💥 उल्हासनगर में नए मरीज 38, एक्टिव मरीज 476
कोरोना मुक्त 19,385, मृत्यु 471, कुल संख्या 20,332
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 26, एक्टिव मरीज 217
कोरोना मुक्त 18,627, मृत्यु 407, कुल संख्या 19,251
💥 बदलापुर में नए मरीज 22, एक्टिव मरीज 483
कोरोना मुक्त 19,796, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,533
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 193, एक्टिव 2153
कोरोना मुक्त 1,28,642, मृत्यु 1934, कुल 1,32,729
हीरो बोधा / करण बोधा
पालक मंत्री ने मृतकों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर हादसों का शहर बन गया है 15 दिनों में शुक्रवार को यह दूसरी घटना घटी है जिसमें रात करीब 9.30 बजे कैम्प 2 स्थित कल्याण रिक्शा स्टैंड के पास की गली में साई शक्ति चार मंजिला इमारत का स्लैब एक के ऊपर एक गिरने से वहां रह रहे 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1 घायल बताया गया हैं। इस इमारत में 29 फ्लैट है जिसमें 15 फ्लैट बंद पड़े हुए थे। घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड व ठाणे से विशेष पथक मंगवाया गया जहां अंधेरे में देर रात गए तक शव निकाले गए। देर रात पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा करके मृतकों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की और इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जल्द उपाय योजना की जाएगी ऐसा पत्रकारों को कहा। शहर के लिए यह शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे बन गया क्योंकि एक बार फिर इमारतों के हादसों का सिलसिला शुरू हो गया जिसमें लोगों की जान जा रही है।
मृतकों के नाम 1) मोहिनी बजोमल चांडवाणी (65) स्त्री 2) दीपक बजोमल चांडवाणी (42) पुरुष 3) दिनेश बजोमल चांडवाणी (40) पुरुष 4) पुनीत बजोमल चांडवाणी (17) पुरुष 5) लवली बजाज 6) अमृता इनूचंद बजाज (54) स्त्री 7) कृष्णा इनूचंद बजाज (24) पुरुष बताए गए हैं।ज्ञात हो कि शुक्रवार 28 मई 2021 की रात करीब 9.30 बजे कैम्प 2 स्थित बैंक आफ बडोढा के सामने कल्याण रिक्शा स्टैंड के पास एक चार मंजिला इमारत साई शक्ति अपार्टमेंट के एक कमरे के चार स्लैब एक के ऊपर एक गिर गए जिसमें दो परिवारों के 7 सदस्यों की दबकर मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल बताए गए हैं। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों व रिक्शा ने पुलिस व मनपा प्रशासन को दी तुरंत ही परिसर की लाईट बंद कर बचाव कार्य शुरू किया गया ठाणे मनपा की विशेष रेस्क्यू टीम टीडीआरएफ भी आधे घंटे में पहुंच गई। रात 10 से देर रात गए तक यहां पर बचाव कार्य के बीच मातम का माहौल देखने को मिला परिजन रोते बिलकते हुए अपने सदस्यों को बचाने की गुहार लगा रहे थे लेकिन मलबे से केवल शव ही निकल रहे थे। स्थानीय नगरसेवक सहित शहर के नेताओं ने हमेशा की तरह आकर भाषणबाजी की लेकिन इमारत में रहने वाले बेघर हुए लोगों के लिए किसी के पास उन लोगों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया और मुआवजे की घोषणा की। कुछ नगरसेवकों ने शहर में जल्द से जल्द रिडेवल्पमेंट की बात कही और कहा कि यही एक मात्र पर्याय रह गया है और कहा कि अगर इसे तुरंत अमल में नहीं लाया गया तो ऐसे हादसे आगे भी देखने को मिल सकते हैं।
आश्चर्य की बात यह रही कि साई शक्ति इमारत धोकादायक इमारतों की सूची में नहीं थी बावजूद इस तरह के इमारतों के हादसों से अब लोगों में डर और भी बढ़ गया है। हालांकि मनपा ने शहर के करीब 1500 ऐसी इमारतों के आॊडिट का नोटीस लोगों को थमा दिया है लेकिन उसका हल किसी के पास भी उपलब्ध नहीं है।
ज्ञात हो कि उल्हासनगर में पिछले 11 सालों में शहर में 36 इमारतें गिरी हैं जिसमें 37 मौतें हुई है, लेकिन इन हादसों से किसी ने सबक नहीं लिया है। नेता व प्रशासन की चुप्पी का खामियाजा शहर भुगत रहा है। कई वर्षों पूर्व कैम्प 2 में सोना मार्केट के पीछे गिरी इमारत में 9 लोग मरे थे तबसे यह सिलसिला शुरू हुआ है। इन 25 सालों में अब तक 50 करीबन इमारतें गिरने से 60 के करीब लोग मारे जा चुके है, हजारों लोग बेघर हुये है जिनमें शीशमहल अपार्टमेंट, मां भगवती, नीलकंठ, शिवसागर, रानी मां, महालक्ष्मी, शांति पैलेस, सन्मुख सदन, स्वामी शांतिप्रकाश अपार्टमेंट, सोना मार्केट, गुडमैन कॉटेज, नेहरू पार्क, हमलोग अपार्टमेंट, पारसमणी, सिंधरी सागर, लक्ष्मीनारायण, आशीर्वाद मार्केट, माधुरी कॉम्प्लेक्स, मलिका महल, मुरलीवाला, सत्यम कॉम्प्लेक्स, साई आशाराम अपार्टमेंट, मेमसाब, मंदार अपार्टमेंट, साई एम्पायर, शिवलीला, नवचंद्रिका, अम्बिकसागर अपार्टमेंट, महक अपार्टमेंट, मोहिनी पैलेस और अब साईशक्ती अपार्टमेंट जैसी इमारतों के हादसों से दर्जनों मौतें, सैंकड़ों घायल हुए लेकिन इन हादसों के बाद नेताओं व मनपा प्रशासन ने कोई हल नहीं निकाला बेघर लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
उल्हासनगर में आज 38 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 38 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,332 हो गई है। आज 1 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 471 हो गई है। आज 29 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,385 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.34 बताया गया है। वहीं 476 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 49, होम आयसोलेशन में 334 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 7, उल्हासनगर-2 में 6, उल्हासनगर-3 में 11, उल्हासनगर-4 में 8 और उल्हासनगर-5 में 6 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2860 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 42,051 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 26 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 26 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,251 हो गई है। 96.75 प्रतिशत के साथ आज तक 18,627 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 217 हैं। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 407 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 92,127 पहुंच गई है। आज 622 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 596 नेगेटिव और 26 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4020 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 22 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 22 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,533 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 96.41 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,793 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.35 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 483 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 45,235 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 289 नेगेटिव और 22 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 193 पाॅजिटीव, 23 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 193 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,729 तक जा पहुंची है इनमें 2153 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,28,642 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 23 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1934 तक पहुंच गई है। 192 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 44, कल्याण पश्चिम में 52, डोंबिवली पूर्व में 48, डोंबिवली पश्चिम में 21, मांडा टिटवाला में 24, पिसवली में 1 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇