💥 उल्हासनगर में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 641
कोरोना मुक्त 18,733, मृत्यु 460, कुल संख्या 19,834
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 458
कोरोना मुक्त 18,000, मृत्यु 395, कुल संख्या 18,853
💥 बदलापुर में नए मरीज 33, एक्टिव मरीज 880
कोरोना मुक्त 19,013, मृत्यु 240, कुल संख्या 20,133
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 225, एक्टिव 4700
कोरोना मुक्त 1,24,119, मृत्यु 1692, कुल 1,30,511
हीरो बोधा / करण बोधा
पुलिस की नाक के नीचे नियमों की अनदेखी
कल्याण। एक ओर जहां कोरोना जैसी गम्भीर महामारी से निपटने के लिए केडीएमसी प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं कल्याण के वाइन शाप विक्रेता फ्री होम डिलेवरी के नाम पर खुलेआम काउंटर सेल कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिससे महामारी की समस्या और बढ़ रही है। ज्ञात हो कि संचारबंदी में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा वाइन शाप विक्रेताओं को केवल होम डिलेवरी की अनुमति दी गई है, लेकिन कल्याण में कोविड नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम काउंटर सेल किया जा रहा है। हालांकि केडीएमसी के अधिकारियों ने कई वाइन शाप धारक को कड़ी चेतावनी भी दी है, लेकिन वाइन शाप धारकों पर इसका शायद कोई फरक नहीं पड़ा है। ऐसा नहीं है कि कल्याण पुलिस इस बात से अनभिज्ञ है। हां पुलिस के नाक के नीचे चल रहे इस गोरखधंधे के बारे में केडीएमसी कमिश्नर डा.विजय सुर्यवंशी नए हैं इसलिए वे अनभिज्ञ हो सकते हैं लेकिन पुलिस नहीं? थोड़ी सी जेब भरने के लिए कुछ दुकानदार ऐसे जरूर हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी जेब भरने में लगे हैं।उल्हासनगर शहर में भी यही हालत
जिस तरह से सब जानते हैं कि उल्हासनगर शहर में नियमों का उल्लंघन करना आम बात है क्योंकि यहां की पुलिस काफी सहुलियत प्रदान करती है। उल्हासनगर-1 से 5 तक जितने भी वाईन शाॅप है वो खुलेआम काउंटर सेल करते हुए पाए जाते हैं लेकिन दिखावे के लिए पुलिस व प्रशासन उन पर दंडात्मक कार्रवाई करता है। खेमानी, वीनस, नेताजी आदि परिसर में वाईन शाॅप के बाहर लोगों देखे जा सकते हैं। शराब दुकानों के साथ अब अन्य खान पान की दुकानें भी सुबह 7 से 11 बजे तक खुली हुई पायी जा रही है। लाॅकडाऊन का खुलकर हो रहा उल्लंघन लेकिन पुलिस व प्रशासन अपने फायदे की चिंता में व्यस्त हैं ना कि लोगों की सुरक्षा के लिए।
उल्हासनगर में आज 19 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,834 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 460 हो गई है। आज 61 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,733 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 94.45 बताया गया है। वहीं 641 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 18, होम आयसोलेशन में 450 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 5, उल्हासनगर-2 में 3, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 3 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5666 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2776 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 37,828 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 21 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 21 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,853 हो गई है। 94.25 प्रतिशत के साथ आज तक 18,000 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 458 हैं। मृतकों की कुल संख्या 395 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 84,882 पहुंच गई है। आज 413 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 392 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 17,692 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3983 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 33 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 33 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,133 हो गई है। आज 1 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का 1.19 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 240 हो गई है। यहां पर 94.43 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,013 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 4.37 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 880 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 42,258 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 230 नेगेटिव और 33 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 225 पाॅजिटीव, 18 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 225 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,30,511 तक जा पहुंची है इनमें 4700 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,24,119 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 18 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1692 तक पहुंच गई है। 527 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 11, कल्याण पश्चिम में 25, डोंबिवली पूर्व में 89, डोंबिवली पश्चिम में 87, मांडा टिटवाला में 9, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇