"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

राज ठाकरे की MNS से हाथ मिलाएगी BJP?, उल्हासनगर में नए मरीज 11 एक्टिव 109, अंबरनाथ में नए मरीज 4 एक्टिव 139, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 57

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 109

कोरोना मुक्त 20,456, मृत्यु 595, कुल संख्या 21,162

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 139

कोरोना मुक्त 19,620, मृत्यु 536, कुल संख्या 20,295

💥 बदलापुर में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 176

कोरोना मुक्त 21,365, मृत्यु 360, कुल संख्या 21,901

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 57, एक्टिव 754

कोरोना मुक्त 1,36,341, मृत्यु 2238, कुल 1,39,738

हीरो बोधा / करण बोधा
फडणवीस के इंजन वाले जवाब से बढ़ा सस्पेंस
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना से हाथ मिला लेगी। इससे जुड़े सवालों को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मीडिया को सीधा जवाब नहीं दिया। चंद्रकांत पाटिल गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के लिए दिल्ली में है। देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी के एमएनएस के साथ जाने के मुद्दे पर पत्रकारों से कहा कि भगवा पार्टी सिर्फ एक इंजन के साथ साल 2024 के आम चुनाव में उतरेगी। यहां आपको बता दें कि रेलवे इंजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की चुनाह चिह्न भी है। पुणे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'एमएनएस के साथ चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर चंद्रकांत पाटिल पहले ही अपनी स्थिति साफ कर चुके हैं। साल 2024 के चुनाव में बीजेपी सिर्फ एक इंजन के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।' हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने यह साफ नहीं किया कि उनकी पार्टी राज ठाकरे के साथ जाएगी या फिर अकेले ही आम चुनावों में उतरेगी। महाराष्ट्र बीजेपी को लेकर इस बात के भी कयास लगा जा रहे थे कि बीजेपी जल्द ही चंद्रकांत पाटिल की जगह किसी अन्य नेता को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है। इसेस जुड़े एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि 'चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में पार्टी राज्य में बेहतर काम कर रही है। राज्य के सभी नेता उनके साथ हैं। प्रदेश अध्यक्ष के चेहरे को बदले जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।' इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के मुंबई स्थित घर पर चंद्रकांत पाटिल की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद पाटिल ने कहा था कि 'इस मीटिंग में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। राज ठाकरे ने मुझसे कहा है कि मुंबई में रहने वाले गैर मराठियों से उन्हें कोई परहेज नहीं है। अभी भी हमारे बीच कुछ राजनीतिक विभिन्नताएं हैं और दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।' शनिवार को पाटिल ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि 'मैं यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर राज ठाकरे से हुई बातचीत के बारे में बताने के लिए आया हूं। कोई भी निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेता ही लेंगे।' चंद्रकांत पाटिल से पहले देवेंद्र फडणवीस और मुंबई बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग से मुलाकात की थी। हालांकि इन बैठकों के बारे में पूछे जाने पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि यह सामान्य बात है कि पार्टी नेता दिल्ली आकर अलग-अलग वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करें। पाटिल के साथ राम शिंदे, जयकुमार रावल, श्रीकांत भारतीय और संजय कुट्टे भी मौजूद थे। 
उल्हासनगर में 11 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,162 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 595 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,456 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.66 बताया गया है। वहीं 109 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 68 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 5 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3303 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 22,947 तथा 45 वर्ष से अधिक 74,250 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,295 हो गई है। 96.67 प्रतिशत के साथ आज तक 19,620 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.68 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 169 हैं। मृतकों की कुल संख्या 536 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,09,157 पहुंच गई है। आज 186 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 182 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 26,520 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 11,832 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 17 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 17 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,901 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 360 हो गई है। यहां पर 97.55 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,365 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.80 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 176 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 66,546 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 211 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 57 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 57 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,738 तक जा पहुंची है इनमें 754 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,341 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2238 तक पहुंच गई है। 68 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 5, कल्याण पश्चिम में 20, डोंबिवली पूर्व में 22, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.