उल्हासनगर में दूध विक्रेता कोरोना पाॅजिटीव पाया गया


बदलापुर। बदलापुर में भी आज मंगलवार को कोरोना पाॊजिटीव मिली है। यहां पर तेजी से ये संक्रमण फैल रहा है। यहां पर कुल 57 कोरोना बाधित हैं। 20 ठीक हो गए हैं। 36 का उपचार चल रहा है। एक की मौत हुई है। यहां पर सोमवार को दो कोरोना बाधित मिले थे। क्वारनटाईन सेंटर में 61 लोग है।