"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ठाणे में 17 अस्पतालों ने कोविड-19 मरीजों से 1.82 करोड़ रुपए अधिक वसूले, उल्हासनगर में नए मरीज 14, एक्टिव 330, अंबरनाथ में नए मरीज 16, एक्टिव 252

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 14एक्टिव मरीज 330
कोरोना मुक्त 7086, मृत्यु 213कुल संख्या 7599

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 16एक्टिव मरीज 252
कोरोना मुक्त 4281मृत्यु 180, कुल संख्या 4713

🔺 बदलापुर में नए मरीज 23, एक्टिव मरीज 228
कोरोना मुक्त 3543, मृत्यु 65, कुल संख्या 3836

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 194एक्टिव 3157
कोरोना मुक्त 23,095, मृत्यु 565, कुल संख्या 26,817
युसूफ शेख । हीरो बोधा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का ठाणे, 
कल्याण व नवी मुंबई में दौरा
ठाणे। ठाणे में कम से कम 17 निजी अस्पतालों ने कोविड-19 मरीजों से 1.82 करोड़ रुपये अधिक वसूले हैं और इसमें से अभी 1.40 करोड़ रुपए लौटाए जाना बाकी हैं। मनपा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मरीजों की ओर से कई शिकायतें मिलने के बाद ठाणे महानगरपालिका के आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने शहर के 17 अस्पतालों के बिल की जांच करने के लिए लेखा परीक्षकों के दल गठित किए। मनपा की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि दलों ने 10 जुलाई से 21 अगस्त तक के बिलों को जांच की और 1,362 बिल में कुल 1.82 करोड़ रुपये अधिक दर्ज पाए गए। ठाणे महानगरपालिका ने इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिसके बाद अस्पतालों ने 26.68 लाख रुपये मरीजों को लौटाए। निकाय ने कहा कि 15.27 लाख रुपये अधिक राशि के लिए अस्पतालों की दलील को स्वीकार किया गया लेकिन उन्हें अभी 1.40 करोड़ रुपये लौटाने हैं। पिछले महीने निकाय ने यहां घोड़बंदर रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा अधिक शुल्क लेने पर उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया था और अस्पताल को कोविड-19 केंद्र की सूची से हटा दिया गया था। 
सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ठाणे, कल्याण व नवी मुंबई के दौरे पर थे और वहां उन्होंने कोरोना की वर्तमान स्थित का जायजा लिया उनके साथ मंत्री आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे व जीतेंद्र आव्हाड भी शामिल थे। कोरोना के साथ-साथ खस्ता हालत सड़कों पर भी चर्चा की गई।
उल्हासनगर शहर में भी मरीजों से ज्यादा बिल वसूलने का मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। एक निजी अस्पताल मैक्स लाईफ को नोटीस जारी किया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस झोन-4 में 32 सार्वजनिक और 7517 
घरगुती गणपति का विसर्जन हुआ
अंबरनाथ। गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया पुढच्या वर्षी लवकर या के जयघोष के साथ और कोरोना विघ्न का जल्द खात्मा हो ऐसी प्रार्थना के साथ अंबरनाथ के गणराया भक्तों ने अश्रुओं के साथ गणेश को निरोप दिया। अंबरनाथ पश्चिम में डेढ दिन के 500 गणेश मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम तालाबों एवं नैसर्गिक पानी के खदानों में किया गया। शहर पश्चिम के दो सार्वजनिक गणेश मंडलों, सिध्दी विनायक और अहिलयादेवी मंडलों ने भी डेढ दिन में ही गणपति का विसर्जन किया। पश्चिम में कुल 17 मंडलों ने गणेशोत्सव का आयोजन किया है। इस वर्ष सात सार्वजनिक मंडलों ने कोरोना को देखते हुए गणेशोत्सव ना मनाने का निर्णय लिया है। घरगुति गणपति 2500 बिठाए गए हैं। 130 घरगुति गणेश का विसर्जन पश्चिम में हुआ है। हर वर्ष ढोल ताशे की थाप एवं नाचते गाते गणराया का विसर्जन होता है लेकिन कोरोना पाशवभूमि को देखते हुए साधेपन से विसर्जन किया गया। शहर में कृत्रिम तालाबों के साथ साथ नैसर्गिक पानी के स्त्रोतों में भी विसर्जन किया जा रहा है। गणेश भक्तों में उत्साह मात्र कम नहीं है। गणेश भक्तों ने गणराया को अगले वर्ष जल्दी आ ऐसी प्रार्थना करके निरोप दिया। आज तीन दिन के गणपति का विसर्जन भी किया गया है। शाम 5 बजे से ही गणेश भक्तों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गणेश मूर्ति का विसर्जन कर रहे हैं। अनेक गणेश भक्तों में ड्रम में गणेश का विसर्जन किया है। उल्हासनगर झोन 4 में 32 सार्वजनिक और 7517 घरगुती गणपति का विसर्जन हुआ है। पुलिस सर्तक है और कृत्रिम तालाब के अलावा हर जगह अच्छा बंदोबस्त देखा गया। नपा प्रशासन ने भी गणेश विसर्जन के लिए अच्छा प्रबंध किया है।
उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा 12 विसर्जन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें डेढ दिन की 605 गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया गया। बिना किसी शोर शराबे के शांतिपूर्वक गणेशोत्सव का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज तीन दिन के गणेश विसर्जन हेतु संकलन केंद्र में गणेश भक्त देखे गए। मनपा के चारों प्रभागों में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में गणेश विसर्जन का कार्य हो रहा है। मूर्तियां लेकर मनपा अधिकारी व कर्मचारी कृत्रिम व अन्य तालाबों में इसका विसर्जन कर रहे हैं। पर्यावरण प्रेमियों का मानना है कि यह प्रथा अब हर वर्ष ही होनी चाहिए इससे पर्यावरण सुरक्षित रहता है और ध्वनि प्रदूषण भी नहीं हो रहा है। 
उल्हासनगर में आज भी चार की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को केवल 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7599 हो गई है। आज चार कोरोना के मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है। मरने वालों की लगातार बढ़ती तादाद चिंता का विषय बनी हुई है। आज केवल 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7086 हो गई है। वहीं अब 330 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 128, होम आयसोलेशन में 39 व 163 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 1, उल्हासनगर-3 से 3, उल्हासनगर-4 से 5 तथा उल्हासनगर-5 से 5 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। इन पांच महिनों से सबसे ज्यादा मरीज उल्हासनगर-4 से ही मिले हैं और सबसे कम मरीज उल्हासनगर-2 से मिले हैं। उल्हासनगर- 3 व 4 कोरोना का हाॅटस्पाट रहा है। 
अंबरनाथ में गणेशोत्सव में हो रहे कोरोना के मरीज कम
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना का जोर कम होते जा रहा है। आज शहर में 16 नए कोरोना के केस सामने आए हैं जिसमें 13 पूर्व में तो पश्चिम में केवल 3 नए केस मिले हैं। जबसे सभी दुकानें खुल गई है और गणेशोत्सव शुरू हुआ है। तबसे कोरोना का प्रादुर्भाव कम दिखाई दे रहा है। गणेशोत्सव के पहले दिन 26 दूसरे दिन 32 और आज तीसरे दिन 16 मरीज मिले हैं। कुल संख्या 4713 हो गई है। एक्टिव मरीज शहर में 252 है। एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 5.34 प्रतिशत है। 90.83 प्रतिशत मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर गए हैँ। कुल 4281 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 180 हो गई है। मृतकों का प्रतिशत 3.81 है। अभी तक 12308 लोगों ने कोविड 19 का टेस्ट कराया है। आज 71 की रिपोर्ट आयी है। जिसमें 55 नेगेटिव और 16 नेगेटिव है। नपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 63 मरीज उपचार करवा रहे हैं। रविवार को यहां 86 मरीज थे 23 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। जबसे नपा ने एंटीजन टेस्ट कराना शुरू किया है जबसे नपा ने एंटीजन टेस्ट कराना शुरू किया है कोरोना के मरीज कम हो गए। एंटीजेन टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट ज्यादा आती है जिसका उदाहरण ये है कि आज 54 एंटीजन टेस्ट कराए गए हैं जिसमें 48 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव आए हैं तो स्वेब टेस्ट 11 हुए हैं जिसमें केवल दो नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव रिपोर्ट आयी है। लोगों में चर्चा है कि नपा ने अब स्वेब टेस्ट बंद करके एंटीजन टेस्ट ही करना चाहिए।
बदलापुर में आज 23 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में सोमवार को 23 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 3836 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.69 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 65 ही है। मरने वालों की संख्या पर कंट्रोल है। यहां पर 92.36 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3543 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.94 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 228 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5660 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 23 स्वेब की रिपोर्ट में 00 नेगेटिव और 23 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 194 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में सोमवार को कुल 194 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 26,817 तक जा पहुची है इनमें 3157 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 23,095 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 565 हो गयी है 212 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 28, कल्याण पश्चिम में 58, डोंबिवली पूर्व में 45, डोंबिवली पश्चिम में 54, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 2 तथा मोहना में 5 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.