🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 52, एक्टिव मरीज 860
कोरोना मुक्त 18,262, मृत्यु 451, कुल संख्या 19,573
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 44, एक्टिव मरीज 753
कोरोना मुक्त 17,482, मृत्यु 393, कुल संख्या 18,628
🔺 बदलापुर में नए मरीज 79, एक्टिव मरीज 1011
कोरोना मुक्त 18,527, मृत्यु 228, कुल संख्या 19,766
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 528, एक्टिव 5711
कोरोना मुक्त 1,20,463, मृत्यु 1572, कुल 1,27,746
हीरो बोधा / करण बोधा
कोरोना मामले घटे लेकिन सख्ती नहीं
मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय है। कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और मंत्रियों ने लॉकडाउन को अगले 15 दिनों तक (31 मई) बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर आखिरी फैसला लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे को भी यह प्रस्ताव मंजूर है और औपचारिकता ही बाकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए कैबिनेट मंत्रियों ने एक मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा है कि लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को अगले दो सप्ताह तक बढ़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिबंधों को 16 से 30 मई तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। राज्य में मौजूदा प्रतिबंधों की समय सीमा शनिवार को खत्म हो रही है। टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर अंतिम फैसला लेंगे और इसके मुताबिक आदेश जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम अगले 2-3 दिनों में फैसला ले सकते हैं। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना लॉकडाउन को ऐसे समय पर बढ़ाने जा रही है जब राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना केसों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, मौतों का आकंड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46781 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से 816 लोगों की मौत हुई। राहत की बात रही कि नए मामलों की तुलना में बुधवार को 58805 लोग कोरोना वायरस के ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में फिलहाल 5,46,129 कोरोना के एक्टिव केस हैं। वहीं, कुल 46 हजार से अधिक नए केस के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52,26,710 पहुंच गया है। राज्य में इस महामारी से अभी तक 78,007 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 46,00,196 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
उल्हासनगर में आज 52 नए मरीज,
शहर में आज 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 52 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,573 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 451 हो गई है। आज 101 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,262 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.30 बताया गया है। वहीं 860 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 20, होम आयसोलेशन में 581 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 7, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 12, उल्हासनगर-4 में 24 और उल्हासनगर-5 में 8 नए मरीज मिले हैं। उल्हासनगर-4 में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मृतक प्रतिशत उल्हासनगर का सबसे अधिक बताया गया है। अब तक कुल 5662 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2661 लोगों ने लिया है। 18 वर्षीय से अधिक 2363 व 45 से अधिक के लोगों ने 36,003 और अब तक कुल 47,205 लोगों ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 44 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 44 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,628 हो गई है। 93.84 प्रतिशत के साथ आज तक 17,482 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 4.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 753 हैं। मृतकों की कुल संख्या 393 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 261 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 81,596 पहुंच गई है। आज 687 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 643 नेगेटिव और 44 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 17,692 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 79 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 79 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,766 हो गई है। मृतकों का 1.15 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 228 हो गई है। यहां पर 93.73 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 18,527 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.11 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1011 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 40,502 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 154 नेगेटिव और 79 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 528 पाॅजिटीव, 19 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 528 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,27,746 तक जा पहुची है इनमें 5711 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,20,463 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 19 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1572 तक पहुंच गई है। 724 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 92, कल्याण पश्चिम में 89, डोंबिवली पूर्व में 175, डोंबिवली पश्चिम में 138, मांडा टिटवाला में 24, पिसवली में 2 तथा मोहना में 8 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇