* सुधाकर देशमुख ने पनवेल मनपा का चार्ज लिया
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में महानगरपालिका के आयुक्त सुधाकर देशमुख की मंगलवार को आनन फानन में बदली के बाद आज बुधवार को नए आयुक्त समीर उन्हाले ने सुबह 11.30 मनपा का चार्ज संभाल लिया है। वहीं सुधाकर देशमुख ने भी उन्हाले को चार्ज देकर पनवेल मनपा में अपना पद्भार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व उन्हाले ठाणे के अतिरिक्त आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे थे। जहां कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या जिले में सबसे अधिक है। ऐसे में उल्हासनगर मनपा का कारोबार संभालना उनके लिए आसान नहीं होगा। ज्ञात हो कि श्री उन्हाले 2007 से 09 तक इससे पूर्व भी आयुक्त के रूप में मनपा में कार्य कर चुके हैं और अपना कार्यकाल अच्छा रखा है। वहीं मुख्यालय के उपायुक्त देहरेकर का भी तबादला नवी मुंबई मनपा में कर दिया गया है। यह कोरोना के मद्देनजर तबादला है या सत्ता को लेकर यह तो समय ही बताएगा लेकिन देशमुख को पत्रकारों से भीड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
बुधवार को शहर में कोरोना के 6 नए मरीज मिलने से शहर में कोरोना ग्रस्त रोगियों की संख्या 144 हो गई है। मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उल्हासनगर- 3 हाॅटस्पाॅट से ओटी सेक्शन सम्राट अशोक नगर से चार मरीज मिले हैं वहीं उल्हासनगर-3 स्टेशन रोड साईं पार्क इमारत परिसर के 56 वर्षीय एक किराणा दुकानदार कोरोना पाॅजिटीव पाया गया। साथ ही उल्हासनगर-2 के बेवस चौक से एक 45 वर्षीय युवक कोरोना बाधित मिला है। शहर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 106 है और ठीक हुए रोगियों की संख्या 33 है जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया गया है कि कोविड अस्पताल में 61 और कामगार अस्पताल में 41 कोरोना ग्रस्त अपना ईलाज करवा रहे हैं। शेष 4 मरीज ठाणे, कल्याण व भिवंडी में अपना उपचार कर रहे हैं।