"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में इस वर्ष ईद की नमाज नहीं होगी

ईद सादगी से मनाएं- मुस्लिम जमात
अंबरनाथ। युसूफ शेख
  अंबरनाथ में इस वर्ष इदुल फीत्र की नमाज ईदगाह मैदान अथा मस्जिदों में नहीं होगी। अंबरनाथ मस्जिद ट्रस्ट, मुस्लिम जमात के अध्यक्ष सलीम चौधरी ने पुलिस विभाग को पत्र देकर ईद की नमाज एवं पवित्र रमजान महिने के आखरी जुम्मा के नमाज की अनुमति मांगी थी। पुलिस विभाग ने जमात को एक पत्र देकर कहा है कि कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाऊन शुरू है। चौथे लाॅकडाऊन में राज्य सरकार की ओर से तमाम धार्मिक कार्यक्रमों पाबंदी लगा दी गई है। इसलिए नमाज की अनुमति नहीं दी जा रही है। मुस्लिम जमात ने पुलिस के इस विनंती को मान्य करते हुए सभी मुसलमानों से कहा है कि वह जुम्मा एवं ईद की नमाज के बदल की नमाज अपने ही घरों में पढ़कर देश, राज्य एवं हमारे शहर पर आए कोरोना संकट को समाप्त करने की दुआ अल्लाह से करें। ईद सादगी से मनाएं और गरीबों, बीमारों एवं जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद करें।
  अध्यक्ष सलीम चौधरी ने ये भी अपील की है कि बुधवार को बड़ी रात शब-ए-कदर है। कब्रस्तान, दरगाह अथवा मस्जिदों में ना जाते हुए घर पर ही इबादत करें और जकात फीजरे की रकम मुस्लिम जमात के पास जमा करें। ये रकम गरीबों में बांटी जाएगी। अध्यक्ष ने मुसलमान पुरुष-महिलाओं से अपील किया है कि नए कपड़े, चप्पले जूते की खरेदारी के लिए घर से ना निकलें। वैसे शहर के मुसलमानों ने इस वर्ष ये ठान लिया है कि वह घर पर ही रहेंगे। गरीबों की मदद करें ईद सादगी से मनाएंगे।
Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.