🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 31, एक्टिव मरीज 294
कोरोना मुक्त 6859, मृत्यु 176, कुल संख्या 7329
कोरोना मुक्त 6859, मृत्यु 176, कुल संख्या 7329
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 36, एक्टिव मरीज 342
कोरोना मुक्त 3947, मृत्यु 172, कुल संख्या 4461
🔺 बदलापुर में नए मरीज 41, एक्टिव मरीज 340
🔺 बदलापुर में नए मरीज 41, एक्टिव मरीज 340
कोरोना मुक्त 2977, मृत्यु 59, कुल संख्या 3376
🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 288, एक्टिव 3799
कोरोना मुक्त 19,812, मृत्यु 489, कुल संख्या 24,100
युसूफ शेख । हीरो बोधा


उल्हासनगर मनपा द्वारा 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा मुख्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापौर श्रीमती लीलाबाई आशान की हाथों ध्वजारोहण किया गया। उस समय मनपा आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी, पीआरओ युवराज भदाणे सहित मनपा अधिकारी, कर्मचारी व कुछ नगरसेवक उपस्थित थे। महापुरुषों को माल्यार्पण कर स्मरण किया गया। इसके अलावा उपविभागीय कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, पुलिस स्टेशनों, स्कूलों व काॅलेजों में भी ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया था। उल्हासनगर के सिंधु एज्युकेशन सोसायटी, हिराली फाउंडेशन, सिंधु सखा संगम, वान्या फाउंडेशन व दीपक वाटवानी ग्रुप द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शहीद कोरोना यौद्धाओं को याद किया गया और कोरोना यौद्धाओंं को सन्मानित भी किया गया।
उल्हासनगर में आज 19 हुए डिस्चार्ज, 3 की मौत
फाॅलवर लाईन शाॅपकिपर्स ने झंडा वंदन किया
हर वर्ष की तरह उल्हासनगर-3 स्थित शहीद प्रेम रामचंदाणी चौक पर फालवर लाईन शाॅपकिपर्स एसोसिएशन द्वारा झंडा वंदन का कार्यक्रम इस वर्ष भी सामाजिक दूरी के तहत किया गया। जिसमें एसोसिएशन अध्यक्ष सुंदर सचदेव, उपाध्यक्ष होम नारायण वर्मा, चेयरमैन दीपक राजानी, सेक्रेटरी अशोक गुनासिंघानी, कैशियर राजेश कारिरा रोस्टी एवं अन्य दुकानदार शामिल हुए।
अंबरनाथ। अंबरनाथ तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार जयराज देशमुख के हाथों स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन किया गया। उस समय नपा मुख्याधिकारी प्रशांत रसाल, उपमुख्याधिकारी चव्हाण, पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मी, नपा अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा रक्षक आदि उपस्थित थे। झंडा वंदन करने के बाद कोरोना प्रादुर्भाव रोकने के लिए अपनी जीवन की प्रवाह ना करते कोरोना के लिए प्रतिबंधक उपाययोजना करके एक योद्धा अनुसार कार्य करने वाले समाज के विविध घटकों को मदद का हाथ बढ़ाने वाले पुलिस सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, अधिकारी, कर्मचारी, संघटना, संस्था को कोविड योद्धा सन्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया। अंबरनाथ-बदलापुर के कुल 21 लोगों को तहसीलदार व मुख्याधिकारी के हाथों सन्मानित किया गया। जिनके नाम हैं सुमती पाटील(माई), डाॅ. शुभांगी बडेकर, काजल दुबे, डाॅ. अजिंक्य नाडे, गिरिश त्रिवेदी, मदन शेलार, प्रतिज्ञा पारधे, योगेश चलवादी, सिंधी कम्युनिटी अंबरनाथ, पुलिस गजानन बोडके, मधुकर म्हसे, सुनील सालुंखे, रामचंद्र पवार और सोनावला बदलापुर के भी कई लोगों को सन्मान किया गया। सभों की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता सुमति पाटील ने आभार व्यक्त करके कोरोना महामारी के जल्द से जल्द खत्म के लिए प्रार्थना की।
अंबरनाथ। अंबरनाथ के आदिवासी ठाकूरपाड़ा में आदिवासी बच्चों ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया। यहां पर एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प द्वारा आंगनवाड़ा चलाई जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री गुप्ता, राजेश्वरी पानसरे, कल्पना जाधव आदिवासी बच्चों को शिक्षण दे रहे हैं। बच्चों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए। बच्चों ने चाॅकलेट-बिस्कीट वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सुमती पाटील उर्फ माई ने कहा कि अकसर वह यहां पर आती रहती है और आदिवासी बच्चों को जरुरत के अनुसार सहायता भी करते रहती हैं। यहां पर आदिवासीयों के कई घर हैं। पीने के पानी की यहां पर बड़ी परेशानी है ऐसा गांव वालों ने बताया। रास्ते भी सही नहीं है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में अगस्त माह के दौरान ही शहर कोरोना मुक्त हो जाएगा। क्योंकि यहां पर रोजाना नए मरीज के मुकाबले डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। मनपा प्रशासन का कहना है कि कोविड टेस्ट न होने के कारण मरीजों की संख्या में कमी आयी है अगर शहरवासी टेस्ट कराएंगे तो यह संख्या बढ़ेगी। आज 93.59 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ अब कोरोना के केवल 294 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं। जिसमें से 72 मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है वहीं 43 होम आयसोलेशन में तो निजी व सरकारी अस्पताल तथा कोविड सेंटर में 179 मरीजों का ईलाज चल रहा है। आज शनिवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या अब 176 हो गई है। आज 19 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 6859 हो गई है। गुरुवार को 31 नए पाॅजिटीव मरीजों के मिलते ही कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7329 हो गई है।
अंबरनाथ। अंबरनाथ में 15 अगस्त को 36 कोरोना बाधित मिले हैं। कुल संख्या 4461 हो गई है। अंबरनाथ में रिकवरी रेट बहुत अच्छा हो गया है अब तक 3947 रोगी कोरोना को मात देकर घर गए है। मरीजों का रिकवरी रेट 88.47 प्रतिशत हो गया है। मृतकों की कुल संख्या 172 ही है। प्रतिशत 3.85 हो गया है। कोरोना का उपचार 342 मरीज ले रहे हैं एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 7.66 है अब तक शहर में 11307 लोगों ने कोरोना कोविड 19 का चेकअप कराया है। आज 149 की जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें 36 पाॅजिटीव पाए गए हैं। एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। डेंटल कोविड अस्पताल में 102 मरीज उपचार ले रहे हैं। पूर्व में 19 और पश्चिम में 17 कोरोना पाॅजिटीव मिले हैं।
अंबरनाथ में अब तक 3947 कोरोना मुक्त
बदलापुर में आज 41 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में शनिवार को 41 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 3376 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.77 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 59 है। यहां पर 88.18 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 2977 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 10.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 340 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5193 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 61 स्वेब की रिपोर्ट में 20 नेगेटिव और 41 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज 288 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शनिवार को कुल 288 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 24,100 तक जा पहुची है इनमें 3799 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 19,812 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 7 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 489हो गयी है 461 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 61, कल्याण पश्चिम में 65, डोंबिवली पूर्व में 90, डोंबिवली पश्चिम में 51, मांडा टिटवाला में 13 तथा मोहना में 8 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note