"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

बारवी डैम में 78 प्रतिशत पानी, जल्द होगा लबालब, उल्हासनगर में नए मरीज 34, एक्टिव 283, अंबरनाथ में नए मरीज 26, एक्टिव 311

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 34एक्टिव मरीज 283
कोरोना मुक्त 6988, मृत्यु 196कुल संख्या 7467

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 26एक्टिव मरीज 311
कोरोना मुक्त 4060मृत्यु 175, कुल संख्या 4546

🔺 बदलापुर में नए मरीज 63, एक्टिव मरीज 299
कोरोना मुक्त 3242, मृत्यु 62, कुल संख्या 3603

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 361एक्टिव 3192
कोरोना मुक्त 21,519, मृत्यु 520, कुल संख्या 25,231
युसूफ शेख । हीरो बोधा
डैम को लेकर अफवाहों से बचे
अंबरनाथ। अंबरनाथ और आस पास के शहरों में एक आडियो क्लीप सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहा है कि बारवी डैम पूरी तरह भर गया है। डैम का पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है इसलिए लोग सतर्क हो जाए। इस क्लीप को सुनने के बाद लोगों में चर्चा है और भय का वातावरण है जबकि बारवी डैम प्रशासन की ओर से 19 अगस्त की सुबह एक बुलेटिन जारी करके बताया गया है कि डैम 70 मीटर तक भर गया है। डैम में पानी 78 प्रतिशत है। डैम में 2.60 मीटर पानी की जरूरत है। डैम की ऊंचाई 72.60 मीटर है। वाॅटर स्टोरेज 268.78 एमसीेम है। जबकि डैम को छलकने के लिए 339 एमसीएम पानी की जरूरत है। अगर इसी तरह दमदार बारिश होते रही तो तीन से चार दिनों में बारवी डैम लबालब हो जाने की आशंका है। डैम में अब इतना पानी है कि पूरे वर्ष के लिए पानी की चिंता खत्म हो गई है। गत दस दिनों से हो रही बारिश के कारण 30 प्रतिशत पानी का जमाव बढ़ गया है। 10 अगस्त तक डैम में केवल 55.97 प्रतिशत पानी था। अगस्त माह के शुरुआत में डैम में 48 प्रतिशत पानी था जोकि अब 78 प्रतिशत हो गया है। 11 अगस्त से जोरदार बरसात शुरू है जिसके कारण डैम में 30 प्रतिशत पानी बढ़ गया है। बारवी डैम की ऊंचाई 72.60 मीटर है डैम में 339 दशलक्ष घन मीटर पानी एकत्रित होता है। ठाणे जिला को जलापूर्ति करने वाला आंध्र और बारवी डैम परिसर में गिरने वाली बारिश पर पूरे जिले की नजर होती है। अभी ये डैम भरा नहीं है लेकिन तीन से चार दिन में डैम के लबालब होने की अच्छी खबर आपको मिलेगी। दै. उल्हास विकास लोगों से अील करता है कि अपवाह पर ध्यान न दें। डैम के छलके की खबर हम आपको बहुत जल्द देंगे।
अंबरनाथ-बदलापुर में ढाई दिन के गणपति विसर्जन का मामला टला 
अंबरनाथ। कोरोना महामारी को देखते हुए कहा जा रहा था कि इस वर्ष अंबरनाथ व बदलापुर में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल केवल ढाई दिन का गणपति बिठाकर विसर्जन करेंगे लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। महाराष्ट्र शासन की ओर से 11 जुलाई को जारी किए गए पत्रक अनुसार अभी सार्व. गणेश मंडलों को स्थानिक प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। गणेश मूर्ति चार फुट की होगी। घरगुती गणेश मुर्ति दो फुट की होगी। इस शर्त पर अनुमति दी जाएगी लेकिन पत्रक में ये नहीं कहा गया है कि कितने दिनों के बाद विसर्जन किया जाएगा। इसलिए गणेश मंडलों ने पांच दिन, सात और दस दिनों की अनुमति मिलने के लिए प्रशासन को निवेदन पत्र दिया है। अंबरनाथ नपा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा ये भी बताया है कि मोरीवली स्कूल के पास, राहुल इस्टेट, ग्रीन सिटी, शिवगंगा नगर, मोहन पुरम, नेहरू गार्डन, कोहोजगांव में नियोजित फायर स्टेशन के पास दो कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। यहां पर गणेश विसर्जन करना है। शासन सूचनानुसार गणेशमूर्ति आगमान और विसर्जन जुलुस पर निर्बंध लगाया गया है। सजावट ना करने की अपील की गई है। मंडलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के बजाय रक्तदान शिविर, आरोग्य जांच शिविर आयोजन की अपील की गई है। मंडलों ने आरती, भजन में होने वाली गरदी से परहेज करें, दर्शन आनलाईन, फेस फुट पर कराया जाए। गणपति मंडप निर्जंतुकीकरण करने रहना है। सोशल डिस्टेंसींग का ख्याल मंडल ने रखना है। घरगुति गणेशोत्सव मनाते समय नागरिकों ने परांपारिक गणेश मूर्ति के बजाय घर के धातू की मूर्ति अथवा शाडू मूर्ति स्थापना करने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है। विदित हो कि गणेश मंडलों ने ढाई दिन की गणपति रखने का विरोध किया था। उल्हासनगर व कल्याण में भी गणेशोत्सव पर इसी तरह का आदेश मनपा ने जारी किया है।
उल्हासनगर में आज 34 हुए डिस्चार्ज, 6 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 93.58 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ अब कोरोना के केवल 283 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं। जिसमें से 55 मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है वहीं 52 होम आयसोलेशन में तो निजी व सरकारी अस्पताल तथा कोविड सेंटर में 192 मरीजों का ईलाज चल रहा है। आज बुधवार को कोरोना से 6 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या अब 196 हो गई है। आज 32 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 6988 हो गई है। बुधवार को 34 नए पाॅजिटीव मरीजों के मिलते ही कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7467 हो गई है। शहर में एक ही दिन में 6 कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत चिंता का विषय है। कोरोना ग्रस्त मरीज तो कम हो रहे हैं लेकिन रोजाना कोरोना से मरने वालों की बढ़ती संख्या को रोकने की आवश्यकता है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
अंबरनाथ में अब तक कोरोना मुक्त 4060
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के 26 नए रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या अब 4546 हो गई है। आज फिर शहर पूर्व से ज्यादा मरीजों के मिलने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पूर्व में 19 तो पश्चिम में 7 मरीज मिले हैं। 24 घंटे के भतर किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। मृतकों की संख्या 175 है। 18 अगस्त की कोविड रिपोर्ट में एक गलती की गई है। ठीक होने वाले रोगी 4060 बताए गए हैं और 17 अगस्त की रिपोर्ट में 4079 बताए गए थे। अब ये प्रश्न उठ रहा है कि ठीक होेन वाले रोगी बढ़ने चाहिए या कम होने चाहिए और आज फिरसे 19 अगस्त को 4060 ही ठीक होने वाली रोगी बताए गए हैं। बार बार ये गलती प्रशासन से कैसे हो रही है। नपा प्रशासन की ओर से 18 अगस्त को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके डेंटल कोविड अस्पताल की रिपोर्ट देकर बताया गया है कि इस अस्पताल में अब तक केवल चार मरे हैं। जिसका प्रतिशत 0.19 है। प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति में ये क्यों छुपा है कि कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 175 है और प्रतिशत 3.84 है। अब तक कुल 11671 शहरवासियों ने कोविड टेस्ट कराया है। एक्टिव रोगी शहर में 311 हैं जिसका प्रतिशत 6.84 है।
बदलापुर में आज 63 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में बुधवार को 63 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 3603 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.72 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 62 है। यहां पर 89.98 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3242 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.29 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 299 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5472 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 87 स्वेब की रिपोर्ट में 24 नेगेटिव और 63 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 361 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में बुधवार को कुल 361 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25,231 तक जा पहुची है इनमें 3192 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 21,519 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 520 हो गयी है 427 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 48, कल्याण पश्चिम में 83, डोंबिवली पूर्व में 166, डोंबिवली पश्चिम में 50, मांडा टिटवाला में 7, पिसवली में 3 तथा मोहना में 4 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.