* शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या हुई 49
* कैम्प 3 ब्राह्मपाड़ा में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
* कैम्प 4 श्रीराम नगर में 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत
* उल्हासनगर-3 चोपड़ा परिसर का ब्राह्मणपाड़ा बना नया हॉटस्पॉट, 8 नए मरीज मिले
* कई दुकानें आज खुली
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना महामारी ने राक्षसी रूप लेना शुरू कर दिया है। इस महामारी से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है जिसमें उल्हासनगर-3 के ब्राह्मणपाड़ा सानप चाल निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति जिसकी मौत करीब 2 दिन पहले हुई थी उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आयी है। वहीं उल्हासनगर-4 पैंसिल फैक्ट्री के पास श्रीराम नगर निवासी बस सेवा में कार्यरित पिता-पुत्र में से कल 73 वर्षीय पिता की मौत हो गई है। जबकि पुत्र का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। 3 मई को फालोअर लाईन परिसर निवासी एक 87 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। इसके अलावा शहर में 9 नए मरीज मिलने हैं जिसमें से 8 मरीज उल्हासनगर-3 ब्राह्मणपाड़ा के सानप चाल से ही मिले हैं। एक की मौत हो गई है एक पुलिस कर्मी का ईलाज डोंबिवली में और दो का ईलाज ठाणे में चल रहा है। उल्हासनगर-4 परिसर में भी एक 8 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटीव मिली है। ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त ने सोशल मीडिया पर दी है। इस तरह उल्हासनगर शहर में कोरोना ग्रस्त रोगियों की संख्या अब 49 हो गई है। खबर मिली है कि कोरोना मरीजों की जानकारी अभी भी प्रशासन छुपा रहा है शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अभी भी क्वारनटाईन किए गए हैं।

वहीं आगामी मानसून को देखते हुए उल्हासनगर शहर में सोमवार सुबह से हार्डवेयर, फैन, इलेक्ट्रानिक्स, प्लंबिंग, लोखंड आदि दुकानों को दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। यह अनुमति 12 मई तक ही है लेकिन अगर सामाजिक दूरी के तहत बिना भीड़ किए यह सफल हुआ तो उसकी अवधि मनपा आयुक्त द्वारा बढ़ाई भी जा सकती है। यूटीए अध्यक्ष सुमीत चक्रवर्ती व कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने व्यापारियों से अपील की है कि सामाजिक दूरी और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें जिससे शहर के रुके हुए काम भी हो और व्यापार भी धीरे-धीरे खुले।