंगे।'' वहीं, राउत ने भाजपा के रुख की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे किसान विरोधी हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि किसानों की आय बढ़े।
उल्हासनगर में 43 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 43 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,088 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 653 हो गई है। आज 97 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 24,877 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.36 बताया गया है। वहीं 558 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 29, होम आयसोलेशन में 496 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 5, उल्हासनगर-2 में 6, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 11 और उल्हासनगर-5 में 17 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 5,643 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,374 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,59,486 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,10,540 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 13,370 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 18 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 18 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,271 हो गई है। 96.34 प्रतिशत के साथ आज तक 23,383 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.30 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 572 हैं। मृतकों की कुल संख्या 572 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,43,705 पहुंच गई है। आज 161 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 143 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,62,263 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 16 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,486 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 381 हो गई है। यहां पर 97.72 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,907 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.77 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 198 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,173 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 107 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 137 नए पाॅजिटीव, 3 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 137 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,424 तक जा पहुंची है इनमें 3949 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,58,588 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2402 तक पहुंच गई है। 425 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 17, कल्याण पश्चिम में 78, डोंबिवली पूर्व में 32, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇