कोरोना का फैलाव ना हो उस पर खास ख्याल
अंबरनाथ। युसूफ शेख

अंबरनाथ पश्चिम वुलन चाल श्रद्धा अस्पताल में कोविड 19 कोरोना संक्रमण के बारे में बहुत ही जल्द अहतीयात से अस्पताल प्रशासन लक्ष दे रहा है। सभी नर्स, डाॅकटर्स, मावशी, सफाई कर्मचारियों को हाथ में गलौज, चेहरे पर मास्क एवं सामाजिक दूरी से कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। हर मरीज एवं उशके साथ आने वाले केवल एक व्यक्ति को अस्पताल में एंट्री दी जा रही है। अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर सेनीटाईजर रखा गया है। हर एक व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल होने से पूर्व सेनीटाईजर करने को कहा जाता है। सरकार एवं स्थानिक प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते हुए अस्पताल में मरीजों का डाॅक्टरों द्वारा चेकअप करके उपचार किया जा रहा है। थर्मल स्क्रेनिंग करके ही लोगों को अस्पताल में दाखिल होने दिया जा रहा है। सभी स्टाॅफ को फूल बाॅडी कवर के साथ चेहरे पर शिल्ड, मास्क आदि लगाकर ही काम करने दिया जा रहा है। ओपी, प्रतिक्षा रुम, वार्ड यहां तक के पार्किंग एरिया में भी सामाजिक दूरी पर खास ख्याल रखा जा रहा है ताकि कोरोना वायरस का फैलाव ना हो। स्टाॅफ का रोटा सिस्टम अनुसार एक हफ्ता काम पर बुलाया जाता है और एक हफ्ता छुट्टी दी जा रही है। ऐसी जानकारी हमें श्रद्धा अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई है।