🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 69, एक्टिव मरीज 911
कोरोना मुक्त 18,161, मृत्यु 449, कुल संख्या 19,521
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 43, एक्टिव मरीज 817
कोरोना मुक्त 17,374, मृत्यु 393, कुल संख्या 18,584
🔺 बदलापुर में नए मरीज 56, एक्टिव मरीज 1089
कोरोना मुक्त 18,371, मृत्यु 227, कुल संख्या 19,687
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 415, एक्टिव 5926
कोरोना मुक्त 1,19,739, मृत्यु 1553, कुल 1,27,218
हीरो बोधा / करण बोधा
ईद की खरीदारी के लिए बंद दुकान
के अंदर से निकले दर्जनों ग्राहक
उल्हासनगर। उल्हासनगर-2 नेहरू चौक के पास शहर के सबसे प्रसिद्ध गजानंद मार्केट को कल पुलिस व प्रशासन ने सभी तरफ से सील कर दिया है। लाॅकडाऊन के नियमों का उल्लंघन करते हुए मंगलवार को गजानंद मार्केट के एक बंद दुकान में ईद की खरीदारी करने के दर्जनों ग्राहकों को पुलिस ने शटर खोलकर बाहर निकाला और दुकानदार पर कार्रवाई की। पिछले कई दिनों से इस मार्केट में पुलिस व प्रशासन के आर्शिवाद से बंद दुकान के अंदर कारोबार चल रहा था लेकिन पिछले दो दिनों ईद की खरीदारी के कारण भीड़ बढ़ती जा रही थी और सोमवार को तो एक ही बंद दुकान के अंदर से दर्जनों ग्राहक पकड़े गए। पुलिस ने ग्राहकों को तो छोड़ दिया लेकिन उस दुकानदार पर कार्रवाई करके छोड़ दिया। इस तरह का कारोबार लाॅकडाऊन में दोबारा शुरू न हो इसलिए मंगलवार की दोपहर को पुलिस व मनपा प्रशासन ने गजानंद मार्केट के सभी एंट्री को सील कर दिया है।
कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाऊन को अब करीब एक माह हो चुका है और सरकार ने संकेत दिए हैं कि यह लाॅकडाऊन 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इस लाॅकडाऊन से पुलिस व मनपा प्रशासन की किस्मत चमक गई है क्योंकि छोटे-बड़े व्यापारी अपना कारोबार चलाने के लिए उन्हें मोटी रक्कम देते हैं जिस कारण उन्हें बंद शटर के अंदर कारोबार की अनुमति दी जाती है। लेकिन कई छोटे दुकानदारों का कहना है कि हमने हजारों रुपए पुलिस को दिए हैं लेकिन उसके बावजूद पुलिस बड़े दुकानदार व व्यापारियों को बड़ी छूट देती है और हमें डंडा दिखाया जाता है। रविवार, सोमवार और मंगलवार को ईद की खरीदारी के दौरान उल्हासनगर-2 बाजार में ग्राहकों की भीड़ खरीदारी के लिए देखी गई लेकिन पुलिस व प्रशासन ने सबको डंडे मारकर भगा दिया। एक बंद दुकान के अंदर से दर्जनों ग्राहक बाहर आते हुए देखे गए। जिसका वीडियो शहर में वायरल हो रहा है। छोटे व्यापारियों का कहना है कि पुलिस रोजाना पैसे भी लेकर जाती है और दुकान से माल भी लेकर जाती है। यही हाल मनपा प्रशासन के कर्मचारियों का भी सुनने को मिल रहा है। उल्हासनगर-1 से 5 तक मुख्य बाजारों में दुकानदार शटर के बाहर खड़े होकर धंधा करते हुए अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाए उनसे मोटी रक्म वसूल कर रही है। पिछले एक माह से इस तरह का कारोबार शहर में जोरों पर चल रहा है। इस लाॅकडाऊन से व्यापारियों का सबसे ज्यादा नुकसान और सबसे ज्यादा फायदा पुलिस व मनपा कर्मचारियों का ही हुआ है। इसलिए व्यापारियों ने सरकार से जल्द लाॅकडाऊन खोलने की अपील की है। क्योंकि उल्हासनगर शहर में कोरोना नियंत्रण में आ गया है और अगर लाॅकडाऊन नहीं खुला तो व्यापारी यूं ही पुलिस के हाथों लुटता रहेगा। इस लाॅकडाऊन में सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे दुकानदार और भाडे पर कारोबार करने वाले दुकानदार हो रहे हैं।
कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाऊन को अब करीब एक माह हो चुका है और सरकार ने संकेत दिए हैं कि यह लाॅकडाऊन 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इस लाॅकडाऊन से पुलिस व मनपा प्रशासन की किस्मत चमक गई है क्योंकि छोटे-बड़े व्यापारी अपना कारोबार चलाने के लिए उन्हें मोटी रक्कम देते हैं जिस कारण उन्हें बंद शटर के अंदर कारोबार की अनुमति दी जाती है। लेकिन कई छोटे दुकानदारों का कहना है कि हमने हजारों रुपए पुलिस को दिए हैं लेकिन उसके बावजूद पुलिस बड़े दुकानदार व व्यापारियों को बड़ी छूट देती है और हमें डंडा दिखाया जाता है। रविवार, सोमवार और मंगलवार को ईद की खरीदारी के दौरान उल्हासनगर-2 बाजार में ग्राहकों की भीड़ खरीदारी के लिए देखी गई लेकिन पुलिस व प्रशासन ने सबको डंडे मारकर भगा दिया। एक बंद दुकान के अंदर से दर्जनों ग्राहक बाहर आते हुए देखे गए। जिसका वीडियो शहर में वायरल हो रहा है। छोटे व्यापारियों का कहना है कि पुलिस रोजाना पैसे भी लेकर जाती है और दुकान से माल भी लेकर जाती है। यही हाल मनपा प्रशासन के कर्मचारियों का भी सुनने को मिल रहा है। उल्हासनगर-1 से 5 तक मुख्य बाजारों में दुकानदार शटर के बाहर खड़े होकर धंधा करते हुए अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाए उनसे मोटी रक्म वसूल कर रही है। पिछले एक माह से इस तरह का कारोबार शहर में जोरों पर चल रहा है। इस लाॅकडाऊन से व्यापारियों का सबसे ज्यादा नुकसान और सबसे ज्यादा फायदा पुलिस व मनपा कर्मचारियों का ही हुआ है। इसलिए व्यापारियों ने सरकार से जल्द लाॅकडाऊन खोलने की अपील की है। क्योंकि उल्हासनगर शहर में कोरोना नियंत्रण में आ गया है और अगर लाॅकडाऊन नहीं खुला तो व्यापारी यूं ही पुलिस के हाथों लुटता रहेगा। इस लाॅकडाऊन में सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे दुकानदार और भाडे पर कारोबार करने वाले दुकानदार हो रहे हैं।
उल्हासनगर में आज 69 नए मरीज,
शहर में आज 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 69 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,521 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 449 हो गई है। आज 103 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,161 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.03 बताया गया है। वहीं 911 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 18, होम आयसोलेशन में 638 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 6, उल्हासनगर-2 में 7, उल्हासनगर-3 में 25, उल्हासनगर-4 में 20 और उल्हासनगर-5 में 11 नए मरीज मिले हैं। उल्हासनगर-3 में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मृतक प्रतिशत उल्हासनगर का सबसे अधिक बताया गया है। अब तक कुल 5662 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2661 लोगों ने लिया है। 18 वर्षीय से अधिक 2363 व 45 से अधिक के लोगों ने 36,003 और अब तक कुल 46,689 लोगों ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 43 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 43 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,584 हो गई है। 93.48 प्रतिशत के साथ आज तक 17,374 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 4.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 817 हैं। मृतकों की कुल संख्या 393 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 284 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 80,918 पहुंच गई है। आज 633 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 590 नेगेटिव और 43 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 17,322 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 56 नए पाॅजिटीव, आज 8 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 56 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,687 हो गई है। मृतकों का 1.15 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 227 हो गई है। यहां पर 93.31 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 18,371 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.53 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1089 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 40,248 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 272 नेगेटिव और 56
पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 415 पाॅजिटीव, आज 20 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 415 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,27,218 तक जा पहुची है इनमें 5926 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,19,739 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 20 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1553 तक पहुंच गई है। 815 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 91, कल्याण पश्चिम में 88, डोंबिवली पूर्व में 124, डोंबिवली पश्चिम में 78, मांडा टिटवाला में 24, पिसवली में 0 तथा मोहना में 10 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇