🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 52, एक्टिव मरीज 1179
कोरोना मुक्त 17,576, मृत्यु 439, कुल संख्या 19,194
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 86, एक्टिव मरीज 1216
कोरोना मुक्त 16,571, मृत्यु 388, कुल संख्या 18,175
🔺 बदलापुर में नए मरीज 133, एक्टिव मरीज 1381
कोरोना मुक्त 17,590, मृत्यु 209, कुल संख्या 19,180
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 788, एक्टिव 8090
कोरोना मुक्त 1,14,553, मृत्यु 1455, कुल 1,24,098
हीरो बोधा / करण बोधा
जरूरत पड़ी तो देशभर में लॉकडाउन
नई दिल्ली। हर दिन आ रहे 3.50 लाख से अधिक कोरोना केसों और हजारों मरीजों की मौत के बीच सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या केंद्र सरकार पिछले साल की तरह पूरे देश में लॉकडाउन लगाएगी? नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल से बुधवार को जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकारों को प्रतिबंधों को लेकर दिशा निर्देश दे चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में कुछ और करने की जरूरत पड़ती है तो उसको लेकर हमेशा चर्चा की जाती है। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के बीच अब तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू होने जा रही है। केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। लेकिन यह नहीं पता कि यह कब आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी भीषण और लंबी होगी, इसका अनुमान नहीं लगाया गया था। के विजय राघवन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''वायरस के अधिक मात्रा में सर्कुलेशन हो रहा है और तीसरी लहर भी आएगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब आएगी और किस स्तर की होगी। हमें नई लहरों के लिए तैयारी करनी चाहिए।'' वैज्ञानिक सलाहकार ने यह भी कहा कि वायरस के स्ट्रेन पहले स्ट्रेन की तरह की फैल रहे हैं। इनमें नई तरह के संक्रमण का गुण नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी हैं। देश और दुनिया में नए वेरिएंट्स आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक लहर के खत्म होने के बाद सावधानी में कमी आने से वायरस को फिर से फैलने का मौका मिलता है।केंद्र सरकार ने कहा है कि कुछ राज्यों में कोरोना के केसों में कमी के संकेत जरूर मिले हैं, लेकिन 12 राज्यों में अभी भी 1 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि देश के 10 राज्यों में पॉजिटिवटी रेट 25 फीसदी से ज्यादा है और इनमें अभी और अधिक काम करने की जरूरत है। लव अग्रवाल ने बताया कि एक दिन पहले के मुकाबले 2.4 फीसदी केस बढ़े हैं तो कई राज्यों में अधिक मरीजों की मौत भी हुई है।संयुक्त सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''कई राज्यों में एक दिन पहले के मुकाबले मौतों में वृद्धि देखने को मिली है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में अधिक मौतें हुई हैं।'' स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में कोरोना के प्रतिदिन वाले वाले केसों में तेजी का रुख बना हुआ है। लव अग्रवाल ने कहा, ''कुछ इलाकों को लेकर चिंता है। बेंगलुरु में पिछले एक सप्ताह में करीब 1.49 लाख केस सामने आए हैं। चेन्नई में 38 हजार केस सामने आए हैं।''
उल्हासनगर में आज 52 नए मरीज,
शहर में आज 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 52 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,194 हो गई है। आज 2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 439 हो गई है। आज 112 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 17,576 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.57 बताया गया है। वहीं 1179 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 45, होम आयसोलेशन में 783 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 12, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 30 और उल्हासनगर-5 में 4 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 13 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मिड टाऊन, मीरा एनएक्स, उल्हासनगर-2 खेमानी स्कूल, स्कूल नं. 9, 11 और 14 उल्हासनगर-4, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5544 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2583 लोगों ने लिया है। 18 वर्षीय से अधिक के लोगों ने कुल 33,616 ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। अब तक कुल 41,743 वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है। वैक्सीन सेंटर तो बन गए हैं लेकिन अभी भी वैक्सीन सेंटर के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है। मनपा को टोकन पद्धति अथवा डोज लगाने वालों को सहुलियत प्रदान करनी चाहिए।
अंबरनाथ में आज 86 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 86 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,175 हो गई है। 91.17 प्रतिशत के साथ आज तक 16,571 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 6.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1216 हैं। मृतकों की कुल संख्या 388 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 356 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 78,056 पहुंच गई है। आज 534 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 448 नेगेटिव और 86 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 15,843 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 133 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 133 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,180 हो गई है। मृतकों का 1.08 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 209 हो गई है। यहां पर 91.71 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 17,590 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.20 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1381 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 38,378 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 251 नेगेटिव और 133 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 788 पाॅजिटीव, आज 13 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 788 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,24,098 तक जा पहुची है इनमें 8090 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,14,553 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 13 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1455 तक पहुंच गई है। 1319 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 162, कल्याण पश्चिम में 232, डोंबिवली पूर्व में 166, डोंबिवली पश्चिम में 141, मांडा टिटवाला में 70, पिसवली में 0 तथा मोहना में 17 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇