"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ब्लैक फंगस ने बढ़ाई टेंशन, उल्हासनगर में नए मरीज 23 एक्टिव 497, अंबरनाथ में नए मरीज 19 एक्टिव 338, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 220

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 23, एक्टिव मरीज 497

कोरोना मुक्त 19,094, मृत्यु 464, कुल संख्या 20,055

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 338

कोरोना मुक्त 18,351, मृत्यु 401, कुल संख्या 19,090

💥 बदलापुर में  नए मरीज 44, एक्टिव मरीज 705

कोरोना मुक्त 19,361, मृत्यु 242, कुल संख्या 20,316

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 220, एक्टिव 3827

कोरोना मुक्त 1,25,823, मृत्यु 1782, कुल 1,31,435

हीरो बोधा / करण बोधा
कोरोना के कितने हफ्तों बाद ब्लैक फंगस का खतरा?
बढ़ सकता है लाॅकडाउन
नई दिल्ली कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस (Black Fungus) बीमारी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। देशभर के विभिन्न राज्यों में आठ हजार से ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले मिल चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के इलाज के दौरान स्टेरॉयड का गलत तरीके से इस्तेमाल भी ब्लैक फंगस (Mucormycosis) की एक वजह बन सकती है। महाराष्ट्र राज्य में ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुए लाॅकडाऊन को और भी बढ़ाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स की इन राय के दौरान लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के कितने दिनों तक ब्लैक फंगस का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है। इस सवाल का दिल्ली स्थित एम्स के सीनियर न्यूरोसर्जन ने जवाब दिया है। एम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. पी सरत चंद्रा ने बताया है कि कोरोना से संक्रमित हो चुके मरीजों को छह हफ्तों तक ब्लैक फंगस का खतरा सबसे अधिक होता है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पी. सरत चंद्रा ने कहा, ''फंगल इंफेक्शन कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह महामारी के अनुपात में कभी नहीं हुआ है। हम सटीक कारण नहीं जानते कि यह महामारी के अनुपात में क्यों पहुंच रहा है लेकिन हमारे पास यह मानने के लिए कई कारण हैं।'' उन्होंने आगे बताया कि ब्लैक फंगस होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारणों में अनियंत्रित डायबिटीज, इलाज के दौरान टोसीलिज़ुमैब के साथ स्टेरॉयड का ठीक तरीके से नहीं इस्तेमाल, वेंटिलेशन पर रहने वाले मरीज और सप्लीमेंट ऑक्सीजन लेना शामिल हैं। कोरोना इलाज के छह हफ्तों के भीतर यदि इनमें से कोई फैक्टर हैं तो मरीज में ब्लैक फंगस होने का सबसे ज्यादा रिस्क है। डॉक्टर ने आगाह किया कि सिलेंडर से सीधे ठंडी ऑक्सीजन देना मरीजों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। डॉ. चंद्रा ने ब्लैक फंगस के बारे में बताया, ''सिलेंडर से सीधे ठंडी ऑक्सीजन देना बहुत खतरनाक है। 2-3 सप्ताह के लिए मास्क का इस्तेमाल करना भी ब्लैक फंगस को बुलावा देने जैसा हो सकता है। इस तरह की घटनाओं को कम करने के लिए उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को एंटी-फंगल दवा पॉसकोनाजोल दी जा सकती है।'' बता दें कि पिछले कुछ दिनों में विभिन्न राज्यों में ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा समेत दक्षिण भारत के भी राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले बढ़े हैं। सरकार ने राज्यों से इसे महामारी घोषित करने की अपील की थी, जिसके बाद कई राज्यों में इसका ऐलान किया जा चुका है। इस बीच, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में छोटी आंत के ब्लैक फंगस के दुर्लभ मामले सामने आए हैं। यह फंगल इंफेक्शन, आमतौर पर मिट्टी, पौधे, खाद और सड़े हुए फलों और सब्जियों में पाए जाते हैं। यह दिमाग, साइनस, फेफड़ों पर असर डालता है और डायबिटीज से पीड़ित एवं कम इम्यून सिस्टम वाले मरीजों के लिए घातक हो सकता है। इससे पहले, मेदांता ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया था कि ब्लैक फंगस को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण स्टेरॉयड्स का सही से इस्तेमाल और डायबिटीज पर अच्छा कंट्रोल है। वहीं, एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि किस प्रकार की ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई तरह के फेक मैसेजेस चल रहे हैं कि जैसे रॉ फूड खाने से यह हो सकता है, जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक का कोई भी डाटा यह बात नहीं बता रहा है।
उल्हासनगर में आज 23 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 23 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,055 हो गई है। आज 1 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 464 हो गई है। आज 173 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,094 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.21 बताया गया है। वहीं 497 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 11, होम आयसोलेशन में 361 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 5, उल्हासनगर-2 में 3, उल्हासनगर-3 में 5, उल्हासनगर-4 में 6 और उल्हासनगर-5 में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2841 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 39,731 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 19 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,090 हो गई है। 96.13 प्रतिशत के साथ आज तक 18,351 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.77 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 338 हैं। मृतकों की कुल संख्या 401 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 86,918 पहुंच गई है। आज 726 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 707 नेगेटिव और 19 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,020 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3983 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 44 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 44 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,316 हो गई है। मृतकों का 1.18 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 242 हो गई है। यहां पर 95.34 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,361 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.47 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 705 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 43,396 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 229 नेगेटिव और 44 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 220 पाॅजिटीव, 23 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 220 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,31,435 तक जा पहुंची है इनमें 3827 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,25,826 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 23 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1782 तक पहुंच गई है। 478 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 41, कल्याण पश्चिम में 61, डोंबिवली पूर्व में 61, डोंबिवली पश्चिम में 33, मांडा टिटवाला में 14, पिसवली में 1 तथा मोहना में 9 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.