"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

जून में अनलाॅक की प्रबल संभावना, उल्हासनगर में नए मरीज 25 एक्टिव 591, अंबरनाथ में नए मरीज 24 एक्टिव 401, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 212

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 25, एक्टिव मरीज 591

कोरोना मुक्त 18,806, मृत्यु 462, कुल संख्या 19,859

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 24, एक्टिव मरीज 401

कोरोना मुक्त 18,081, मृत्यु 395, कुल संख्या 18,877

💥 बदलापुर में  नए मरीज 52, एक्टिव मरीज 845

कोरोना मुक्त 19,099, मृत्यु 268, कुल संख्या 20,185

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 212, एक्टिव 4405

कोरोना मुक्त 1,24,604, मृत्यु 1714, कुल 1,30,723

हीरो बोधा / करण बोधा
* मानसून को देखते हुए हार्डवेयर, ताडपत्री व 
इलेक्ट्राॅनिक के दुकानों को खोलने की मिली अनुमति
* 20 से 25 मई तक सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें
* पी-1 व पी-2 के तहत दुकानें खुले- मनसे
उल्हासनगर। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने में सरकार ने कुछ हद तक सफलता प्राप्त की है ऐसे में जून में अनलाॅक की प्रबल संभावना जताई जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि 1 जून के बाद लाॅकडाऊन में रियात दी जाएगी और कुछ चरणों में अनलाॅक होगा लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। अनलाॅक किस तरह हो इसलिए सरकार कोशिशें कर रही है। अब देखना है कि 1 जून को लाॅकडाऊन की अवधि समाप्त होने के बाद अनलाॅक होता है या नहीं। पूरा अनलाॅक अगर ना भी हुआ तो कुछ छूट के साथ अनलाॅक की पूरी उम्मीद जताई गई है।
वहीं उल्हासनगर मनपा द्वारा मानसून को देखते हुए आज बारिश में मरम्मत के लिए आवश्यक दुकानों को सीमित अवधि के लिए खोलने की अनुमति का आदेश निकाला है। आदेशानुसार 20 से 25 मई तक हार्डवेयर, ताडपत्री और इलेक्ट्रानिक दुकानों को रोजाना सुबह 7 से सुबह 11 बजे तक खोला जाएगा जिसमें 22 और 23 मई शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। इस तरह मात्र 4 दिनों के लिए उपरोक्त दुकानों को खोलने का आदेश जारी हुआ है। इसके अलावा छाता, रेनकोट, बच्चों के किताब आदि के दुकानों को भी खोलने की अपील की गई है।
उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने कहा कि मनपा आयुक्त का धन्यवाद है जो उन्होंने हमारी मांग को स्वीकार किया है साथ ही अतिआवश्यक दुकानों के समय में बढ़ोत्तरी की मांग भी उन्होंने की है। वहीं मनसे अध्यक्ष बंडू देशमुख ने पी-1 व पी-2 के तहत दुकानों को खोलने की अपील मनपा आयुक्त से की है। उल्हासनगर शहर में कोरोना के मरीजों में कमी आयी है और पिछले एक माह से ज्यादा लाॅकडाऊन हो चुका है और ऐसे में दुकानों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए क्योंकि लाखों दुकानदार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
उल्हासनगर में आज 25 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 25 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,859 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 462 हो गई है। आज 73 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,806 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 94.70 बताया गया है। वहीं 591 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 14, होम आयसोलेशन में 413 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 5, उल्हासनगर-4 में 15 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5669 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2776 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 38,233 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 24 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 24 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,877 हो गई है। 95.78 प्रतिशत के साथ आज तक 18,081 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 401 हैं। मृतकों की कुल संख्या 395 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 85,402 पहुंच गई है। आज 531 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 507 नेगेटिव और 24 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 17,692 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3983 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 52 नए पाॅजिटीव28 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 52 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,185 हो गई है। आज 28 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का 1.19 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 268 हो गई है। यहां पर 94.61 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,099 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 4.18 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 845 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 42,526 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 211 नेगेटिव और 52 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 212 पाॅजिटीव, 22 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 212 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,30,723 तक जा पहुंची है इनमें 4405 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,24,605 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 22 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1714 तक पहुंच गई है। 485 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 28, कल्याण पश्चिम में 55, डोंबिवली पूर्व में 64, डोंबिवली पश्चिम में 52, मांडा टिटवाला में 10, पिसवली में 1 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.