🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 45, एक्टिव मरीज 582
कोरोना मुक्त 6378, मृत्यु 154, कुल संख्या 7114
कोरोना मुक्त 6378, मृत्यु 154, कुल संख्या 7114
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 63, एक्टिव मरीज 392
कोरोना मुक्त 3625, मृत्यु 165, कुल संख्या 4182
🔺 बदलापुर में नए मरीज 67, एक्टिव मरीज 275
🔺 बदलापुर में नए मरीज 67, एक्टिव मरीज 275
कोरोना मुक्त 2687, मृत्यु 51, कुल संख्या 3013
🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 309, एक्टिव 4684
कोरोना मुक्त 17,040, मृत्यु 431, कुल संख्या 22,155
युसूफ शेख । हीरो बोधा

उल्हासनगर में अब केवल 582 एक्टिव मरीज
https://covid19-thane.github.io/kdmc
https://covid19-thane.github.io/bhiwandi
https://covid19-thane.github.io/thane
https://covid19-thane.github.io/navimumbai
https://covid19-thane.github.io/
https://www.covid19india.org/

उल्हासनगर में अब केवल 582 एक्टिव मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में अब कोरोना के केवल 582 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं। जिसमें से 270 मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है वहीं 87 होम आयसोलेशन में तो निजी व सरकारी अस्पताल तथा कोविड सेंटर में 225 मरीजों का ईलाज चल रहा है। आज शनिवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या अब 154 हो गई है। आज 89 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 6378 हो गई है। शनिवार को 45 नए पाॅजिटीव मरीजों के मिलते ही कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7114 हो गई है। कोरोना का प्रकोप तो काफी कम हो गया है लेकिन मरने वालों की संख्या अभी भी चिंता का विषय है। कोरोना के इस करीब 4-5 माह में मनपा प्रशासन को कितना फंड शासन से आया है और कितना खर्च किया गया है यह शहर की जनता के समक्ष रखना अनिवार्य क्योंकि इसमें कोरोना घोटाले पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। निजी अस्पतालों को बचाने का कार्य तथा कोविड अस्पताल बनाने के लिए किया गया खर्च और उसमें भ्रष्टाचार का पोल खोलने के लिए मनसे के साथ अब कई समाजसेवी सबूत जुटाने में लगे हुए हैं।
उल्हासनगर में बार-बार बिजली खंडित,
पानी की भी भारी किल्लत
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में पिछले कई दिनों से बिजली की भारी परेशानी का सामना शहरवासियों को करना पड़ रहा है। एक तरफ 4 माह से मीटर रिडिंग नहीं करने के बाद महावितरण ने जो हजारों के बिल लोगों को थमाए हैं उससे शहरवासी पहले ही त्रस्त व परेशान हैं उपर से रोजाना दिन में कई बार बिजली खंडित किए जाने से अब लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। कोरोना के कारण लोगों को घरों से ही काम करना पड़ता है जिस कारण कंप्यूटर व इंटरनेट की आवश्यकता होती है लेकिन अब घर पर भी उनका काम बिजली खंडित के कारण ठप्प पड़ गया है। लिफ्ट बंद होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है वहीं मोटर भी बंद होने से लोगों को शुक्रवार के साथ शनिवार को भी पानी नहीं मिला है। उल्हासनगर-3 में यह समस्या अधिक देखने को मिल रही है। कैम्प 2 खेमानी परिसर में कल घंटों बिजली आपूर्ति बंद होने से लोगों को भारी परेशानी हुई। अचानक हो रही बिना समय के लोडशेडिंग बंद नहीं की गई तो अब आंदोलन की तैयारी हो रही है।पानी की भी भारी किल्लत
उल्हासनगर। सोमवार 8 अगस्त 1949 को उल्हासनगर शहर की स्थापना भारत के गवर्नर जनरल श्री सी. राजागोपाचारी ने नींव रखकर की थी। आज शनिवार 8 अगस्त 2020 को सुबह 11.30 बजे उल्हासनगर महानगरपालिका कार्यालय के पीछे तरण तालाव में स्थित उल्हासनगर शहर के स्थापना पर लगाई गई उसी शिला की पूजा अर्चना कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। भाजपा, शिवसेना, मनसे के नेता व कार्यकर्ता इस समारोह में सामाजिक दूरी के तहत शामिल थे। भाजपा जिलाध्यक्ष जमनू पुरस्वानी, महेश सुखरामानी, राजेश वधरिया, शिवसेना प्रमुख राजेंद्र चौधरी, बाला श्रीखंडे, मनसे के सचिन कदम, नानिक मंगलानी, अनुष्का शर्मा, ठाकुर चांढवानी तथा मनपा उपायुक्त मदन सोंडे व जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे शामिल थे। हैप्पी बर्थडे उल्हासनगर का केक भी काटा गया। विराट अम्बे स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
बदलापुर। बारवी डैम परिसर में भी गत तीन दिनों से हो रही अच्छी बारिश के कारण डैम में शुक्रवार तक 55.03 प्रतिशत पानी एकत्रित हो गया है। विदित हो कि तीन दिनों पूर्व 49 प्रतिशत पानी डैम में था। अगर इसी तरह बरसात जारी रही तो अगस्त महिने के आखिर तक डैम में अच्छा खासा पानी एकत्रित हो जाएगा। 8 अगस्त तक डैम के केचमेंट एरिया में 1028 एमएम बारिश हुई है। ऐसी जानकारी बारवी डैम के इंजीनियर कुंभार ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है। विदित हो कि डैम की ऊंचाई चार मीटर तक बढ़ाई गई है। पुराने डैम की ऊंचाई के अनुसार 76 प्रतिशत पानी डैम में हैं। अभी डैम की ऊंचाई लेवल 66.12 मीटर है। अभी पानी का स्टोरेज 186.46 एमसीएम है। 7 अगस्त को बारवी डैम केचमेंट परिसर में 28.50 एमएम बारिश हुई है। गत वर्ष चार अगस्त को डैम लबालब हो गया था। विदित हो कि एमआयडीसी के बारवी धरण से जिला ठाणे के कल्याण, डोंबिवली, उल्हासनगर मिरा भाईंदर मनपा व अंबरनाथ, कुलगांव-बदलापुर परिसर को बारवी डैम और आंध्र भातसा से जलापूर्ति की जाती है। डैम की ऊंचाई चार मीटर बढ़ाए जाने से डैम में 338.84 दश लक्ष पानी की क्षमता हो गई है। भातसा डैम में गत वर्ष अगस्त माह में 91.47 प्रतिशत पानी भर गया था। बदलापुर और अंबरनाथ शहर को जलापूर्ति करने वाली उल्हास नदी में बैरेज बंधारा में आंध्र धरण से पानी छोड़ा जाता है। इस वर्ष आंध्र धरण में केवल 33.19 प्रतिशत पानी बचा है। इस धरण की क्षमता 339.14 दश लक्ष घन मीटर है। इसमें केवल 115 दशलक्ष घन मीटर पानी एकत्रित है। बारवी डैम में गत वर्ष अगस्त के पहले हफ्ते तक 2075 मिमि बरसात हुई थी। इस वर्ष 1028 मि.मि. बरसात हुई है।
उल्हासनगर-4 में सिलेंडर ब्लाॅस्ट में 1 की मौत, 12 घायल
उल्हासनगर। उल्हासनगर-4 के सेक्शन 25, बैंक आफ बडोढा के पास वीनस चौक परिसर में स्थित जयमातादी नाश्ता हाऊस की दुकान में शनिवार की दोपहर करीब 1.05 बजे को शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई और जैसे ही दुकान मालिक दुकान से पैसे लेने लगा तो गैस सिलेंडर ब्लाॅस्ट हो गया जिसमें दुकान मालिक रविंद्र उर्फ पप्पू गुप्ता (40) की मौत हो गई है। दुकान में काम करने वाले और परिसर के करीब 12 लोग इस आग की चपेट में आ गए। जिन्हें सेंट्रल अस्पताल व शिवनेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों के नाम काशी गुप्ता, मनोज जैसवाल, मनोज सोमगिर, विजयकुमार आहुजा, विजय भाटिया, प्रकाश केसवानी, रमेश आहुजा बताए गए हैं। फायर बिग्रेड ने तुरंत ही आकर आग पर काबू पाया है लेकिन दुकान जलकर खाक हो गई थी जिसमें से 3 गैस सिलेंडर निकले। दुकान में आग पर काबू पाने हेतु कोई उपाय योजना नहीं थी।
अंबरनाथ में आज 67 नए पाॅजिटीव
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को 63 नए पाॅजिटीव पाए गए हैं। अब तक की कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 4182 हो गई है। आज फिर एक की कोरोना से मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। मृतकों की संख्या को कंट्रोल करने में अंबरनाथ नपा प्रशासन पूरी तरह फेल हो रहा है। मृतकों का प्रतिशत घट नहीं रहा है। प्रतिशत 3.94 हो गया है। जबकि बदलापुर में 151 कोरोना से मरे हैं मृतकों का प्रतिशत दो से भी कम है। अंबरनाथ में एक्टिव मरीज अब 392 ही रह गए हैं जिसका 9.37 प्रतिशत है। ठीक होकर घर जाने वाले अब तक 3625 है जिसका प्रतिशत 86.68 है। 24 घंटे में 34 डिस्चार्ज किए गए हैं। आज 301 का स्वेब रिपोर्ट आय़ा है जिसमें 238 नेगेटिव 63 पाॅजिटीव मिला है। 188 स्वेब रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। आज फिर से पूर्व में पाॅजिटीव ज्यादा मिले हैं। पूर्व में 46 और पश्चिम में 17 पाॅजिटीव मिले हैं। शहर पूर्व में विश्वजीत ग्रीन में 3, कैलाश नगर में 3, ताडवाडी में 3, महालक्ष्मी नगर में 3 बाधित मिले हैं। आज तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने कोविड टेस्ट कराया है। आब तक 10184 लोगों ने टेस्ट कराया है। 188 की रिपोर्ट आना बाकी है।
बदलापुर में आज 67 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शनिवार को 67 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 3013 हो गई है। यहां पर मृतकों की कुल संख्या 51 है। यहां पर 89.18 मरीज ठीक हुए हैं 2687 लोग यहां पर आज तक ठीक होकर घर गए हैं। एक्टिव मरीज 275 हैं, 9.12 प्रतिशत एक्टिव मरीज यहां पर हैं। मृतकों की संख्या 1.69 है। आज 89 रिपोर्ट में से 22 नेगेटिव और 67 पाॅजिटीव हैं। अब तक 4674 का स्वेब टेस्ट किया गया है। 102 रिपोर्ट प्रलंबित हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज 309 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शनिवार को कुल 309 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22,155 तक जा पहुची है इनमें 4684 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 17,040 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 10 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 431 हो गयी है 261 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 57, कल्याण पश्चिम में 78, डोंबिवली पूर्व में 108, डोंबिवली पश्चिम में 39, मांडा टिटवाला में 17, पिसवली में 1 तथा मोहना में 9 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note
https://covid19-thane.github.io/kdmc
https://covid19-thane.github.io/bhiwandi
https://covid19-thane.github.io/thane
https://covid19-thane.github.io/navimumbai
https://covid19-thane.github.io/