"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार, 5 किक्रेट प्रेमियों पर अपराध दर्ज, उल्हासनगर में नए मरीज 36, एक्टिव 555, अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव 200

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 36एक्टिव मरीज 555

कोरोना मुक्त 9153, मृत्यु 331, कुल संख्या 10,039

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 200
कोरोना मुक्त 6675मृत्यु 260, कुल संख्या 7135

🔺 बदलापुर में नए मरीज 45एक्टिव मरीज 250
कोरोना मुक्त 6752, मृत्यु 96, कुल संख्या 7128

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 178एक्टिव 2200
कोरोना मुक्त 45,620, मृत्यु 988, कुल संख्या 48,808
युसूफ शेख । हीरो बोधा
पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ संदीप पर हमला

उल्हासनगर। विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के उल्हासनगर-3 श्रीराम चौक परिसर में टीम ओमी कालानी के पदाधिकारी संदीप गायकवाड़ पर बुधवार की रात 11 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने लोखंड की राॅड व रिवाल्वर से तीन राऊंड फायर करने के बाद फरार हो गए थे। इस हमले में संदीप गायकवाड़ बुरी तरह जख्मी हो गए। हमले के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी ने फायरिंग की आवाज सुनकर हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन हमलावर भागने में सफल हुए। गुरुवार को ठाणे खंडणी पथक ने उल्हासनगर में हुई फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम हितेश गुलबीर ठाकुर(23) निवासी शहाड फाटक, शिवाजी रोड तथा सागर किरण शिंदे(23) निवासी कैलाश नगर, चोपड़ा कोर्ट उल्हासनगर-3 के बताए गए हैं। आरोपी हितेश ने पुलिस को बताया कि पुरानी दुश्मनी को लेकर उसने संदीप को जानलेवा हमला किया है। ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, सह.आयु. सुरेश कुमार मेकला, अप.पु.आ. प्रवीण पवार, उपायुक्त दीपक देवराज, स.पु.आ. एनटी कदम के मार्गदर्शन में खंडणी विरोध पथक के वपुनि. राजकुमार कोथमिरे, संजय शिंदे, विकास घोडके, सपुनि. नाले, जेडी मुलगीर, उपनि. कलमकर, रमेश कदम आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने आरोपियों को पकड़ने में परिश्रम किया।
क्या कंपनी में बैठकर मैच देखना गुन्हा है
उल्हासनगर। अंबरनाथ शिवाजी नगर पुलिस ने अंबरनाथ और उल्हासनगर निवासी पांच क्रिकेट प्रेमियों पर अपराध दर्ज किया है. इन पांचों का कसूर केवल इतना ही है कि ये पांचों एक कंपनी के टेरेस पर बैठकर आयपीएल का क्रिकेट मैच देख रहे थे. हमारी समझ में ये बात नहीं आ रही है कि क्या पुलिस को शहर में और कोई अपराध या घटना, अथवा जुआ खेलने वाले दिखाई नहीं दिए. पांचों पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सींग का ख्याल नहीं रखा और दफा 144 का उल्लंघन किया। शिवाजी नगर पुलिस ने एक बड़ा कार्य किया है उन्हें शाबासी देना चाहिए कि उन्होंने 22 तारीख की रात में इन पांचों को ढूंढ निकाला जो ये अपराध कर रहे थे. पांचों लालसाई अपल्यांस कंपनी के टैरेस पर रात 11 बजे आनंदनगर एमआयडीसी के एक कोने में टैरेस पर बैठकर आयपीएल 20-20 का सीधा प्रसारण एलसीडी टीवी पर देख रहे थे पांचों के नाम हैं प्रकाश पंजाबी(33), प्रतेज मल्होत्रा(27) और संतोष तलरेजा तीनों उल्हासनगर निवासी वहीं अंबरनाथ के अब्दुल्ला खान(25) और त्रिलोक पाटील(30) पर भादवी कलम 188 के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है. ये कोरोना मनाई आदेश के उल्लंघन का मामला है अथवा क्रिकेट से जुआ हुआ कोई हाई प्रोफाईल वाला मामला है जिसे दबाने के लिए छोटा अपराध दर्ज किया गया है ऐसा चर्चा शहर में हो रही है. क्योंकि घर में अथवा कंपनी में पांच लोगों का बैठकर क्रिकेट मैच देखना ये कोई अपराध नहीं है
उल्हासनगर में आज 36 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 36 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,039 हो गई है। आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 331 हो गई है। आज 36 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9153 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.17 बताया गया है। वहीं 555 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 190, होम आयसोलेशन में 177 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में कोरोना काबू में
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7135 हो गई है। आज शहर पूर्व में 11 और पश्चिम में 4 रोगी मिले हैं। 93.55 प्रतिशत के साथ आज तक 6675 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 200 हैं। 3.65 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 260 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 14 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 28,299 पहुंच गई है। आज 116 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 101 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 45 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 45 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7128 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.34 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 96 हो गई है। यहां पर 92.32 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6752 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.31 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 250 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 10,951 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 16 नेगेटिव और 45 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 178 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 178 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48,808 तक जा पहुची है इनमें 2200 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 45,620 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 5 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 988 हो गयी है 232 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है।मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 26, कल्याण पश्चिम में 51, डोंबिवली पूर्व में 68, डोंबिवली पश्चिम में 26, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.