🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 333
कोरोना मुक्त 7091, मृत्यु 217, कुल संख्या 7611
कोरोना मुक्त 7091, मृत्यु 217, कुल संख्या 7611
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 229
कोरोना मुक्त 4324, मृत्यु 180, कुल संख्या 4733
कोरोना मुक्त 4324, मृत्यु 180, कुल संख्या 4733
🔺 बदलापुर में नए मरीज 31, एक्टिव मरीज 190
कोरोना मुक्त 3610, मृत्यु 67, कुल संख्या 3867
कोरोना मुक्त 3610, मृत्यु 67, कुल संख्या 3867
🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 101, एक्टिव 3124
कोरोना मुक्त 23,221, मृत्यु 573, कुल संख्या 26,918
युसूफ शेख । हीरो बोधा
मंदिर परिसर में पुलिस रही सख्त, घरों
में ही बहराणा साहिब निकाला गया

अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में आज 20 नए कोरोना के केस सामने आए हैं जिसमें 14 पूर्व में तो पश्चिम में केवल 6 नए केस मिले हैं। कुल संख्या 4733 हो गई है। एक्टिव मरीज शहर में 229 है। एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 4.83 प्रतिशत है। 91.35 प्रतिशत मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर गए हैँ। कुल 4324 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 180 ही है। मृतकों का प्रतिशत 3.80 है। अभी तक 12406 लोगों ने कोविड 19 का टेस्ट कराया है। आज 103 की रिपोर्ट आयी है। जिसमें 83 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव है। नपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 48 मरीज उपचार करवा रहे हैं। जबसे नपा ने एंटीजन टेस्ट कराना शुरू किया है जबसे नपा ने एंटीजन टेस्ट कराना शुरू किया है कोरोना के मरीज कम हो गए। एंटीजेन टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट ज्यादा आती है जिसका उदाहरण ये है कि आज 66 एंटीजन टेस्ट कराए गए हैं जिसमें 59 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव आए हैं तो स्वेब टेस्ट 37 हुए हैं जिसमें केवल 24 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव रिपोर्ट आयी है। लोगों में चर्चा है कि नपा ने अब स्वेब टेस्ट बंद करके एंटीजन टेस्ट ही करना चाहिए।
मंदिर परिसर में पुलिस रही सख्त, घरों
में ही बहराणा साहिब निकाला गया

उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में आज शांतिपूर्वक चालीहा साहिब का समापन उल्हासनगर-2 के भाऊ परसराम झुलेलाल मंदिर तथा उल्हासनगर-5 पूज्य चालीहा साहिब मंदिर में हुआ। उल्हासनगर-5 के पूज्य चालीहा साहिब मंदिर परिसर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त था। मूक दर्शन के लिए भी पुलिस मंदिर परिसर में झुलेलाल भक्तों को भटकने तक नहीं दे रही थी। पिछले 40 दिनों में पुलिस व प्रशासन ने केवल मंदिर के सेवाधारी व ट्रस्टीयों को पूजा अर्चना व टीवी पर लाईव भजन र्कितन करने की अनुमति दी थी। कई राजनेताओं ने मूक दर्शन के लिए आयुक्त से गुहार लगाई थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण चालीहा समापन दिवस पर भी मूकदर्शन की अनुमति नहीं मिली। झुलेलाल भक्तों में इसको लेकर नाराजगी देखी गई। मटकी उत्सव में हर वर्ष हजारों लोग देश-विदेश से आकर शामिल होते हैं। लेकिन इस बार मंदिर परिसर सूनसान देखा गया। धोना प्रसाद बनाया गया था जो कुछ ही भक्तों को मिल पाया। वहीं उल्हासनगर-2 के भाऊ परसराम झुलेलाल मंदिर में चालीहा साहिब पर्व शांतिपूर्वक भजन किर्तन के साथ संपन्न हुआ। झुलेलाल के भक्तों ने अपने घरों में ही भजन मंडल के साथ बहराणा साहिब निकालकर साईं झुलेलाल से कोरोना रूपी रक्षस को खत्म करने की प्रार्थना की। कई झुलेलाल भक्तों ने पांचवा महल जाकर बहराणा साहिब के साथ मटकी भी परवान की।
बदलापुर। ठाणे जिले के कई शहरों के साथ नवी मुंबई को जलापूर्ति करने वाला बारवी डैम छलकने के करीब है। इस डैम में 25 अगस्त की सुबह तक 92 प्रतिशत पानी जमा हो गया है। छलकने के लिए केवल एक मीटर पानी की जरूरत है। ऐसी घोषणा एमआयडीसी की ओर से की गई है। रविवार को धमाकेदार बारिश होने के बाद सोमवार को बारिश ने विश्रांति ली है। जिसके कारण गणेशोत्सव खरीदारी के लिए लोग घरों से बाहर निकले। 24 घंटे के भीतर उल्हासनगर में 20 और उल्हासनगर में 23 मि.मि. बारिश हुई है। अगर इसी तरह बारिश हुई तो अगस्त के आखरी सप्ताह में डैम लबालब होकर बहने लगेगा। डैम में भरपूर पानी होने से इस डैम को जलापूर्ति होने वालों शहरों के साल भर की पानी की चिंता खत्म हो गई है। कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ, भिवंडी, मीरा-भाईंदर और ठाणे के कई ग्रामीण क्षेत्रों को जलापूर्ति करने वाली उल्हास नदी के आंध्र धरण में 61 प्रतिशत पानी है। भातसा डैम में 95 प्रतिशत पानी है। विदित हो कि गत वर्ष जुलाई में अच्छी बारिश होने से 4 अगस्त को बारवी डैम लबालब हो गया था लेकिन इस वर्ष जुलाई में कम बारिश होने से 4 अगस्त तक 50 प्रतिशत पानी था। अगस्त में अच्छी बारिश होने से बारवी डैम ओवर फ्लो होने के करीब है। डैम में 309.50 एमसीएम यानी 71.69 मीटर तक पानी एकत्रित है। डैम की ऊंचाई 72.60 मीटर है। बारवी डैम को लबालब होने के लिए 339 एमसीएम पानी चाहिए।
कोरोना से उल्हासनगर में आज भी चार की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को केवल 12 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7611 हो गई है। आज भी चार कोरोना के मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है। मरने वालों की लगातार बढ़ती तादाद चिंता का विषय बनी हुई है। आज केवल 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7091 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.16 बताया गया है। वहीं अब 333 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 133, होम आयसोलेशन में 42 व 160 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-2 से 1, उल्हासनगर-3 से 3, उल्हासनगर-4 से 6 तथा उल्हासनगर-5 से 2 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। इन पांच महिनों से सबसे ज्यादा मरीज उल्हासनगर-4 से ही मिले हैं और सबसे कम मरीज उल्हासनगर-2 से मिले हैं। उल्हासनगर- 3 व 4 कोरोना का हाॅटस्पाट रहा है।
अंबरनाथ में अब तक 4324 कोरोना मुक्त
बदलापुर में आज 31 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में मंगलवार को 31 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 3867 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.73 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 67 हो गई है आज 2 मरीजों की मौत हुई है। यहां पर 93.35 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3610 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 4.91 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 190 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5691 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 41 स्वेब की रिपोर्ट में 10 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 101 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में मंगलवार को कुल 101 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 26,918 तक जा पहुची है इनमें 3124 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 23,221 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 573 हो गयी है 126 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 30, डोंबिवली पूर्व में 28, डोंबिवली पश्चिम में 14, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 7 तथा मोहना में 4 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
अंबरनाथ। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के हद में सन 2019 के गणराया अवार्ड विजेता सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल को व.पु.नि. संजय धुमाल और सुमती पाटील के हाथों सोमवार को दिया गया। अंबरनाथ में प्रथम क्रमांक प्राप्त करने वाले फूलेनगर सार्व. गणेशोत्सव मंडल को प्रमाण पत्र दिया गया। मंडल अध्यक्ष भरत पाटील, संस्थापक डी. मोहन, विनायक पिल्ले, विजय दासी, रमेश गवारी, प्रकाश संतोष और पुष्पक ज्योति आदि मंडल के पदाधिकारियों ने अवार्ड प्राप्त किया। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के आंगन में दत्त मंदिर में आयोजित एक छोटे कार्यक्रम में दूसरा क्रमांक प्राप्त करने वाले स्वामी नगर गणेशोत्सव मंडल एवं तीसरा क्रमांक बुवापाड़ा संघटन चौक के श्री खाटू श्याम मंडल के प्रमोद चौबे आदि ने अवार्ड प्राप्त किया। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष पुलिस स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन करके पुरस्कार दिए गए। बदलापुर में सह.पु.आयुक्त नरले और बदलापुर के व.पु.निरीक्षक के हाथों गणराया अवार्ड 2019 वितरित किए गए। विजेताओं को गणेशोत्सव मंडल के मंडप में जाकर ये अवार्ड दिए गए। प्रथम क्र. श्रीगणेश सार्व. मंडल, कात्रप, दूसरा गणेशोत्सव मित्र मंडल, शिवाजी चौक और तीसरा ईनाम पाटील पाड़ा सार्व. गणेशोत्सव मंडल बदलापुर पूर्व को दिया गया।
Download Ulhasnagar Municipal