💥 उल्हासनगर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 473
कोरोना मुक्त 19,149, मृत्यु 465, कुल संख्या 20,090
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 33, एक्टिव मरीज 300
कोरोना मुक्त 18,438, मृत्यु 403, कुल संख्या 19,141
💥 बदलापुर में नए मरीज 41, एक्टिव मरीज 634
कोरोना मुक्त 19,516, मृत्यु 243, कुल संख्या 20,393
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 228, एक्टिव 3105
कोरोना मुक्त 1,26,939, मृत्यु 1829, कुल 1,31,873
हीरो बोधा / करण बोधा
लोगों को बेसब्री से अनलाॅक का इंतजार
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही राज्य में लगाए गए कड़े प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि एक झटके में इन नियमों को ना हटाया जाए बल्कि चरणबद्ध तरीके से इन्हें कम किया जाए ताकि राज्य की जनता को राहत मिल सके और दोबारा कारोबार पटरी पर लौट सके। सूत्रों की माने तो ठाकरे सरकार 1 जून से लॉकडाउन के कुछ प्रतिबंधों को हटाने की शुरुआत कर सकती है। पहले और दूसरे चरण में दुकानों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है। राज्य में बीते कुछ दिनों से दुकानें बंद होने की वजह से व्यापारियों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने सरकार दुकानों को खोलने फैसला ले सकती है। तीसरे चरण में महाराष्ट्र सरकार द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, बार और शराब बिक्री की दुकानों को कारोबार शुरू करने की मंजूरी दी जा सकती है। वहीं चौथे चरण में सरकार लोकल सेवा और धार्मिक स्थलों को खोलने की भी मंजूरी दे सकती है। इसके अलावा जिन जिलों में लॉकडाउन या कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, वहां पर हालात को देखकर फैसला लिया जाएगा।
देश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3 लाख पार
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। रविवार को 2 लाख 22 हज़ार 315 नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा सामने आया है। जबकि 4 हज़ार 454 मरीजों की मौत हुई है।
उल्हासनगर में आज 13 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,090 हो गई है। आज 1 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 465 हो गई है। आज 43 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,149 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.32 बताया गया है। वहीं 473 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 24, होम आयसोलेशन में 337 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 5 और उल्हासनगर-5 में 3 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2841 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 40,111 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 33 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 33 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,141 हो गई है। 96.32 प्रतिशत के साथ आज तक 18,438 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.56 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 300 हैं। मृतकों की कुल संख्या 403 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 88,427 पहुंच गई है। आज 761 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 728 नेगेटिव और 33 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4002 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 41 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 41 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,393 हो गई है। मृतकों का 1.19 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 243 हो गई है। यहां पर 95.69 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,516 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.10 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 634 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 43,913 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 211 नेगेटिव और 41 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 228 पाॅजिटीव, 23 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 228 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,31,873 तक जा पहुंची है इनमें 3105 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,26,939 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 23 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1829 तक पहुंच गई है। 538 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 60, कल्याण पश्चिम में 61, डोंबिवली पूर्व में 49, डोंबिवली पश्चिम में 20, मांडा टिटवाला में 31, पिसवली में 1 तथा मोहना में 6 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇