🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 62, एक्टिव मरीज 1064
कोरोना मुक्त 17,796, मृत्यु 442, कुल संख्या 19,302
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 62, एक्टिव मरीज 1055
कोरोना मुक्त 16,901, मृत्यु 391, कुल संख्या 18,347
🔺 बदलापुर में नए मरीज 101, एक्टिव मरीज 1378
कोरोना मुक्त 17,805, मृत्यु 210, कुल संख्या 19,393
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 714, एक्टिव 7749
कोरोना मुक्त 1,16,166, मृत्यु 1481, कुल 1,25,396
हीरो बोधा / करण बोधा
मनिष केसवानी 13 मई तक हिरासत में
उल्हासनगर। कोरोना जांच के दौरान स्वैब टेस्टिंग व एंटीजेन टेस्ट में नाक और गले में कपास लगी हुई स्टीक से स्वैब लिया जाता है जिससे पाॅजिटीव व नेगेटिव रिपोर्ट आती है उस स्वैब स्टीक का बिना अनुमति के एक ठेकेदार द्वारा झोपड़ियों में बच्चों व महिलाओं से बनाने का गोरखा धंधा किया जा रहा था। जिससे उल्हासनगर के संत ज्ञानेश्वर नगर में एक जागरुक नागरिक द्वारा इसकी पोल खुलने के बाद मनपा प्रशासन ने छापा मारकर हजारों के नकली स्वैब स्टीक किट बरामद किए और इसका कारोबार करने वाले ठेकेदार मनीष केसवानी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया। तबसे आरोपी फरार था ऐसे में शुक्रवार को ठेकेदार मनीष केसवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर उसे 13 मई तक रिमांड में रखा गया है रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ होगी और इस रैकेट में जुड़े उनके साथ अन्य लोग भी गिरफ्तार होंगे ऐसा दावा पुलिस ने किया है।
ज्ञात हो कि दो दिनों पूर्व उल्हासनगर-2 स्थित ज्ञानेश्वर नगर में एक जागरुक नागरिक ने झोपड़ियों व चाल में महिलाओं और बच्चों द्वारा कोरोना जांच में इस्तेमाल होने वाली स्वैब स्टीक को बनाते हुए देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया पत्रकारों को जानकारी लगते ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और मनपा प्रशासन ने घटनास्थल पर छापा मारा और माल बरामद किया। इस छापेमारी पर मनपा की अतिरिक्त आयुक्त करुणा जुईकर ने बताया है कि यह स्वैब स्टीक का इस्तेमाल उल्हासनगर मनपा के अस्पतालों में नहीं किया गया है। बायो स्वैब नाम की इस किट को इस्तेमाल न करने की अपील उन्होंने निजी अस्पताल व मेडिकल दुकानदारों से की है। हमारी जांच भी चल रही है कि यह कहां-कहां सप्लाई की गई है।
यह नकली स्वेब स्टीक बनाने वाली महिला ने कहा है कि फर्निचर बाजार में काम करने वाले उनके पति का काम छूट गया जिस कारण उन्हें घर चलाने के लिए यह कार्य मिला तो उसने किया। अब तक उसे 1 हजार इस तरह के पैकेट बनाए गए हैं। इस तरह के 5 हजार पैकेट बनाने के लिए करीब दर्जन भर घरों को यह काम दिया गया है। महिला ने बताया है कि केसवानी हमें सामान देता है और हम इसे बनाते हैं हमें पता भी नहीं यह किस काम आता है। यह स्वैब स्टीक बिना किसी सुरक्षा के जमीन पर बैठकर बनाकर पैक किया जाता है। सुरेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उसके बाद राष्ट्रीय समाचार चैनलों में भी इस नकली स्वैब स्टीक की खबर ने तहलका मचा दिया था। एफडीए ने कहा है कि बायो स्वैब नाम की कोई भी कंपनी एफडीए में पंजीकृत नहीं है यह फर्जी कंपनी है जो फर्जी काम कर रही है लेकिन यह कहां-कहां सप्लाई करती है यह जांच का विषय है। अब जबकि मनिष गिरफ्तार हो चुका है जल्द ही उसके साथ अन्य आरोपी भी गिरफ्तार होंगे। मनीष के पास पास से कार, लैपटाप आदि सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। ज्ञात हो कि शहर में जीवनरक्षक इंजेक्शन का भी गोरख धंधा फल फूल रहा है इस पर भी रोक लगाने की जरूरत है।
उल्हासनगर में आज 62 नए मरीज,
शहर में आज 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 62 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,302 हो गई है। आज 2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 442 हो गई है। आज 91 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 17,796 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.20 बताया गया है। वहीं 1064 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 46, होम आयसोलेशन में 724 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 12, उल्हासनगर-2 में 4, उल्हासनगर-3 में 13, उल्हासनगर-4 में 24 और उल्हासनगर-5 में 9 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 13 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मिड टाऊन, मीरा एनएक्स, उल्हासनगर-2 खेमानी स्कूल, स्कूल नं. 9, 11 और 14 उल्हासनगर-4, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5607 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2620 लोगों ने लिया है। 18 वर्षीय से अधिक 1199 व 45 से अधिक के लोगों ने कुल 34,630 ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 62 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 62 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,347 हो गई है। 92.11 प्रतिशत के साथ आज तक 16,901 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 5.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1055 हैं। आज दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 391 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 329 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 78,714 पहुंच गई है। आज 340 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 278 नेगेटिव और 62 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 15,843 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 101 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 101 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,393 हो गई है। मृतकों का 1.08 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 210 हो गई है। यहां पर 91.81 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 17,805 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.10 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1378 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 39,004 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 186 नेगेटिव और 101 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 714 पाॅजिटीव, आज 14 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 714 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,25,396 तक जा पहुची है इनमें 7749 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,16,166 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 14 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1481 तक पहुंच गई है। 753 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 147, कल्याण पश्चिम में 178, डोंबिवली पूर्व में 204, डोंबिवली पश्चिम में 124, मांडा टिटवाला में 50, पिसवली में 0 तथा मोहना में 11 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मनपा प्रशासन ने 10 से 14 मई तक सभी तरह के दुकानों को बंद रखने का आदेश निकाला है। केवल मेडिकल सेवा ही शुरू रहेंगी। इन चार दिनों में बाकी की सभी किराणा व सब्जी की दुकानें व ठेले बंद रहेंगे।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇