"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

पायल घोष आरपीआय में शामिल, उल्हासनगर में नए मरीज 12, एक्टिव 513, अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव 169

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 12एक्टिव मरीज 513

कोरोना मुक्त 9261, मृत्यु 334, कुल संख्या 10,108

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 169
कोरोना मुक्त 6755मृत्यु 261, कुल संख्या 7185

🔺 बदलापुर में नए मरीज 23एक्टिव मरीज 238
कोरोना मुक्त 6882, मृत्यु 96, कुल संख्या 7216

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 109, एक्टिव 2026
कोरोना मुक्त 46,269, मृत्यु 996, कुल संख्या 49,291
युसूफ शेख । हीरो बोधा
अभिनेत्री ने लगाया था निर्देशक 
पर यौन शौषण का आरोप
उल्हासनगर। बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वालीं एक्ट्रेस पायल घोष सोमवार को भारतीय रिपब्लिकन पार्टी आरपीआय(आठवले) में शामिल हो गईं। पायल पार्टी प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं। रामदास आठवले ने इस अवसर पर कहा, ''पार्टी में शामिल होने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं और उनका स्वागत करता हूं।'' उन्हें पार्टी की महिला विंग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

घोष ने पीएम मोदी से मांगी थी मदद

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद पायल घोष ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई। पायल ने पीएमओ, पीएम मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया था। पायल ने लिखा था, ''ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे।'' कश्यप पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (I), 354 (महिला को अपमानित करने के इरादे से हमला करना या आपराधिक बल देना), 341 (गलत संयम) और 342 (गलत तरीके से प्रताड़ना) के तहत आरोप लगाया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने कश्यप को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान, अनुराग से करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी। खुद पर लगे आरोपों पर अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारियों को बताया कि साल 2013 अगस्त में वो श्रीलंका में थे। उन्होंने इससे जुड़े दस्तावेज भी पुलिस को दिए हैं। अनुराग की वकील प्रियंका ने स्टेटमेंट जारी कर बताया था, अनुराग ने अपने दस्तावेज पुलिस को दिखाए हैं जो बताते हैं कि जिस वक्त की पायग बात कर रही हैं उस वक्त अनुराग अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिने में श्रीलंका में थे। कश्यप ने अपने पर लगे आरोपों को गलत बताया है।

उल्हासनगर में आज 21 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 12 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,108 हो गई है। आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 334 हो गई है। आज 21 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9261 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.62 बताया गया है। वहीं 513 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 196, होम आयसोलेशन में 187 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में मरने वालों की कुल संख्या 261
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7185 हो गई है। आज शहर पूर्व में 9 और पश्चिम में 4 रोगी मिले हैं। 94.01 प्रतिशत के साथ आज तक 6755 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.35 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 169 हैं। 3.63 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 261 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 27 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 28,585 पहुंच गई है। आज 66 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 53 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 23 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 23 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7216 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.33 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 96 हो गई है। यहां पर 95.37 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6882 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.29 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 238 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,138 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 34 नेगेटिव और 23 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 109 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 109 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 49,291 तक जा पहुची है इनमें 2026 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 46,269 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 3 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 996 हो गयी है 289 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 18, कल्याण पश्चिम में 32, डोंबिवली पूर्व में 39, डोंबिवली पश्चिम में 17, मांडा टिटवाला में 02, पिसवली में 0 तथा मोहना में 01 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.