💥 उल्हासनगर में नए मरीज 38, एक्टिव मरीज 743
कोरोना मुक्त 18,514, मृत्यु 456, कुल संख्या 19,713
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 47, एक्टिव मरीज 635
कोरोना मुक्त 17,738, मृत्यु 395, कुल संख्या 18,768
💥 बदलापुर में नए मरीज 87, एक्टिव मरीज 1019
कोरोना मुक्त 18,744, मृत्यु 238, कुल संख्या 20,001
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 481, एक्टिव मरीज 5447
कोरोना मुक्त 1,22,302, मृत्यु 1631, कुल 1,29,380
हीरो बोधा / करण बोधा
दर्जनों परिवार हुए बेघर, जिम्मेदार कौन?
मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा
उल्हासनगर। उल्हासनगर-1 स्थित प्रेमीबाई धर्मशाला के पास एक चार मंजिला इमारत का शनिवार दोपहर को चौथी से तल मंजिल पर स्लैब गिर जाने से 5 लोगों की मौत हुई है जिसमें दो परिवारों के पांच सदस्यों का समावेश है। मृतकों में पांजवे मंजिल टैरेस फ्लैट में रहने वाले व कल्याण के वेष्णु होटल के मैनेजर हरेश दोतवाल(40), उनकी पत्नी संद्या व बेटी ऐश्वार्या हरेश दोतवाल(23) के नामों का समावेश है इसके अलावा पहली मंजिल में रहने वाला एक 12 वर्षीय बच्चा मोनटी मिलिंद पारशे व एक वृद्धा सावित्री पारशे(60) का समावेश है। 8 लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है। मलबे में से शवों को स्पेशल रेस्क्यू टीम की मदद से शाम 5 से 7 बजे तक निकाला गया मलबे से बाहर निकालने का कार्य रातभर चलता रहा। वहीं दोपहर को इमारत में फंसे हुए दर्जनों लोगों को मनपा के फायर ब्रिगेड व विशेष रेस्क्यू टीम ने इमारत के हर मंजिल की बाॅलकनी से बाहर निकाला है जिसमें बच्चे व महिलाओं का समावेश है। मुंबई से स्पेशल टीडीआरएफ रेस्क्यू टीम को मदद के लिए मंगवाया गया है। घायलों को सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 15 मई की दोपहर करीब 2 बजे उल्हासनगर-1 बस स्टाॅप जाने वाली सड़क पर स्थित प्रेमीबाई धर्मशाला के पास एक चार मंजिला मोहिनी पैलस नामक इमारत का स्लैब चौथे से तल मंजिल पर अचानक इमारत की एंट्री गेट पर गिरा जिससे इमारत में रहने वाले 5 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई और करीब 8 लोग घायल हुए हैं घायलों को उपचार हेतु सेंट्रल अस्पताल में दाखिल किया गया है। इमारत की गेट पर मलबा होने के कारण इमारत में फंसे दर्जनों लोगों को मनपा की फायर ब्रिगेड व रेस्क्यू टीम ने तुरंत पहुंचकर हर मंजिल की बाॅलकनी की ग्रील तोड़कर बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को बचाया। घटनास्थल पर स्थानीय नगरसेवक जमनू पुरस्वानी व अजित सिंह लबाना भी मौजूद थे। इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई कई घायल हुए दर्जनों परिवार एक बार फिर बेघर हो गए हैं इन बेघर हुए लोगों के लिए मनपा के पास स्थायी रूप से किसी भी तरह का निवास न होने के कारण उन्हें थाहिरिया सिंह दरबार में पनाह दी गई है। इस इमारत में 9 फ्लैट और 7 दुकानें भी हैं। फ्लैट ज्यादातर भाडे भी दिए हुए हैं और चार फ्लैट बंद भी बताए गए हैं। एक हादसे में अपनी जान गंवाने वाले हरेश दोतवाल की एक बेटी बच गई है उसे स्थानीय नगरसेवक जमनू पुरस्वानी ने अपने पास रखा है वो कुदरत के करिश्मे से पूरी तरह से ठीक है। सांसद डाॅ. श्रीकांत शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया। खबर मिली है कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा दिया जाएगा।उल्हासनगर में आज 38 नए मरीज, 4 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 38 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,713 हो गई है। आज 4 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 456 हो गई है। आज 72 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,514 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 93.92 बताया गया है। वहीं 743 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 28, होम आयसोलेशन में 519 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 6, उल्हासनगर-2 में 9, उल्हासनगर-3 में 6, उल्हासनगर-4 में 12 और उल्हासनगर-5 में 5 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर-4 में आज सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5662 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2771 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 37,290 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 47 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 47 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,768 हो गई है। 94.51 प्रतिशत के साथ आज तक 17,738 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.38 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 635 हैं। मृतकों की कुल संख्या 395 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 83,656 पहुंच गई है। आज 371 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 324 नेगेटिव और 47 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 17,692 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3983 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 87 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 87 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,001 हो गई है। आज दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों का 1.19 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 238 हो गई है। यहां पर 93.72 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 18,744 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.44 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1019 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 41,472 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 198 नेगेटिव और 87 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 481 पाॅजिटीव, 18 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 481 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,29,380 तक जा पहुंची है इनमें 5447 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,22,302 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 18 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1631 तक पहुंच गई है। 783 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 54, कल्याण पश्चिम में 63, डोंबिवली पूर्व में 155, डोंबिवली पश्चिम में 177, मांडा टिटवाला में 21, पिसवली में 1 तथा मोहना में 10 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇