* खूनी जंग करने वाले आरोपी हुए बाधित
* पुलिस स्टेशन में हलचल तेज
अंबरनाथ। युसूफ सेख
अंबरनाथ पुलिस स्टेशन की जेल में कैद चार आरोपियों को कोरोना पॉजिटीव पाए जाने से पुलिस स्टेशन में दोपहर 12.30 बजे तक हलचल देखी गई। सह.पु.आयुक्त विनायक नरले, वपुनि संजय धुमाल एवं कोविड 19 का केस देख रहे डॉ. राठौड़ इन आरोपियों को उपचार हेतु सीविल अस्पताल ठाणे पहुंचाने के लिए भाग दौड़ करते देखे गए। इन चार आरोपियों को कोरोना संक्रमण होने से शहर में इस संक्रमण की संख्या 21 हो गई है। सह.पु.आयुक्त ने दै. उल्हास विकास को जानकारी देते हुए बताया कि ये चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर थे। कुछ दिनों पूर्व शहर के शाीनगर, हाउसिंग बोर्ड में दो गुटों के बीच खूनी जंग हुई थी। दोनों तरफ से खुलकर तलवारी बाजी हुई थी। दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। उसमें से चार आरोपी शाी नगर से पकड़े गए थे। उन चारों को कोरोना ने गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि जेल में आठ आरोपी कैद में थे शेष आरोपियों का भी स्वैब टेस्ट होगा। ऐसा मालूम पड़ा है इस दरम्यान अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में कोरोना पॉजिटीव पाए गए बदलापुर निवासी पुलिस कर्मी ने कोरोना संक्रमण को मात देकर अपनी ड्यूटी पर वापस आ गए हैं। शेष पुलिस कर्मी जो कोरोना से संक्रमित हैं वह भी ठीक हो रहे हैं।
पानी की किल्लत में अंबरनाथ पुलिस स्टेशन
के सामने मुख्य पाईप लाईन फटी
