"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अब एटीएम कार्ड की तरह दिखेगा आधार कार्ड, स्वच्छता अभियान में उल्हासनगर पीछे क्यों?, उल्हासनगर में नए मरीज 24, एक्टिव 555, अंबरनाथ में नए मरीज 31, एक्टिव 335

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 24एक्टिव मरीज 555

कोरोना मुक्त 8823, मृत्यु 319, कुल संख्या 9697

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 38, एक्टिव मरीज 363
कोरोना मुक्त 6189मृत्यु 247, कुल संख्या 6799

🔺 बदलापुर में नए मरीज 30एक्टिव मरीज 197
कोरोना मुक्त 6492, मृत्यु 82, कुल संख्या 6771

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 196एक्टिव 3122
कोरोना मुक्त 42,577, मृत्यु 913, कुल संख्या 46,612
युसूफ शेख । हीरो बोधा
आधार का नया अवतार
मुंबई। मौजूदा समय में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। पहोले यह एक कागज का कार्ड होता था लेकिन, अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह होगा। अब यह एक नये अवतार में दिखने लगेगा। अब इसे रखने के लिए अलग से लैमिनेट नहीं कराना पड़ेगा। आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, 'आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।'
नए आधार कार्ड में क्या है खास
आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं,  इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है। अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा।
ऐसे पा सकते हैं नया आधार पीवीसी कार्ड
नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं। यहां 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें। इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें। अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें। अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा। इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी। पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा। पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा। इसके अलाव आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए सीधे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हें
गीले व सूखे कचरे के वर्गीकरण की व्यवस्था जल्द हो
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका के पूर्व आयुक्त राजेंद्र निंबालकर की देखरेख में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गिला व सूखा कचरा अलग करने हेतु हरे व नीले रंग के डिब्बे प्रॉपर्टी धारकों को देने थे लेकिन यह कार्य प्रशासन की लापरवाही से और सुनियोजित तरीके से न होने के कारण आज पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है। जिस कारण उल्हासनगर शहर स्वच्छता भारत अभियान में काफी पीछे है। शहर में कचरे का समस्या गंभीर देखने को मिलती है खासकर डम्पिंग ग्राऊंड में भी जगह न होने के कारण यह परेशानी हो रही है। जिस तरह मास्क के लिए दंड लगाए जा रहे हैं अब कचरा फेंकने पर भी दंड की आवश्यकता हो गई है।
उल्हासनगर में आज 26 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 24 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9697 हो गई है। आज फिर कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 319  हो गई है। आज 26 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8823 हो गई है।रिकवरी प्रतिशत 90.99 बताया गया है। वहीं 555 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 182, होम आयसोलेशन में 181 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। 
अंबरनाथ में अब तक 249 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 31 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 6830 हो गई है। आज शहर पूर्व में 24 और पश्चिम में 07 रोगी मिले हैं। 91.44 प्रतिशत के साथ आज तक 6246 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 4.90 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 335 हैं। आज दो मरीजों की मौत के बाद 3.64 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 249 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 124 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 26,473 पहुंच गई है। आज 226 लोगों ने टेस्ट कराया है। जिसमें 195 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 30 नए पाॅजिटीव, आज 5 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 30 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6771 हो गई है। आज 5 मरीजों की मौत के बाद यहां पर मृतकों का 1.21 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 82 हो गई है। यहां पर 95.87 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6492 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.90 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 197 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 10,332 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 30 नेगेटिव और 30 पाॅजिटीव पाए गए हैं। बदलापुर नपा क्षेत्र में मृतकों की संख्या पर लगाम लगी हुई थी लेकिन आज अचानक 5 की मौत ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 196 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 196 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 46,612 तक जा पहुची है इनमें 3122 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 42,577 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 5 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 913 हो गयी है 442 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है।मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 45, कल्याण पश्चिम में 63, डोंबिवली पूर्व में 51, डोंबिवली पश्चिम में 26, मांडा टिटवाला में 03, पिसवली में 3 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.