💥 उल्हासनगर में नए मरीज 63, एक्टिव मरीज 488
कोरोना मुक्त 19,434, मृत्यु 473, कुल संख्या 20,395
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 31, एक्टिव मरीज 213
कोरोना मुक्त 18,662, मृत्यु 407, कुल संख्या 19,282
💥 बदलापुर में नए मरीज 25, एक्टिव मरीज 451
कोरोना मुक्त 19,853, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,558
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 158, एक्टिव 2037
कोरोना मुक्त 1,28,894, मृत्यु 1956, कुल 1,32,887
हीरो बोधा / करण बोधा
ठाणे। महाराष्ट्र में ४८ किलों को राज्य सकार का संरक्षण प्राप्त है। लेकिन शेष ८० ऐतिहासिक किलों को शासकीय संरक्षण प्राप्त नहीं है। इसको लेकर सह्याद्रि प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष विधायक संजय केलकर ने राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखित तौर पर अवगत कराया है। साथ ही कहा गया है कि राज्य का पुरातत्व विभाग दुर्ग संवर्धन से जुड़े संस्था के पत्र व्यवहार की उपेक्षा कर रहा है। इस समय सह्याद्रि प्रतिष्ठान जनसहयोग से राज्य के ऐतिहासकि किलों के संरक्षण का काम कर रहा है। कहा गया कि हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे ने दुर्ग संवर्धन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया था। इसी दौरान विधायक केलकर ने पुरातत्व विभाग द्वारा उपेक्षित दुर्ग और किलों को लेकर ठाकरे को अवगत कराया।कई सालों से सह्याद्रि प्रतिष्ठठान के माध्यम से महाराष्ट्र में ऐतिहासिक दुर्ग व किलों के संवर्धन का काम जनसहयोग से किया जा रहा है। महाराष्ट्र में स्थित किलों पर जाकर शिवभक्त दुर्गसेवक का काम क रहे हैं। बीस महत्वपूर्ण किलों पर तोप बिठाए गए हैं। यह काम परवाना लेकर किया गया है। दुर्ग संंरक्षण का काम करनेवाले दुर्गसेवकों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। लेकिन पुरातत्व विभाग उसकी उपेक्षा कर रहा है। इसके साथ ही केलकर ने मांग की है कि राज्य पुरातत्व विभाग की यंत्रणा को सक्षम करने की भी मांग की गई है। पुरातत्व विभाग में अनेक पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। केलकर का आरोप रहा है कि दुर्ग संबंधित पत्रव्यवहारों की अधिकारी अनदेखी करते रहते हैं। इसके साथ ही दुर्ग संवर्धन के काम में पुरात्त्व विभाग के अधिकारी बाधा खड़ी करते हैं। प्रतापगड किला ऐतिहासिक महत्व का है । लेकिन यह असंरक्षित है। सह्याद्रि प्रतिष्ठान ने जनसहयोग से २५ लाख की रकम जमा कर उसकी दुरुस्ती का काम किया है। राज्य में ऐसे ८० ऐतिहासिक किले हैं, जिसके संरक्षण की आवश्यकता है। इन बातों से केलकर ने सीएम ठाकरे को अवगत कराया है।
उल्हासनगर में 63 नए मरीज, 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 63 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,395 हो गई है। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 473 हो गई है। आज 49 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,434 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.29 बताया गया है। वहीं 488 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 53, होम आयसोलेशन में 329 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 35, उल्हासनगर-4 में 15 और उल्हासनगर-5 में 8 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2862 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 42,051 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 31 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 31 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,282 हो गई है। 96.75 प्रतिशत के साथ आज तक 18,662 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 213 हैं। मृतकों की कुल संख्या 407 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 92,861 पहुंच गई है। आज 734 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 703 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4020 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 25 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 25 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,558 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 96.57 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,853 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.19 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 451 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 45,544 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 254 नेगेटिव और 25 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 158 नए पाॅजिटीव, 22 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 158 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,887 तक जा पहुंची है इनमें 2037 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,28,894 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 22 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1956 तक पहुंच गई है। 252 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 30, कल्याण पश्चिम में 40, डोंबिवली पूर्व में 55, डोंबिवली पश्चिम में 23, मांडा टिटवाला में 8, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇