"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

लॉकडाऊन के बाद अब बिजली शटडाऊन से लोग परेशान, उल्हासनगर में नए मरीज 42, एक्टिव 296, अंबरनाथ में नए मरीज 20, एक्टिव 325

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 42एक्टिव मरीज 296
कोरोना मुक्त 6895, मृत्यु 181कुल संख्या 7371

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 20एक्टिव मरीज 325
कोरोना मुक्त 3984मृत्यु 172, कुल संख्या 4481

🔺 बदलापुर में नए मरीज 53, एक्टिव मरीज 331
कोरोना मुक्त 3039, मृत्यु 59, कुल संख्या 3429

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 320एक्टिव 3770
कोरोना मुक्त 20,153, मृत्यु 497, कुल संख्या 24,420
युसूफ शेख । हीरो बोधा
घंटों बिजली आपूर्ति बंद होने से 
शहरवासियों पर दोहरी मार
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में पिछले 5 माह से लॉकडाऊन से शहरवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। अभी भी पी-1 व पी-2 खत्म न होने के कारण व्यापार पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है। लॉकडाऊन के परेशानी झेल रहे शहरवासियों को अब बिजली शटडाऊन ने पिछले कई दिनों से परेशान कर रखा है। बिना समय बिना सूचना दिए कई घंटों तक बिजली आपूर्ति शहरभर में बंद की जाती है। एक तरफ बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल कई गुना ज्यादा आने से वो पहले से ही परेशान घूम रहें हैं मनसे को छोड़कर कोई भी पक्ष ने बिजली बिल माफ पर पहल नहीं की है ऊपर से बिजली शटडाऊन हो रहा है। जिससे लाईट के साथ लोगों को पानी भी नहीं मिल रहा है क्योंकि जब लाईट बंद होती है तो पानी के आने का समय होता है और लोग पानी भी नहीं भर पाते। ऐसे में शहरवासियों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों तक इस तरह की समस्या से शहरवासी जूझ रहे हैं। कई गुना अधिक बिल माफ अथवा छूट पर अब तक कोई निर्णय नहीं आया है। शहर के नेता व नगरसेवक केवल यह कहते सुने गए है कि आपको बिल तो भरना ही पड़ेगा लेकिन लॉकडाऊन के दौरान लोगों की माली हालत खस्ता हो गई है ऐसे में सरकार को चाहिए कि बिल को माफ किया जाएं नाकि बिलों को कई गुना बढ़ाकर भेजा जाए। मीटर रीडिंग में भी बड़े झोल की जानकारी मिली है। बिजली वृद्धि पर तीव्र आंदोलन की जरूरत है ताकि लोगों को राहत मिल सके। साई पक्ष के नगरसेवक टोनी सीरवानी ने भी बिजली विभाग द्वारा भेजे गए कई गुना बिलों की शिकायत स्थानीय विधायक व बिजली विभाग से की गई है। 
बारवी डैम ओवर फ्लो के लिए 
पौने चार मिटर पानी की जरूरत
16 अगस्त सुबह तक डैम में 
68.96 मिटर तक पानी जमा
अंबरनाथ। बारवी डैम परिसर में दमदार बारिश होने के कारण डैम पौना हिस्सा भर गया है। 16 अगस्त सुबह 8 बजे तक डैम में 68.96 मीटर तक पानी भर गया है। स्टोरेज आफ वाटर 71.22 प्रतिशत हो गया है। विदित हो कि पहले इस डैम की ऊंचाई 68.60 थी जो अब बढ़ाकर 72.60 तक कर दी गई है। पुरानी ऊंचाई 68.60 के अनुसार डैम पूरी तरह भर गया है। लेकिन अब चार मीटर ऊंचाई बढ़ाने के हिसाब से 72.60 एम के अनुसार अभी डैम में 3.64 मीटर पानी की जरूरत है। विदित हो कि सन 2019 में 4 अगस्त को ये डैम लबालब हो गया था। अभी डैम में 241.32 एमसीएम पानी है जबकि डैम लबालब होने के लिए 339.20 एमसीएम पानी होना चाहिए। बारवी डैम में बरसाती पानी के लिए चार कैचमेंट एरिया बनाए गए हैं। खानीवरे, कान्होल, पतगांव और ठाकुरवाड़ी चारों कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से यहां से डैम में पानी तेजी से भर रह है। डैम की ऊंचाई बढ़ाने से आस पास के गांव तोंडली, मोहघर, काचकोली, मानीवली, सुकालवाड़ी और कोले वडरवल में पानी भर जाता था। इसलिए इन 6 गांव और पांच पाड़ों के 765 परिवार को दूसरी जगह पर विस्थापित किया गया है। बारवी डैम से अंबरनाथ, उळ्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई मनपा और बदलापुर के सभी एमआयडीसी क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है। डैम के ओवर फ्लो होने से इसके दरवाजे अटोमेटीक तरीके से खुल जाते हैं और पानी का निसर्स शुरू हो जाता है। अगर इसी तरह दमदार बरसात होते रही तो अगस्त के आकरी सप्ताह तक डैम के ओवर फ्लो होने के आसार हैं। डैम में पानी की जानकारी कनिष्ठ अभियंता जेबी कुंभार ने दी है।
उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस ने भरे शहर के खड्ढे
उल्हासनगर। उल्हासनगर में मानसून से पूर्व मनपा प्रशासन द्वारा खड्ढे नहीं भरने के कारण आज शहर में खड्ढों का साम्राज्य हो गया है। शहर में अब रास्ते कम खड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज श्री धरने के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों ने कुछ स्थानों पर पड़े बड़े खड्ढों को पेवर ब्लाॅक डालकर भरा गया। ट्रैफिक पुलिस के इस कार्य को देखते हुए हर जगह मनपा प्रशासन की लापरवाही सबके सामने आ गई और यह कहती सुनी गई कि शहर में जो आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं उसकी जिम्मेदार मनपा प्रशासन से है। शहर के हर चौराहे हर रास्ते पर इन दिनों गहरे खड्ढों से रोजाना दुपहिया व रिक्शा चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मनपा उन्हें स्थायी रूप से भी भरने का कष्ट नहीं कर रही है। यह स्थायी समिति सभापति से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बारिश के बाद काम चालू होगा। जबकि पुराने ठेकेदार ने सड़कों की गैरंटी के साथ काम किया था। शहर इसका जवाब मांग रहा है।
उल्हासनगर में आज 36 हुए डिस्चार्ज, 5 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 93.54 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ अब कोरोना के केवल 296 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं। जिसमें से 98 मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है वहीं 29 होम आयसोलेशन में तो निजी व सरकारी अस्पताल तथा कोविड सेंटर में 169 मरीजों का ईलाज चल रहा है। आज रविवार को कोरोना से पांच मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या अब 181 हो गई है। आज 36 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 6895 हो गई है। रविवार को 42 नए पाॅजिटीव मरीजों के मिलते ही कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7371 हो गई है। शहर में कोरोना के केस तो 50 के भीतर ही रोजाना मिल रहे हैं लेकिन अब लोगों को पी1-पी-2 के खत्म होने के इंतजार है। मनपा प्रशासन व जिलाधिकारी से व्यापारियों की लगातार इसे रद्द करने की मांग जोरों पर चल रही है।

अंबरनाथ में अब तक 3984 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ में 16 अगस्त को 20 नए कोरोना बाधित मिले हैं। जिससे अब कुल संख्या 4481 हो गई है। अंबरनाथ में रिकवरी रेट बहुत अच्छा हो गया है अब तक 3984 रोगी कोरोना को मात देकर घर गए है। मरीजों का रिकवरी रेट 88.90 प्रतिशत हो गया है। मृतकों की कुल संख्या 172 ही है जिसका प्रतिशत 3.83 हो गया है। कोरोना का उपचार 325 मरीज ले रहे हैं एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 7.25 है अब तक शहर में 11363 लोगों ने कोरोना कोविड 19 का चेकअप कराया है। आज 74 की जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें 20 पाॅजिटीव पाए गए हैं। एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। डेंटल कोविड अस्पताल में 92 मरीज उपचार ले रहे हैं। पूर्व में 14 और पश्चिम में 6 कोरोना पाॅजिटीव मिले हैं। 
बदलापुर में आज 53 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में रविवार को 53 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 3429 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.72 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 59 है। यहां पर 88.62 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3039 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 9.65 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 331 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5272 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 79 स्वेब की रिपोर्ट में 26 नेगेटिव और 53 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज 320 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में रविवार को कुल 320 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 24,420 तक जा पहुची है इनमें 3770 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 20,153 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 497हो गयी है 341 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 48, कल्याण पश्चिम में 73, डोंबिवली पूर्व में 117, डोंबिवली पश्चिम में 60, मांडा टिटवाला में 14, पिसवली में 1 तथा मोहना में 4 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.