"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र में एंट्री के लिए नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी, उल्हासनगर में नए मरीज 74 एक्टिव 1445, अंबरनाथ में नए मरीज 103 एक्टिव 1749, कल्याण-डोंबिवली में 729 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 74एक्टिव मरीज 1445

कोरोना मुक्त 17,141, मृत्यु 434, कुल संख्या 19,020

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 103, एक्टिव मरीज 1749

कोरोना मुक्त 15,812मृत्यु 387, कुल संख्या 17,948

🔺 बदलापुर में नए मरीज 149एक्टिव मरीज 1447
कोरोना मुक्त 17,155, मृत्यु 202, कुल संख्या 18,804

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 729, एक्टिव 10,962
कोरोना मुक्त 1,09,860, मृत्यु 1422, कुल 1,22,244
हीरो बोधा / करण बोधा
यूपी से आना होगा अब मुश्किल
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दोनों राज्यों को संवेदनशील स्थान की सूची में शामिल किया है। उत्तर प्रदेश और बंगाल से महाराष्ट्र जाने वाले लोगों को अब आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी। मुख्य सचिव सीताराम कुंते द्वारा पारित आदेश में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के आपदा के तौर पर अधिसूचित रहने तक इन दोनों राज्यों को 'संवेदनशील उत्पत्ति का स्थान' माना जाएगा। आदेश में कहा गया कि वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने 18 अप्रैल को केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड को इस सूची में शामिल किया था। बता दें कि कोरोना वायरस के नए केसों और मौतों के मामले में देश में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। वर्तमान में भी वहां पर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 63282 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 802 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4665472 पर पहुंच गई है जिनमें से 69615 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62919 नए मामले आए थे जबकि 828 लोगों की मृत्यु हुई थी। वहीं, राजधानी मुंबई में 3897 नए मामले आए और 90 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही महानगर में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 652368 हो गई है जबकि 13215 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
उल्हासनगर में आज 74 नए मरीज
शहर में आज 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 74 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,020 हो गई है। आज 2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 434 हो गई है। आज 129 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 17,141 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 90.12 बताया गया है। वहीं 1445 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 78, होम आयसोलेशन में 887 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 18, उल्हासनगर-2 में 5, उल्हासनगर-3 में 8, उल्हासनगर-4 में 34 और उल्हासनगर-5 में 9 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5417 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2529 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 31,289 ऐसे कुल 39,235 ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 103 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनएनाथ नपा क्षेत्र में आज 103 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 17,948 हो गई है। 88.09 प्रतिशत के साथ आज तक 15,812 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 9.74 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1749 हैं। आज 2 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 387 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 356 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 76,578 पहुंच गई है। आज 608 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 505 नेगेटिव और 103 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 15,843 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 149 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 149 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 18,804 हो गई है। मृतकों का 1.07 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 202 हो गई है। यहां पर 91.23 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 17,155 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1447 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 37,022 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 222 नेगेटिव और 149 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 729 पाॅजिटीव, आज 8 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 729 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,22,244 तक जा पहुची है इनमें 10,962 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,09,860 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 8 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1422 तक पहुंच गई है। 1752 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 122, कल्याण पश्चिम में 193, डोंबिवली पूर्व में 221, डोंबिवली पश्चिम में 146, मांडा टिटवाला में 35, पिसवली में 0 तथा मोहना में 12 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.