"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

बारवी डैम में 50 प्रतिशत पानी, जलसंकट के आसार, उल्हासनगर में 59 नए पाॅजिटीव, अंबरनाथ में 55 नए पाॅजिटीव

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 59एक्टिव मरीज 994
कोरोना मुक्त 5808, मृत्यु 142कुल संख्या 6944

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 55एक्टिव मरीज 416
कोरोना मुक्त 3365मृत्यु 156, कुल संख्या 3937

🔺 बदलापुर में नए मरीज 63, एक्टिव मरीज 369
कोरोना मुक्त 2328, मृत्यु 48, कुल संख्या 2745

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 274एक्टिव 5415
कोरोना मुक्त 15,105, मृत्यु 387, कुल संख्या 20,907
युसूफ शेख । हीरो बोधा
जुलाई माह में बरसात हुई कम
अंबरनाथ। अंबरनाथ, बदलापुर, उल्हासनगर के अलावा ठाणे जिले के कई शहरों को जलापूर्ति करने वाला बारवी डैम  इस वर्ष 50 प्रतिशत तक ही भरा है। डैम परिसर में जुलाई माह में बहुत ही कम बारिश होने के कारण ये डैम आधा खाली है जिसके कारण उपरोक्त शहरों में जल संकट के आसार बढ़ गए हैं। अगस्त माह में अगर अच्छी बारिश हुई तो ये डैम लबालब हो सकता है। गत वर्ष बारवी डैम के आस पास अच्छी बारिश होने के कारण अगस्त महिने में ये डैम लबालब हो गया था। जलसंपदा विभाग को इस बात को गंभीरता से लेना होगा और बहुत जल्द एक बैठक लेकर इस बारे में निर्णय लेना होगा कि पानी की और कितनी कटौती की जाए क्योंकि डैम में अब केवल 163 एमसीएम ही पानी है। विदित हो कि डैम की ऊंचाई बढ़ाई गई है। डैम लेवल 64.55 एमएम है। गत वर्ष अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में भी दमदार बरसात हुई थी। जिसके कारण बारवी डैम पूरी क्षमता से भर गया था। इस वर्ष पानी कम होने के कारण पानी का नियोजन अभी से ही करना जरूरी हो गया है। इस वर्ष जल्द बारिश शुरू हो गई थी लेकिन जुलाई माह में ज्यादा बारिश ना होने के कारण डैम में पानी कम होने से चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगस्त में अच्छी बरसात होगी। बरसात के रुक जाने के कारण किसान भी परेशान हैं। खेती का पानी भी सुख गया है।
उल्हासनगर में अब केवल 994 एक्टिव मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना के एक्टिव मरीज अब एक हजार से कम हो गए हैं। आज 148 कोरोना मरीज के डिस्चार्ज होते ही जहां कोरोना मुक्त मरीजों की कुल संख्या 5808 हो गई है तो एक्टिव मरीजों की संख्या अब केवल 994 ही रह गई है। आज भी डिस्चार्ज के मुकाबले नए मरीज कम मिले हैं। आज सोमवार को केवल 59 कोरोना के नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। चार कोरोना ग्रस्त मरीजों की मृत्यु के बाद मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 142 हो गई है। शहर में अब तक कुल 6944 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के मरीजों की घटती संख्या से लोगों में राहत तो है लेकिन सवाल भी आ रहा है कि अचानक मरीजों की संख्या इतनी कम कैसे हो गई। क्या टेस्टिंग कम हो रही है अथवा बीमारी का प्रकोप शहर में कम हो गया है। जब इस बारे में मनपा आरोग्य अधिकारी से हमने पूछना चाहा तो वो उपलब्ध नहीं थे। मनपा आयुक्त डाॅ. दयानिधी द्वारा भी पत्रकारों को पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जो हम शहर को पहुंचा सके।
अंबरनाथ में 416 एक्टिव मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ में सोमवार को 55 नए रोगी मिले हैं। यहां पर कुल संख्या 3937 हो गई है। अंबरनाथ में अब केवल 10.56 यानी 416 मरीज ही रह गए हैं। 85.47 मरीज ठीक हो गए हैं अब तक कुल 3365 मरीज ठीक हुए हैं। आज चार कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 156 हो गई है। मरने वालों का प्रतिशत 3.96 है। शहर के पूर्व क्षेत्र से आज 33 तो पश्चिम से 22 संक्रमित पाए गए हैं। आज तक कुल 9537 लोगों ने कोविड 19 का टेस्ट कराया है। 274 लोगों के रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। आज 158 की रिपोर्ट आयी है जिसमें 103 नेगेटिव हैं।
बदलापुर में आज 63 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में सोमवार को 63 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 2745 हो गई है। यहां पर मृतकों की कुल संख्या 48 ही है। यहां पर 84.81 मरीज ठीक हुए हैं 2328 लोग यहां पर आज तक ठीक होकर घर गए हैं। एक्टिव मरीज 369 हैं, 13.44 प्रतिशत एक्टिव मरीज यहां पर हैं। मृतकों की संख्या 1.75 है। आज 84 रिपोर्ट में से 30 नेगेटिव और 54 पाॅजिटीव हैं। अब तक 4293 का स्वेब टेस्ट किया गया है। 83 रिपोर्ट प्रलंबित हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज 274 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में सोमवार को कुल 274 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20,907 तक जा पहुची है इनमें 5415 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 15,105 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वहीं आज 10 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 387 हो गयी है 411 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 60, कल्याण पश्चिम में 64, डोंबिवली पूर्व में 88, डोंबिवली पश्चिम में 46, मांडा टिटवाला में 11 तथा मोहना में 5 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
उल्हासनगर के मैक्स लाईफ अस्पताल 
के विरुद्ध और एक शिकायत
उल्हासनगर। उल्हासनगर के मैक्स लाईफ अस्पताल की एक और शिकायत सामने आयी है। एक गरीब मजदूर को आठ दिन का बिल एक लाख 80 हजार दिया गया। मजदूर के पास इतनी रकम ना होने पर कहा गया कि जब तक पूरी रकम नहीं दी गई तो अस्पताल से छोड़ा नहीं जाएगा। आखिर सामाजिक कार्यकर्ता शिवाजी रगडे ने अस्पताल द्वारा लगाए गए मनमाने बिल को कम कराया, पुलिस में शिकायत की तब जाकर 55 वर्षीय मजदूर को अस्पताल से छुटकारा मिला। विदित हो कि इस अस्पताल के खिलाफ अंबरनाथ की एक महिला रोशनी शेख ने प्रधानमंत्री को शिकायत करके अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग की है। कोरोना पीड़ित महिला का चार लाख का बिल दिया गया। शशिबाला शर्मा महिला की मौत हो गई थी। उसका शव एक दिन तक रोककर रखा गया तीन लाख 16 हजार लेकर महिला का शव परिजनों को सौंपा गया। अब दूसरा केस सामने आया है। 55 वर्षीय मजदूर का आठ दिन उपचार किया गया, जिसका बिल एक लाख 80 हजार अदा करने को कहा गया। आखिर सामाजिक कार्यकर्ता ने बिल के बारे में दवाईयों के बारे में पूछताछ की तो बिल में से 80 हजार रुपए कम किए गए। उन्होंने पुलिस में भी इसकी शिकायत की उसके बाद अस्पताल ने बिल कम किया। मैक्स लाईफ अस्पताल के बारे में शिकायतें बढ़ते जा रही है। अस्पताल पर मनपा को कार्रवाई करनी चाहिए।

Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.