August 2020

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 48एक्टिव मरीज 406
कोरोना मुक्त 7173, मृत्यु 226कुल संख्या 7805

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 20एक्टिव मरीज 296
कोरोना मुक्त 4477मृत्यु 186, कुल संख्या 4959

🔺 बदलापुर में नए मरीज 55एक्टिव मरीज 296
कोरोना मुक्त 3765, मृत्यु 71, कुल संख्या 4132

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 378एक्टिव 3134
कोरोना मुक्त 24,825, मृत्यु 620, कुल संख्या 29,015
युसूफ शेख । हीरो बोधा
सादगीपूर्वक हो रहा विसर्जन

उल्हासनगर। उल्हासनगर व अंबरनाथ में मंगलवार को अनंत चतुर्थी की तैयारियां सार्वजनिक मंडलों द्वारा हो गई है। इस बार बिना ढोल ताशे के गणपति बप्पा का आगमन हुआ था उसी तर्ज पर शांतिपूर्वक अनंत चतुर्थी के उपलक्ष्य में विसर्जन की तैयारी की गई है। उल्हासनगर मनपा के 12 विसर्जन केंद्र व अंबरनाथ नपा के 9 विसर्जन केंद्रों पर गणपति बाप्पा की प्रतिमा लेकर कृत्रिम तालाब व खाडी में मूर्तियों का विसर्जन हो रहा है। शांतिपूर्वक हो रहे इस विसर्जन से ध्वनि प्रदूषण बिलकुल नहीं हो रहा है वहीं गणेश भक्तों में इस बात को लेकर नाराजगी भी है क्योंकि विघ्नहर्ता का स्वागत व विसर्जन धूमधाम से नहीं हो रहा है। शहर के कई सार्वजनिक मंडलों द्वारा सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए तैयारी हो रही है। इस बार सार्वजनिक मंडलों द्वारा 4 फुट से अधिक प्रतिमा नहीं रखी गई वहीं घरगुत्ती मूर्ति भी 2 फुट की ही स्थापित की गई। पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच कल सभी गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। भक्तों से पुलिस ने अपील की है कि ज्यादा भीड़ न करें, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का ख्याल रखे। मनपा प्रशासन का प्रभाग समितियों पर अच्छा प्रबंध किया गया है
अंबरनाथ में मोहर्रम सादगी से मनाया गया
अंबरनाथ। अंबरनाथ में मोहर्रम का आशुरा सादगी से मनाया गया। शहर के कई इलाकों में खास करके मुस्लिम बहुल इलाके उलनचाल में शरबत वितरित करके खिचड़ा भी बांटा गया विदित हो कि इस वर्ष कोरोना की मुसीबत को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने कई पाबंदियों लगाई है नियमों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए शरबत वितरित किया गया. सभी जगह पुलिस का कड़ा बंदोबस्त देखा गया. रविवार शाम में वुलनचाल, चिंचपाड़ा, कोहोजगांव दर्गा, भेंडीपाडा, खुंटवली, स्टेशन परिसर शिवनगर, बालाजी नगर, स्वामीनगर, विम्को नाका में हजरत इमाम हुसैन की याद में लोगों में शरबत वितरित किए गए। इस वर्ष मोहर्रम ताजीये के जुलुस भी नहीं निकाले गए ताजीयों को जगह पर ही ठंडा किया गया। मोहर्रम ताजीयों को ठंडा करते समय कर्नाटक के कन्नड समाज के अन्य धर्म के लोगों को भी देखा गया रात में खुंटवली मस्जिद में हुई एक आपसी घटना के अलावा मोहर्रम शांतिपूर्वक ढंग से गुजरा शहर में नौ ताजीये एवं ताबूत रविवार रात में नियमों का खास ख्याल रखते हुए ठंडा किए गए
उल्हासनगरः आज कोरोना से 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को 48 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7805 हो गई है। आज कोरोना के एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है। आज 27 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7173 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 91.90 बताया गया है। वहीं 406 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 123, होम आयसोलेशन में 63 व 220 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 7, उल्हासनगर-2 से 5, उल्हासनगर-3 से 12, उल्हासनगर-4 से 13 तथा उल्हासनगर-5 से 11 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बनने से प्रशासन के लिए चिंता का विषय बताया गया है।
अंबरनाथ में कोरोना मुक्त अब तक 4477
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव शुरू है आज कोरोना के नए 20 मरीज मिले हैं। आज तक मरीजों की कुल संख्या 4959 हो गई है। आज फिर कोरोना से एक की मौत हुई है। कुल संख्या 186 हो गई है। कोरोना बाधितों की कुल संख्या पांच हजार के करीब पहुंचने को है एक्टिव रोगी 296 हैं अभी तक 4477 लोग ठीक होकर घर गए है। अंबरनाथ नपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 78 रोगी उपचार ले रहे हैं। 90.28 प्रतिशत बाधित ठीक हुए हैं. एक्टिव मरीज 5.96 है मृतकों का प्रतिशत 3.75 है अभी तक 14308 शहरवासियों ने कोरोना टेस्ट कराया है. एंटीजन रेपिड टेस्ट भी हो रहा है. इस टेस्ट से दो मिनट के भीतर पता चल जाता है कि टेस्ट करने वाला कोरोना पाॅजिटीव है अथवा नेगेटिव। एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटीव रिजल्ट कम आ रहे हैं आज 151 टेस्ट का रिजल्ट आया है। जिसमें 131 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव आए हैं. अभी लोग स्वेब टेस्ट कम करा रहे हैं। उसका कारण ये है कि स्वेब टेस्ट का रिजल्ट दो दिनों बाद आता है. जब तक टेस्ट कराने वाले को क्वारनटाईन करके रखा जाता है. इसलिए तुरंत रिजल्ट देने वाले एंटीजन टेस्ट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
अंबरनाथ में वाज को लेकर मुस्लिमों में विवाद
अंबरनाथ। अंबरनाथ मुस्लिम समाज में धर्मगुरु के प्रवचन को लेकर हुए विवाद का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अंबरनाथ पुलिस भी एक्शन में आ गई है कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किसी भी धर्म के त्यौहार मनाने के लिए गरदी करने पर पाबंदी लगा दी गई है गणेशोत्सव में गणपति लाने एवं विसर्जन करते समय गरदी पर बंदी है. इसी प्रकार मोहर्रम ताजीये ठंडे करने के लिए भी गरदी करने पर पाबंदी लगाई गई है रविवार को मोहर्रम की दस तारीख पर मुसलमान आशुरा मनाते है और प्रवचन(तकरीर) का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता है इस वर्ष पुलिस के प्रवचन, वाज(तकरीर) पर भी पाबंदी लगाई है। रविवार रात में मुस्लिम समाज के कुछ लोग जामा मस्जिद में एकत्रित हुए वाज कौन करेगा। इस पर वाद विवाद शुरू होकर गरमा गरमी तक पहुंचा, किसी ने पुलिस स्टेसन को इस बात की खबर की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वीडियो को लेकर विवाद की जानकारी ली है. व.पु.नि. संजय धुमाल ने हमें बताया कि वाज की अनुमति नहीं होने पर इतने लोग कैसे मस्जिद में एकत्रित हो गए सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखा गया. कईयों ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था. ये सभी बातें नियमों का उल्लंघन करती हुई वीडियो में दिखाई दे रहा है. जिसकी जांच चल रही है ऐसा उन्होंने बताया है. अगर वीडियो वायरल नहीं होता तो इतनी बात नहीं बढ़ती थी। पुलिस को भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जवाब देना पड़ रहा है
बदलापुर में आज 55 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में सोमवार 55 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4132 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.71 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 71 ही है। यहां पर 91.11 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3765 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.16 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 296 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5978 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 55 स्वेब की रिपोर्ट में 00 नेगेटिव और 55 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 378 मरीज
कल्याण।  कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में सोमवार को कुल 378 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 29,015 तक जा पहुची है इनमें 3134 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 25,251 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 10 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 630 हो गयी है 426 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 55, कल्याण पश्चिम में 92, डोंबिवली पूर्व में 121, डोंबिवली पश्चिम में 83, मांडा टिटवाला में 8, पिसवली में 16 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 34एक्टिव मरीज 386
कोरोना मुक्त 7146, मृत्यु 225कुल संख्या 7757

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 40एक्टिव मरीज 299
कोरोना मुक्त 4455मृत्यु 185, कुल संख्या 4939

🔺 बदलापुर में नए मरीज 32एक्टिव मरीज 241
कोरोना मुक्त 3765, मृत्यु 71, कुल संख्या 4077

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 363एक्टिव 3192
कोरोना मुक्त 24,825, मृत्यु 620, कुल संख्या 28,637
युसूफ शेख । हीरो बोधा
शहरवासियों व कई गांवों को किया गया अलर्ट
अंबरनाथ।अंबरनाथ से करीब के बारवी डैम से पानी का विसर्ग शुरू हो गया है। मुरबाड के विधायक किसन कथोरे व एमआयडीसी के सभी अधिकारियों ने यहां बारवी डैम का जैसे ही विसर्ग शुरू हुआ वहां पर आज दोपहर में जल पूजन किया गया और भगवान का शुक्रिया अदा किया। इस डैम में रविवार सुबह तक 72.35 मीटर तक पानी भर गया है डैम की ऊंचाई 72.60 मीटर है। डैम की देखरेख करने वाले एमआयडीसी के कार्य अभियंता कुंभार ने बताया है कि डैम में जब 72.20 मीटर पानी भरेगा तो उसके दरवाजों से पानी का विसर्ग शुरू हो जाता है। इस बार डैम के गोडबोले आटोमेटिक दरवाजे तक यानी 72.60 तक पानी भर जाएगा। आज रविवार की छुट्टी होने के बावजूद सभी अधिकारी डैम के आस पास मौजूद है और डैम के पानी पर गहरी नजर रखे हए हैं।
विदित हो कि गत वर्ष 4 अगस्त को ही डैम लबालब हो गया था। 24 घंटे के भीतर डैम लबालब हो जाएगा। अभी डैम में 98.20 पानी है। वाटर स्टोरेज 329.47 एमसीएम है जबकि इस बार डैम में 340.48 एमसीएम तक पानी जमा किया जाएगा। ठाणे जिलाधिकारी के अलावा एमआयडीसी की तरफ से भी अंबरनाथ तालुका, उल्हासनगर, कल्याण के निवासियों को अलर्ट रहने का इशारा दे दिया गया है। आज ऐसी जानकारी दी गई है कि डैम के स्वयंचलित दरवाजों से विसर्ग शुरू हो गया है। 72.20 से 72.60 तक पानी जब डैम में भरता है तो दरवाजों से पानी का विसर्ग शुरू हो जाता है। अंबरनाथ तालुका के 10 गांव को सतर्क रहने का इशारा जारी कर दिया गया है। ठाणे जिलाधिकारी ने ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर, भिवंडी मनपा आयुक्त, उपविभागीय अधिकारी उल्हासनगर, एमआयडीसी अंबरनाथ, उल्हासनगर, कल्याण, मुरबाड के तहसीलदार से कहा गया है कि वह शहरवासियों को सतर्क रहने का इशारा दे दें। 
उल्हासनगर-4 में खाली पड़ी धोकादायक 
इमारत का स्लैब गिरा, कोई जनहानि नहीं
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में मानसून के दौरान धोकादायक इमारतों से स्लैब गिरने की घटना अब हर वर्ष देखने को मिल रही है। रविवार को उल्हासनगर-4 लाल चक्की से वीनस जाने वाले रास्ते पर स्थित पांच मंजिला ओम शिवगंगा अपार्टमेंट नामक धोकादायक इमारत जोकि पिछले वर्ष भी चौथे मंजिल का स्लैब तीसरे मंजिल पर गिरने के कारण इमारत खाली कराई गई थी उस खाली पड़ी इमारत का एक और स्लैब तीसरे मंजिल से तल मंजिल तक गिरने से उस परिसर को मनपा ने सील कर दिया। इस घटना के बाद अग्निशमन दल ने जांच की जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल पर शिवसेना नगरसेवक अरुण आशान ने पहुंचकर जायजा लिया और बताया कि न्यायालय का स्थगन होने के कारण इस इमारत को मनपा ने नहीं तोड़ा है लेकिन अब कोई पर्याय न होने के कारण इस पर फैसला लिया जाएगा। वहीं इस इमारत में रहने वाले फ्लैट धारकों ने पत्रकारों से कहा हम एक वर्ष से किराया भरकर परेशान हो गए हैं हमें इमारत के पुर्ननिर्माण की अनुमति दी जाएं। 
उल्हासनगरः आज कोरोना से 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में रविवार को 34 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7757 हो गई है। आज कोरोना के एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है। आज 22 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7146 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 92.12 बताया गया है। वहीं अब 386 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 123, होम आयसोलेशन में 61 व 202 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 4, उल्हासनगर-2 से 1, उल्हासनगर-3 से 8, उल्हासनगर-4 से 15 तथा उल्हासनगर-5 से 6 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। अगस्त माह में शुरुवाती दिनों में मिल रहे कम मरीज और रिकवरी रेट अच्छा होने के चलते ऐसा अनुमान था कि जल्दी ही शहर कोरोना मुक्त हो जाएगा लेकिन अभी भी कोरोना के मरीज कोने-कोने से मिल रहे हैं। शहरवासियों को कोरोना के प्रति अभी भी सतर्कत रहने की आवश्यकता है।
अंबरनाथ में कोरोना मुक्त अब तक 4455
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में आज 40 नए बाधित मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4939 हो गई है। शहर पूर्व से 34 तो पश्चिम से 06 बाधित मिले हैं। आज तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 185 ही है। अब तक 90.20 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 4455 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। एक्टिव रोगी 299 हैं 6.05 प्रतिशत मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। अभी तक कुल 14157 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है। आज 269 लोगों ने चेकअप कराया है जिसमें 229 नेगेटिव और 40 पाॅजिटीव आए हैं। 
बदलापुर में आज 32 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में रविवार 32 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4077 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.74 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 71 ही है। यहां पर 92.34 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3765 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.91 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 241 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5923 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 32 स्वेब की रिपोर्ट में 00 नेगेटिव और 32 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 363 मरीज
कल्याण।  कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में रविवार को कुल 363 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 28,637 तक जा पहुची है इनमें 3192 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 24,825 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 11 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 620 हो गयी है 372 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 55, कल्याण पश्चिम में 100, डोंबिवली पूर्व में 117, डोंबिवली पश्चिम में 63, मांडा टिटवाला में 19, पिसवली में 1 तथा मोहना में 8 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 35एक्टिव मरीज 375
कोरोना मुक्त 7124, मृत्यु 222कुल संख्या 7723

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 37एक्टिव मरीज 317
कोरोना मुक्त 4400मृत्यु 182, कुल संख्या 4899

🔺 बदलापुर में नए मरीज 56, एक्टिव मरीज 209
कोरोना मुक्त 3765, मृत्यु 71, कुल संख्या 4045

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 346एक्टिव 3212
कोरोना मुक्त 24,453, मृत्यु 609, कुल संख्या 28,274
युसूफ शेख । हीरो बोधा
लुटेरे ने हिपनोटाईज करके व्यापारी को लुटा
परिमंडल-4 में अपराध का ग्राफ बढ़ा
अंबरनाथ। अंबरनाथ में दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स शाॅप में लाखों रुपए को सोने के आभूषण लूट की घटना हुई है। ज्वेलर्स को हिपनोटाईज(सम्मोहित) करके शनिवार दोपहर में 50 तोला लुटने की घटना हुई है। शहर पश्चिम में कोहोजगांव बेथक चर्च स्कूल के पास स्थित माजीसा ज्वेलर्स के राकेश रावल(30) ने दै. उल्हास विकास को बताया कि रोज रात में दुकान बंद करने से पहले वह दुकान के सभी सोने के आभूषण वह एक डब्बे में डालकर घर ले जाते हैं। शुक्रवार रात को उन्होंने ऐसी ही किया। शनिवार सुबह 11 बजे दुकान खोलकर वह बैठे ही थे कि इतने में एक 30 से 35 वर्ष का एक व्यक्ति जोकि रेनकोट पहना हुआ था उनकी दुकान में आया और राकेश से कहा कि कुछ माह पहले उसने उन्हें सर के बाल कभी सफेद ना होने का ताल दिया था। राकेश ने उसको पहचानते हुए कहा कि उस तेल से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है। लुटेरे ने कहा कि वह उन्हें एक ऐसी दवा मलहम देगा कि पेट पर मलने से कुछ दिनों में पेट अंदर चला जाएगा। ये कहते हुए लुटेरे ने उन्हें एक सोने की अंगुठी दी बाद में क्या हुआ पता नहीं लुटेरा उनके सामने ही उस डब्बे को उठाकर चलता बना वह कुछ नहीं कर पाया। डब्बे में 50 तोला सोने के आभूषण थे। जिसकी किंमत लगभग 20 से 22 लाख रुपए बताई गई है। जाते-जाते लुटेरे ने दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गया। लूट की जानकारी मिलते ही अंबरनाथ व्यापारी संघ अध्यक्ष, खानजी धल, उपाध्यक्ष युसूफ शेख, किशोर जौन, रुपसिंग धल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप पाटील घटनास्थल पर पहुंचे। और पुलिस को खबर की। खबर लिखे जाने तक अपराध दर्ज किया जा रहा है। वहीं पुलिस उपायुक्त परिमंडल-4 में अपराधिक ग्राफ लाॅकडाऊन के बाद से ही बढ़ने से लोगों ने चिंता व्यक्त की है।
उल्हासनगर भाजपाईयों ने 
किया घंटानाद आंदोलन
उल्हासनगर। उल्हासनगर भाजपा जिलाध्यक्ष व गट नेता जमनू पुरस्वानी के नेतृत्व में शहर के कई मंदिरों के बाहर भाजपा के महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने घंटनाद करते हुए शिवसेना सरकार से मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोलने की मांग की। भाजपा नेता व नगरसेवक महेश सुखरामानी, प्रकाश माखीजा, राजेश वधरिया सहित सैकड़ों भाजपाई कैम्प 1 से 5 तक के मंदिरों के बाहर खड़े होकर घंटा बजाया और घंटी बजाते हुए नारे लगाए कि दार उघड उद्धवा दार उघड तुरंत मंदिरों के दरवाजे खोलो श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दो जागो निकम्मी सरकार जाओ इस तरह की नारेबाजी शनिवार की सुबह 11 बजे की गई। इस घंटानाद
अंबरनाथ में भाजपा का घंटानाद
अंबरनाथ। अंबरनाथ में विभिन्न मंदिरों के समक्ष मंदिरों एवं सभा धार्मिक स्थलों को पूजा पाट के लिए खोलने हेतु भाजपा द्वारा घंटानाद आंदोलन किया गया। अंबरनाथ शहर भाजपा अध्यक्ष अभिजीत करंजुले के नेतृत्व में ये आंदोलन किया गया। सभी मंदिर भाविकों को दर्शन के लिए खुला करने की मांग भाजपा की ओर से की गई है। सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर पकड़े हुए थे जिसमें लिखा था दार उघढ उद्धवा दार उघड दारु नहीं भक्ति का दरवाजा खोल दारू की दुकान माॅल, मांस विक्री सभी चालू केवल मंदिर बंद उद्धव अजब तेरी सरकार ऐसे बैनर हात में लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटानाद किया। भाजपा महिला अध्यक्षा ने महिलाओं के साथ मंदिरों के दरवाजे पर जाकर घंटानाद किया। खानजी धल, भगवानजी भाई, मंजुधल आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर में मंदिर एवं धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए शनिवार को आंदोलन किया। मुस्लिम समाज की ओर से भी अब आवाज उठने लगी है कि पांच महिने से बंद मस्जिदों को नमाज पढ़ने के लिए खोला जाए।
बाॅलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने 
लिया सिंधी समुदाय से पंगा
राष्ट्रगान में सिंध पर उठाए सवाल
उल्हासनगर के सिंधी समाज ने भेजा नोटीस
उल्हासनगर। बाॅलीवुड के गायक कैलाश खेर ने तीन दिनों पूर्व अपने टि्वटर पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने यह लिखा कि पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा द्राविड उत्कल बंग. ये समय है या तो हम सिन्ध वापस लें या राष्ट्रगान संशोधित करें, भारत के नक्शे में ये सिन्ध प्रांत नहीं, अब किस देश में? उनके इस पोस्ट से सिंधी समुदाय काफी आहत हुआ है इस पर सिंधी समुदाय ने सिंधु एक प्राचीन संस्कृति है, सिंधु एक नदी है जो पहले अखंड भारत का हिस्सा थी और जो भी लोग सिंधु नदी के किनारे रहते थे उन्हें सिंधी कहा जाता है, सिंध प्रदेश हमारे पड़ोसी देश को चला गया और उसके साथ सिंधु नदी का भी विभाजन हुआ, हमारे भाजपा के लेह लद्दाख में सिंधु नदी का हिस्सा है, हमारे भारत में राष्ट्र गान में जो सिंध शब्द का उल्लेख है उसका अर्थ सिंधु नदी से है ना कि हमारे पड़ोसी देश के राज्य से है। इससे यह जाहिर होता है कि बाॅलीवुड सिंगर कैलाश ने सीधे-सीधे सिंधी समुदाय से पंगा लिया है और इसके विरोध में अब सिंधी समाज ने उनको लिगल नोटिस भी भेजा है। प्रसिद्ध वकील राज चांढवानी ने 28 अगस्त को उन्हें यह नोटिस उनके मुंबई स्थित निवास्थान पर सिंधी भावनाओं को ठेंस पहुचाने के चलते भेजा है और माफी की मांग की है। वहीं इसी तरह का नोटीस सिंधी समाज की प्रमुख संस्था जय झुलेलाल सेवा संघर्ष समिति द्वारा भी गायक कैलाश खेर को भेजा गया है और सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की है। ज्ञात हो कि 2005 में सुप्रीम कोर्ट में इस तरह की याचिका दाखिल की गई थी जिसे खारिज कर दिया गया था। ऐसे में गायक खेर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए सिंधी समुदाय की भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जिसे सिंधी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
उल्हासनगर-5 के व्यापारी का 
अपहरण करने वाले 4 गिरफ्तार
उल्हासनगर। उल्हासनगर-5 में 21 अगस्त को सनी शामलाल अनवानी न्मक जीन्स व्यापारी का अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने चाकू व पिस्तौल की नोंक अपहरण कर उसके पिता को फोन कर 10 लाख रुपए की मांग की थी। लेकिन बाद में पैसे लेने में कठिनाई के चलते शाम को ही अपहरणकर्ताओं ने उस व्यापारी को अंबरनाथ के पालेगांव स्थित डी मार्ट के बाहर उसे फेंककर चले गए। इस मामले की शिकायत हिललाईन पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस ने उसी दिन आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन आरोपी की पहचान हो नहीं सकी। आरोपी के पकड़े नहीं जाने से उनके परिवार में भय का माहौल था। ऐसे में हिललाईन पुलिस द्वारा सायबर सेल की मदद से 28 अगस्त को चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।वपोनिरी श्री संजय सावंत, पोनिरी मोहन खंदारे, पोना बाबा जाधव, पोना पंढरीनाथ ज़ॉज, पोना अमित चोपड़े, पोशी शैलेश गायकवाड़, पोशी विजय खरतमल और डीबी प्रसाद ने अपराध को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उल्हासनगर में आज भी 
कोरोना से दो की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को 35 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7723 हो गई है। आज भी दो कोरोना के मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है। आज 14 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7124 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 92.24 बताया गया है। वहीं अब 375 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 134, होम आयसोलेशन में 68 व 173 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 2, उल्हासनगर-2 से 0, उल्हासनगर-3 से 10, उल्हासनगर-4 से 14 तथा उल्हासनगर-5 से 9 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। 
अंबरनाथ में कोरोना मुक्त अब तक 4400
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में आज 37 नए बाधित मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4899 हो गई है। अभी तक कुल 13893 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है। आज 209 लोगों ने चेकअप कराया है जिसमें 405 नेगेटिव और 37 पाॅजिटीव आए हैं। शहर पूर्व से 23 तो पश्चिम से 14 बाधित मिले हैं। मृतकों की कुल संख्या 182 ही है। 4400 ठीक होकर घर गए हैं। एक्टिव रोगी 317 हैं। 89.81 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं तो 6.47 प्रतिशत मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। 
बदलापुर में आज 56 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में शनिवार 56 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4045 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.76 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। आज दो मरीजों की यहां मौत हुई है। यहां पर 93.08 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3765 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.16 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 209 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5891 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 72 स्वेब की रिपोर्ट में 16 नेगेटिव और 56 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 346 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शनिवार को कुल 346 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 28,274 तक जा पहुची है इनमें 3212 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 24,453 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 609 हो गयी है 313 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 49, कल्याण पश्चिम में 107, डोंबिवली पूर्व में 110, डोंबिवली पश्चिम में 69, मांडा टिटवाला में 11 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
भाजयुमो कल्याण पूर्व अध्यक्ष दुबे ने कन्नौजिया 
हत्या मामले में पीड़ित के परिजनों से की मुलाकात
कल्याण। कल्याण के वालधुनि में रोशन कन्नौजिया हत्या मामले में भाजपा युवा मोर्चा के कल्याण पूर्व अध्यक्ष एड.सत्येंद्र दुबे ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाकर रहेंगे और इसके लिए उन्होंने फीस भी ना लेने की बात कही है उनके इस निर्णय को सुनकर पीड़ित परिवार भाव विभोर हो गया वही लोगो ने दुबे के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की है ।
विदित हो कि कल्याण पूर्व के वालधुनि स्थित अशोक नगर रहिवासी अमर बहादुर की लांड्री की दुकान है लाकडाउन के कारण उनका व्यवसाय ठप्प पड़ गया था रोजी रोटी के चलते उन्होंने पाव व बटर का व्यवसाय दुकान में शुरू कर दिया था यह बात उनके पड़ोस में ही पहले से इस व्यवसाय को करने वाले सलाउद्दीन अंसारी को नागवार लगी और वह तरह तरह से अमर बहादुर को परेशान करने लगा था इसी बीच सलाउद्दीन ने 8 जून को अपनी मोटरसाइकिल अमर बहादुर के दुकान के सामने खड़ा कर दिया जिसे हटाने के लिए अमर बहादुर ने कहा तो सलाउद्दीन उससे झगड़ पड़ा इसकी शिकायत अमर बहादुर ने पुलिस थाने में दर्ज करा दिया था कुछ महीनों बाद 24 अगस्त को जब अमर बहादुर दुकान पर था तभी सलाउद्दीन का रिश्तेदार मोहम्मद नाजिम अंसारी आया और अमर बहादुर को धमकाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा तभी वहां पर कशिमुद्दीन अंसारी व सलाउद्दीन भी आ गया और तीनों ने मिलकर अमर बहादुर की पिटाई शुरू कर दिया घर मे सोए रोशनलाल कन्नौजिया शोर सुन बाहर आ गए और बीचबचाव करने लगे लेकिन तीनो ने मिलकर उनको इस कदर पीटा की रोशनलाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया इसपर भी उन बेरहमो का मन नही भरा और रिक्शे में भाई को उपचार के लिए ले जा रहे अमर बहादुर को उन तीनों ने पीटना शुरू कर दिया तब अमर बहादुर ने अपने पहचान के शंकर वर्मा के साथ किसी तरह भाई को अस्पताल भेजा और खुद पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने पहुच गए इसी बीच खबर आई कि रोशनलाल की मौत हो गयी पुलिस ने सलाउद्दीन, मोहम्मद नाजिम व कशिमुद्दीन पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया इस मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा युवा मोर्चा कल्याण पूर्व अध्यक्ष एड सत्येंद्र दुबे ने मृतक रोशनलाल के भाई अमर बहादुर से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया और यह विश्वास दिलाया कि वे अपराधियो को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे इसके लिए उन्होंने पीड़ित परिवार से कोई भी शुल्क ना लेने की भी बात कही है उनके इस निर्णय की लोगो ने भूरी भूरी प्रशंसा की है ।

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 20एक्टिव मरीज 356
कोरोना मुक्त 7110, मृत्यु 222कुल संख्या 7688

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 52एक्टिव मरीज 294
कोरोना मुक्त 4386मृत्यु 182, कुल संख्या 4862

🔺 बदलापुर में नए मरीज 37, एक्टिव मरीज 205
कोरोना मुक्त 3715, मृत्यु 69, कुल संख्या 3989

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 244एक्टिव 3187
कोरोना मुक्त 24,140, मृत्यु 601, कुल संख्या 27,928
युसूफ शेख । हीरो बोधा
अंबरनाथ, उल्हासनगर व कल्याण को सतर्क का इशारा
बदलापुर। आज शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे तक बारवी डैम में 71.95 मीटर तक पानी भर जाने के कारण एमआयडीसी की ओर से अंबरनाथ तालुका के कई गांव को सतर्कता का इशारा दिया गया है। वहीं ठाणे जिलाधिकारी ने भी पत्र निकालकर अलर्ट रहने की सूचना निकाली है। एमआयडीसी द्वारा बारवी डैम के पानी के बारे में जानकारी दी गई है कि शुक्रवार दोपहर तक 71.95 मीटर पानी डैम में जमा हो गया है। इस वर्ष डैम का स्वंय चलित गेट बंद करके 72.60 मीटर तक यानी 340.48 दशलक्ष घर मीटर क्षमते तक पानी जमा किया जाएगा। डैम में जब 72.20 से 72.60 मीटर तक पानी भरता है तब डैम के स्वयं चलित दरवाजों से विसर्ग शुरू हो जाता है। डैम के कैचमेंट एरिया से लगाकार पानी आने के कारण पानी का लेवल बढ़ता ही जा रहा है। नदी के आस पास रहने वालों को सतर्क रहने का इशारा दिया गया है। अंबरनाथ तालुका के आसनोली, राहटोली, चोण सागांव, पाटील पाड़ा, चचांदप, पादीर पाड़ा, पिंपलोली, कारंद, चादप पाड़ा गांव के सरपचों को सतर्क रहने के लिए पत्र रवाना किया गया है। साथ ही ठाणे जिलाधिकारी, ठाणे, कल्याण, भिवंडी मनपा आयुक्त, उपविभागीय अधिकारी उल्हासनगर, एमआयडीसी अंबरनाथ, उल्हासनगर, कल्याण मुरबाड के तहसीलदार को पत्र देकर कहा गया है कि वह शहरवासियों को सतर्क रहने का इशारा दे दें। कल्याण रेलवे स्टेशन के आयओडब्लू एवं कुलगांव पुलिस स्टेशन को भी सतर्क रहने का पत्र रवाना किया गया है।
आखिर कब खत्म होगा कोरोना?
गरीब व मिडिल क्लास सबसे ज्यादा प्रभावित
अंबरनाथ। कोरोना कब तक चलेगा? ये नाम सुन-सुनकर लोग बेजार हो गए हैं। आज पांच महिने से कोरोना कोरोना चल रहा है। कोरोना चेकअप को अब बंद कर देना चाहिए ये नाटक बहुत हो गया। ऐसी लोग एक दूसरे से चर्चा करने के समय अपना विचार व्यक्त कर रहे हैं। पांच महिने से लाॅकडाऊन चल रहा है कामकाज बंद है घरों में खाने के लिए कुछ नहीं है। अब कोरोना से नहीं भूख से तड़पकर लोग मरेंगे, क्योंकि इस कोरोना के महाकाल से गरीब व मिडिल क्लास लोग सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं। एक तरफ लाखों लोग अपने जाॅब(काम) से हाथ धो बैठे हैं तो वहीं छोटे दुकानदार धंधा बंद पड़ने से कर्जदार हो गए हैँ। न नया माल ले पा रहे हैं और न पुराने माल का चुका पा रहा है। कई व्यापारियों की उधार फंसी हुई है तो कई मकान मालिकों को किराया नहीं मिल रहा है। मजबूरियों में फंसे लोगों को आमदनी का जरिया जुटाने में अभी काफी समय लगेगा क्योंकि कोरोना के इस 5 माह ने देश को 15 वर्ष के लिए पीछे कर दिया है। पिछले कई माह से लोग यह कह रहे हैं कि कोरोना के सभी मामले फेक हैं सरकार कोरोना बताने के पैसे दे रही है वहीं निजी अस्पतालों मरीजों से ज्यादा पैसे लेकर उन्हें लूटा जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में ईलाज नहीं हो रहा। दुनियाभर में चल रहे कोरोना की सच्चाई लोगों तक नहीं पहुंचने से लोग भ्रमित हो रहे हैं। आज 5 माह बाद भी लाॅकडाऊन तो खुल गया है कि लेकिन आज भी लोकल ट्रेनें बंद होने से लाखों कामगार अपने घरों में लोकल शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। कई कामगार तो बेरोजगार हो गए हैं उनको सरकार द्वारा रोजगार देना चाहिए। गरीब व मिडिल क्लास की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा आम जनता को राहत नहीं मिलने से अब कोरोना के खात्मे का इंतजार लोग कर रहे हैं। क्योंकि 2020 साल केवल कोरोना के लिए याद रहेगा। 2021 की राह अब लोग देख रहे हैं।
उल्हासनगर में आज कोरोना से दो की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में शुक्रवार को 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7688 हो गई है। आज दो कोरोना के मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है। आज केवल 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7110 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 92.48 बताया गया है। वहीं अब 356 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 123, होम आयसोलेशन में 66 व 167 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 11, उल्हासनगर-2 से 1, उल्हासनगर-3 से 1, उल्हासनगर-4 से 3 तथा उल्हासनगर-5 से 4 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। 
अंबरनाथ में कोरोना की रफ्तार बढ़ी
 
अंबरनाथ। अंबरनाथ में रैपिड एंटीजन टेस्ट चेकअप बढ़ने के कारण कोरोना की रफ्तार ने फिर तेजी पकड़ ली है। आज 52 नए बाधित मिलने से अब कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल अब तक संख्या 4862 हो गई है। रोजाना 200 से ज्यादा एंटीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं। अभी तक कुल 13447 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है। आज 295 लोगों ने चेकअप कराया है जिसमें एंटीजन टेस्ट 204 और स्वेब के 39 टेस्ट किए गए हैं। एंटीजन के 34 और स्वेब के 18 पाॅजिटीव आए हैं। कुल 52 पाॅजिटीव में पूर्व से 34 और पश्चिम से 18 बाधित केस मिले हैं। आज कोरोना से एक की मौत हुई है। मृतकों की कुल संख्या 182 हो गई है। 4386 ठीक होकर घर गए हैं। एक्टिव रोगी 294 हैं। 90.20 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं तो 6.04 प्रतिशत मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। आज शहर पूर्व के कानसाई सेक्शन से सबसे ज्यादा मरीज 9 और बी कैबिन परिसर से 6 मरीज मिले हैं। शहर पश्चिम के मोहन सबरबीया और कोचगांव से चार-चार केस मिले हैं। 
बदलापुर में आज 37 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में शुक्रवार 37 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 3989 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.73 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 69 ही है। यहां पर 93.13 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3715 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.13 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 205 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5825 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 47 स्वेब की रिपोर्ट में 10 नेगेटिव और 37 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 244 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शुक्रवार को कुल 244 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 27,928 तक जा पहुची है इनमें 3187 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 24,140 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 601 हो गयी है 391 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 45, कल्याण पश्चिम में 74, डोंबिवली पूर्व में 77, डोंबिवली पश्चिम में 24, मांडा टिटवाला में 20 तथा मोहना में 4 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। 
अंबरनाथ-बदलापुर झोपड़ावासियों को मिलेंगे पक्के घर
महाराष्ट्र सरकार द्वारा झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना लागू
अंबरनाथ। ठाणे जिले के अ वर्ग नगरपालिका अंबरनाथ, बदलापुर में झोपड़पट्टी पुनवर्सन योजना(एसआरए) को राज्य मंत्री मंडल की बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है। ठाणे जिला के मुंबई महानगर क्षेत्र में एसआरए लागू करने की मांग विधायक किणीकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पालक मंत्री एकनाथ शिंदे व गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड से भेंट करके इस संबंध में निवेदन दिया था। इस मांग को बुधवार को सफलता मिली है। .मंत्रिमंडल के इस निर्णय से गरीबों को अब पक्के घर मिलेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित सभी का आभार व्यक्त किया है। अंबरनाथ-बदलापुर में बढ़ती झोपड़पट्टियों को देखते हुए इन क्षेत्रों में झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना लागू होने से इन शहरों के झोपड़ावासियों को अच्छा जीवन मान प्राप्त होगा। ऐसा विश्वास विधायक किणीकर ने व्यक्त किया है। मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में रहना एकदम महंगा हो गया है। इसलिए लोग अंबरनाथ, बदलापुर, वसई विरार नपा परिसर में झोपड़पट्टीयों का प्रमाण बढ़ गया है। इन क्षेत्रों में एसआरए योजना लागू करने के लिए किणीकर भाग दौड़ कर रहे थे। उन्हें अब सफलता मिली है। इस खुशखबरी को सुनकर अंबरनाथ-बदलापुर के गरीब झोपड़ावासियों ने किणीकर का आभार व्यक्त किया है।

Download Ulhasnagar Municipal 

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.